How To Create HTML Call Link, Create Call Link in WordPress,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे How To Create HTML Call Link और Create Call Link in WordPress की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की Call Link को WordPress में कैसे जोड़ सकते हैं, Click Link के फायदे, Click Link का Code इत्यादि की पुरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article How To Create Call Link in Hindi के बारे में पढ़ने से…

HTML में Call Link बनाने के लिए आपको Anchor Tag का इस्तेमाल करना होता है. आप इस Button की मदद से Direct किसी भी User को Call करने के लिए Redirect कर सकते हैं. इसे बनाना कोई कठिन काम नहीं. आप इसे मात्र 2 Minute में किसी भी WordPress Website के लिए बना सकते हैं.

Click-To-Call Link Create करने के लिए आपको Anchor Tag में Tel: Attribute का Use करना होता है. इसके अलावा आप Anchor Tag के बीच में कुछ भी Simple Text या Image Add कर सकते है. आप CSS की Help से इस के Button Style को आपकी इस्छा अनुसार किसी भी तरह Customize कर सकते हैं.

Example 1:

<a href=”tel:1234567890”> <img src=”yourimage.jpg”> </a>

Example 2:

<a href=”tel:9706012043”> Call Us Now </a>

Result: Call Us Now

Bonus Tips: Phone Number Link Button की तरह आप SMS Button की Link भी Create कर सकते हैं. उसके लिए आपको Tel: Attribute की जगह SMS: Attribute का Use करना होता है.

Example 1:

<a href=”sms:1234567890”> Message Me </a>

Result: Message Me

WordPress में Call Link बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस Page को Open करना होता है जिसमें आप Call Link Add करना चाहते हैं. इसके बाद उस Webpage के Edit Mode में जाए. अब जहाँ पर आपको यह Link Add करना है वहां पर Click करे.

अब Ctrl+ALT+Shift+M Keys Press करके Code Editor Mode में जाए. इसके बाद ऊपर बताए गए Code को यहाँ पर Paste करदें. इसके बाद आपके Page को Update कर दें. अब आपको Call Link देखने को मिल जाता है.

आशा करते हैं आपको How To Create HTML Call Link और Create Call Link in WordPress पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *