ATM से Mobile Number कैसे Change करें, SBI ATM में नo. बदलें,2024

| | 8 Minutes Read

आजकल सभी Bank Accounts में Customers का Mobile Number Linked होना जरुर है. Mobile Number और Aadhaar Number, Customer KYC के लिए अनिवार्य हो गया है. अगर आप भी आपके Bank Accoount में आपका Mobile Number Link कराने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare और SBI ATM Se Mobile Number Change Kaise Kare की पूरी जानकारी.

ज़्यादातर Banks में Registered Mobile Number को Change करने का लगभग Same Method ही होता है, लेकिन जैसा की आप जानते हैं SBI Bank India का सबसे बड़ा Bank है और इसे सबसे ज्यादा Customers इस्तेमाल करते हैं.

तो चलिए जानते हैं की आप SBI Bank के ATM से Mobile Number कैसे Change कर सकते हैं….

ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare

Step 1: सबसे पहले अपने नज़दीकी SBI ATM पर जाएँ. फिर उस ATM में अपना ATM Card Insert करें.

Step 2: ATM Card Insert करने पर आपको 2 Digit का एक Random PIN Enter करना होता है.

Step 3: इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options देखने को मिल जाते हैं.

Step 4: इसके बाद आपको Registration Option पर Click/ Touch करना होता है.

change registered mobile number using ATM step 1

Step 5: इसके बाद आपको अपका ATM PIN Enter करना होगा.

change registered mobile number using ATM step 2

Step 6: अब आपको Mobile Number Registration Option आ जाता है.

Step 7: इसे Select कर आप आपका Mobile Number Change कर सकते हैं.

change registered mobile number using ATM step 3

ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare

Step 1: ATM से Mobile Number Change करने के लिए सबसे पहले ऊपर बताए Steps को Follow करें.

Step 2: इसके बाद आपके सामने 2 Options नज़र आने लग जाते हैं.

Step 3: अब आपको Change Mobile Number वाले Option पर Tap करना होता है.

change registered mobile number using ATM step 4

Step 4: इसके बाद सबसे पहले आपको अपना Old Mobile Number Enter करना होता है.

Step 5: इसके बाद Correct Option पर Tap करना होता है.

change registered mobile number using ATM step 5

Step 6: अब आपको अपना New Mobile Number Enter करना होता है.

Step 7: इसके बाद Correct Option पर Tap करना होता है.

Step 8: इस Process को आपको फिर से दोहराना है.

change registered mobile number using ATM step 6

Step 9: अब आपके सामने एक Message Show होगा Your Transaction Is Being Processed, Please Wait”.

Step 10: इसके बाद आपके सामने एक New Message Screen Show होने लग जाता है.

Step 11: इस Message के अनुसार आपको आपके पुराने Registered Mobile Number को Change करने का Last Step Follow करना होता है.

change registered mobile number using ATM step 7

Step 12: इसके बाद आपको आपके New अथवा Old दोनो Mobile Number पर एक OTP एवं Reference Number आता है.

Step 13: आपको दोनों ही Mobile Numbers से इस OTP और Reference Number को 567676 पर Send करना होता है.

sbi-change-mobile-number-message

Step 14: ऊपर बताए गए Process को Follow करने के बाद आपके New Mobile नंबर पर एक Message की मदद से आपको सूचित कर दिया जाता है की आपके SBI Bank Account का Mobile Number Update हो गया है.

Step 15: आगे के Future Updates के लिए अब यह Number इस्तेमाल किया जाएगा.

ATM Machine Se Mobile Number Kaise Change Kare

ATM Machine से मोबाइल Number Change करना आसान है आपको बस ATM मशीन में अपना Card लगाना है और पोस्ट में दी गई Steps को Follow करना है और आप अपना मोबाइल Number Change कर पाएंगे.

आशा करते हैं आपको ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare और SBI ATM Se Mobile Number Change Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (36)

Leave a Reply to kunal jadhav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *