Facebook Page पर All Friends को Invite कैसे करें, Extension,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी आपके Facebook Page पर कई सारे लोगों को एक साथ Invite करने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Facebook Page पर All Friends को Invite कैसे करें की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Facebook Page से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Facebook Page क्या होता है, Facebook ID क्या है, Facebook Page और ID में अंतर इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare के बारे में पढ़ने से….

Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare

1: सबसे पहले आप Google Chrome Browser पर Invite All Friends Extension को Add करें.

2) यह Extension Add करते ही आपको आपके Chrome के Right Top Corner में Tick का Option देखने को मिल जाता है.

Facebook Like Page Par Sabhi Friends Ko Ek Saath Kaise Invite Kare

3: इसके बाद अपने Facebook Account में Login करके, उस Page पर जाएँ जहाँ आप अपने Friends को Invite करना चाहते हैं.

1 Click Me Facebook Page Invitation Sabhi Friends Ko Kaise Send Kare

4: अब उस Page पर उपलब्ध Invite Friends to Like This Page Button पर Click करें.

5: इसपर Click करने के बाद Invite Friends का Window Open हो जाता है. अब आपको Invite All Friends के Extensions के Right Click करना है.

Facebook Page par sabhi friends ko Ek click me Invite kaise kare

6: Invite All Friends के Extension पर Right Click करने के बाद थोड़ी देर Wait करें. यह Extensions आपके सभी Friends को एक साथ Invite कर देता है.

Facebook Page Par All Friends Ko Ek Click Me Kaise Invite Kare

7: जैसे ही आपके सभी Friends Invite हो जाते हैं, आपके पास Done का Pop-Up आ जाता है.

Facebook Page ko Kaise Promote kare Aur Like badhaye

अगर आप अपने Business या Organization की Online Marketing करना चाहते हो तो Social Media Websites सबसे अच्छा तरीका है जैसे Facebook, Google Plus, Linked In, Twitter इत्यादि और इनमे सबसे Better है Facebook.

Facebook आपको अपने Business या Organisation को Promote करने के लिए Facebook Page Service Provide करता है जहाँ आप अपनी Business Related Service और Products को अपने Facebook Page Friends के साथ Share कर सकते हो और इसी वजय से Facebook Page को Online Marketing के लिए अच्छा Platform माना जाता है.

आशा करते हैं आपको Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *