Facebook Page कैसे बनाएं, फेसबुक Profile Picture Lock कैसे करें,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी आपका Facebook Page बनाने से जुडी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आपक भी आपके Profile Picture पर Lock लगाना चाहते है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Facebook Page कैसे बनाएं की पूरी जानकारी….

इसके साथ ही हम आपको Facebook से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Facebook App Download कैसे करें, Facebook पर फ्रेम कैसे लगाए, Facebook पर फोटो कैसे लगाएं, Facebook खाता कैसे ढूँढे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे….

तो चलिए शुरू करते हैं Article Facebook Page Kaise Banaye और Facebook Profile Picture Lock Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पेज बनाने के लिए आप नीचे दिए Steps को Follow कर सकते हैं:

इसके लिए सबसे पहले फेसबुक की Website पर जाएं और आपके Details डालकर लॉगिन करें. Login करने के बाद, फेसबुक के Main Page पर जाएं, यहाँ आपको Right हाथ में ऊपर की तरफ More का Option देखने को मिलेगा.

इसपर Click करते ही एक Dropdown Menu खुल जाता है. यहाँ पर उपलब्ध Create Page पर Click करें. इसके बाद आपको पेज का नाम, Bio, वेबसाइट, व्यापार के लिए श्रेणी, आदि के बारे में जानकारी देनी होगी.

सभी जरूरी जानकारी देने के बाद, Create Page पर क्लिक करें.

Page की Settings एवं Updates:

अपने फेसबुक पेज को Business, Marketing, Promotion इत्यादि के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण Steps को Follow करना होगा. जैसे की:

Page Name: एक आकर्षक पेज नाम चुनें जो आपके Business या Website को अच्छी तरह से दर्शाता है.

Description: विवरण में आप अपने Business की जानकारी विस्तार में दे सकते हैं.

Profile Picture: एक Profile Picture का उपयोग करें जो आपके Business या Website से मेल खाता हो एवं आपके Brand की एक Unique पहचान दिखाता हो. यह Picture आपके ब्रांड की पहचान में मदद करता है.

Cover Photo: एक आकर्षक कवर फ़ोटो को Select करें जो आपके Business या वेबसाइट की विशेषताओं को प्रदर्शित करता हो, यह आपके पेज को Attractive बनाता है.

Contact Us: अपने व्यापार की संपर्क जानकारी को Updateed रखें. जैसे कि: फ़ोन नंबर, Email ID, Address इत्यादि. इससे लोगों को आपसे संपर्क करने में आसानी होगी और आपके व्यापार को विश्वसनीयता मिलती है.

Website Link: अपने वेबसाइट का लिंक प्रदान करें ताकि उपयोगकर्ता यहाँ से आपकी वेबसाइट पर जा सके. यह आपके व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.

Facebook Download Karna Hai

फेसबुक Download करने के लिए आपके स्मार्टफोन के PlayStore पर जाएं, यहाँ उपलब्ध Search Box में Facebook लिखें और Search बटन दबाएं. इसके बाद Facebook App Select करें और Install बटन पर Tap करें.

इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप आपके Smartphone में यह Application इस्तेमाल कर सकते हैं.

Facebook Par Photo Kaise Dale

सबसे पहले आप Photoshop या किसी भी Designing Software से एक Profile Picture Create कर लें. इसके बाद फेसबुक पर लॉगिन करें, Login करने के बाद, अपने न्यूज़ फ़ीड में जाएं और Photo/ Video Upload विकल्प का चयन करें.

इसके बाद Upload करने के लिए, अपने कंप्यूटर/ Smartphone से Photo का चयन करें. इसके बाद, आप उससे संबंधित Bio जैसे कि: कैप्शन, टैग आदि के बारे में लिख सकते हैं. सभी Details जोड़ने के बाद, Post बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी फ़ोटो फेसबुक पर Upload हो जाती है. अब आप आपकी फ़ोटो को आपके दोस्तों के साथ Share करके उनसे Likes, Comments, Promotion इत्यादि इकठ्ठा कर सकते हैं.

Facebook Profile Picture Lock Kaise Kare

Facebook ऐप खोलें: सबसे पहले अपने मोबाइल/ कंप्यूटर में Facebook ऐप खोलें.

प्रोफ़ाइल Picture पर क्लिक करें: अपने Facebook प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं और अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर क्लिक करें.

Privacy Settings: इसके बाद ऊपर के 3 Dot Menu >> Privacy Settings >> Add Profile Lock पर Click करें.

इसके बाद Save Button पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी Facebook प्रोफ़ाइल केवल आपके मित्रों द्वारा देखी जा सकेगी. इससे आपके Profile की सुरक्षा और बढ़ जाती है. अब कोई भी Stranger आपके Pictures चुरा नहीं सकता है.

Facebook Se Photo Kaise Hataye

Facebook खोलें: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फ़ेसबुक ऐप खोलें और लॉग इन करें.

अपने प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं: अपने प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं और उस Picture को ढूंढे जिसे Delete करना चाहते हैं.

फ़ोटो को Select करें: उस फोटो पर Click करें, फिर Top Right Side में उपलब्ध 3 Dot Menu पर जाएँ.

यहाँ पर आपको Photo Delete का Option देखने को मिल जाता है. आप इसपर Click करके आपके Social Media से यह Picture हटा सकते हैं. ध्यान दें कि फ़ोटो को हटाने के बाद यह स्थायी रूप से Delete हो जाती है. इसे वापस से प्राप्त करना संभव नहीं होता है.

आशा करते है आपको Facebook Page Kaise Banaye और Facebook Profile Picture Lock Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (22)

Leave a Reply to Neeraj Parmar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *