How To Change Color Of Address Bar, Mobile Browser हिंदी में,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम सीखेंगे कि कैसे आप Single Line के Code से अपनी Website और Mobile Browser के Bar का Color Change कर सकते हैं की पूरी जानकारी. Internet पर Articles पढ़ते हुए आपने कई बार Notice किया होगा कि Mobile में कुछ Websites का Address Bar उसके Brand Color से Match होता है, जो कि देखने में बहुत Attractive लगता है.

सभी बड़ी Websites जैसे कि: Facebook, WP-Beginner, W3Schools इत्यादि के Brand Color उसको Mobile Browser के Address Bar Color से Match करते हैं. अगर आप भी अपनी Website के Brand Color को Mobile Address Bar से Match कराना चाहते हैं, तो आपकी Website पर Visitors ज़्याद बढ़ते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Article How To Change Color of Address Bar के बारे में पढ़ने से…

How To Change Color of Address Bar

सबसे पहले अपने WordPress में Login करें. उसके बाद Appearance >> Editor में जाकर Header.php को Open करें. अब नीचे दिए Code को Copy करके, आपके Head Tag में Paste कर दें. फिर Header.php File को Update कर दें.

How to Match WordPress Website Brand Color with Address Bar Color in Hindi
<div class="line number1 index0 alt2">
<pre class="lang:default decode:true ">&lt;!-- Android Phone --&gt;
&lt;meta name="theme-color" content="#333333"&gt;
&nbsp;&nbsp;
&lt;!-- Windows Phone --&gt;
&lt;meta name="msapplication-navbutton-color" content="#333333"&gt;
&nbsp;&nbsp;
&lt;!-- iphone --&gt;
&lt;meta name="apple-mobile-web-app-status-bar-style" content="#333333"&gt;
&lt;meta name="apple-mobile-web-app-capable" content="yes"&gt;</pre>
<p>&nbsp;</p>
</div>

Note: हमारे Code में #333333 Color Code, हमारे Brand Color के Hex Code है. आप अपने Brand Color का Hex Code Check करने के लिए, HTML Color Picker का Use कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको How To Change Color of Address Bar पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (9)

Leave a Reply to Mukesh Gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *