Blog और Website में अंतर क्या है, Blog और Website का मतलब,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Blog Aur Website Me Antar और Blog Website Ka Matlab की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Blog Aur Website से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Blog Matlab Kya Hota Hai, Website Blog Best Kya Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Blog Aur Website के बारे में पढ़ने से…

Blog Aur Website Me Antar

BlogWebsite
Blogs में लिखे गए Content Dynamically Update होते हैं.Websites के Pages Static होते हैं. इनमें लम्बे समय तक कोई Changes नहीं होता है.
Blogs कई बार Informal तरीके से लिखे जा सकते हैं.Websites हमेशा Formal और Professional तरीके से लिखे जाते हैं.
Blogs के Content को समय समय पर Update करना जरुरी है.Websites के Content को Update करना जरुरी नहीं है.
एक Blog अपने आप में एक Website की तरह काम करता है.एक Website किसी भी Blog का एक Part हो सकता है.
ब्लोग्स को WordPress, Magneto इत्यादि पर बनाया जाता है.Website को HTML, CSS, PHP, JavaScript, Python इत्यादि से बनाया जाता है.
एक Blog में कई सारे SEO Techniques को ध्यान में रखना जरुरी है.Website के लिए कुछ ही SEO Techniques काफी होते हैं.
Blogs का Nature अक्सर Educational होता है.Websites हमेशा Professional होते हैं.
Blog का Basic Unit Post है.Website का Basic यूनिट Content है.
Blogs में आपको RSS के माध्यम से Subscription की सुविधा मिल जाती हैं.Websites में किसी तरह का कोई Subscription नहीं होता है.

अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो जैसे All Apples Are Fruits But Not All Fruits Are Apples. ठीक ऐसे ही All Blogs Are Websites but Not All Websites are Blogs. किसी Website/ Blog पर मोजूद Content, उसके Readers के लिए कैसे Present किया जाता है, उसे देखकर पता चल जाता है.

Blogs/ Websites में Coding का कोई अंतर नहीं होता है. जिस Language का उपयोग Blog बनाने के लिए किया जाता है, उससे हम Website भी बना सकते हैं. इसके बावजूद इनमें बहुत अंतर है. एक का काम जानकरी देना होता है और एक का काम Product और Service देना तो इनमे इस बात का अंतर है.

Blog Matlab Kya Hota Hai

Blog पर नियमित तौर पर (regularly) नए-नए Informative Content Update होता रहता है. इसपर मोजूद Content Informal या Conversational Style (बोल चाल की भाषा) में हो सकता है. यहाँ Bloggers उन विषयों के बारे में लिखते हैं जिन्हें वो पसंद करते है या जिनकी वह जानकारी रखते हैं.

Blog के लिए Bloggers Self-Hosted Domain जैसे कि: example.com, example.org या Hosted Domain जैसे कि: example.wordpress.com, example.blogspot.com में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको ज्यादातर Individuals या किसी Small Group के जरिए Run किया जाता है.

यहाँ हर Post का अपना खुद का Static/ Dynamic Page होता है. Blog को Posts की Category या Subcategory के हिसाब से Design किया जाता है. Blog के Visitors समय-समय पर Blog पर जाते रहते हैं और नए Posts पढ़ते रहते हैं. यहाँ Comment Section भी होता है, जहाँ Visitors अपने Review दे सकते हैं या Question पूछ सकते हैं.

Blog के Home Page पर Latest Posts को Reverse-Chronological (Latest to Oldest) Order में लगाया जाता है. इसे बनाने के लिए Blogspot/ WordPress एक अच्छे Platform है.

Blog Examples: gyanians.com, wikipedia.org etc.

Website Ka Kya Matlab Hai

Website पर उपलब्ध Information को बार-बार बदला नही जाता है यह आम तौर पर Formal Style में होता है. Website पर Organization या Company के बारे में अक्सर लिखा जाता है. इसके लिए ज्यादातर Self-Hosted Domain Name Use किया जाता है. किसी भी Website पर Visitor तभी जाता है जब उसे Organization या Company के बारे में कुछ पता करना होता है.

Website के Contact Page पर एक Form दिया जाता है जिसके जरिए लोग Organization से Contact कर सकते हैं. Website के Home Page पर Organization के बारे में ही लिखा होता है. इसे बनाने के लिए Adobe Dreamweaver अच्छी Application है.

Website Example: Google.com, Youtube.com etc.

आशा करते हैं आपको Blog Aur Website Me Antar और Blog Website Ka Matlab पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (16)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *