WordPress Widget ID कैसे Find करे Without Plugin | WordPress Tutorial in Hindi,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम सीखेंगे की आप Widget Kya Hota Hai और WordPress Widget ID Kaise Find Kare इसका WordPress Tutorial in Hindi अब जानते है. WordPress में Widget ID find करने का ये काम हम 2 methods से और without plugin करना सीखेंगे.

मैंने अपनी पिछली एक post में आपको WordPress में Post ID, Category ID, Tag ID, Page ID, Comment ID और User ID find करना बताया था लेकिन उस post में WordPress में Widget ID कैसे find करते है बाकी रह गया था इसलिए ये post उस post को पूरा कर देगी.

जब भी आप WordPress theme में कोई widget add करते हो तो उसी वक्त उस widget को एक unique ID (identity) दी जाती है यानी जैसे ही आप कोई भी widget add करते हो तो उसके title और content के साथ-साथ एक unique ID भी database में store हो जाती है.

WordPress पर blogging करते वक्त कभी न कभी ऐसी situation आ ही जाती है की आपको widget ID की जरुरत पड़ ही जाती है जैसे की आप किसी specific widget पर कोई CSS style apply कर रहें हो या बहुत सी widget customization से related plugins में भी आपको widget ID देनी पड़ती है.

बैसे तो आप simple inspect view से किसी भी element की ID find कर सकते हो लेकिन अगर theme designer ने या आपने HTML को minify कर रखा हो Widget ID find करना बहुत ही परेशानी का काम हो जाता है इसलिए मैं आपको बहुत ही आसानी से WordPress widget ID find करना बताऊंगा.

Widget Kya Hota Hai

Widget छोटे छोटे features होते है जिन्हें हम अपनी जरुरत के अनुसार Add या Remove कर सकते है. इसके साथ ही इनकी मदद से हम कई सरे new option अपनी website में add कर सकते है.

WordPress में widget बहुत कम उपयोग किये जाते थे लेकिन wordpress के latest update के बाद से widget का सबसे ज्यादा उपयोग होने लगा है.

WordPress Widget ID Kaise Find Kare

WordPress dashboard में आप 2 तरीको से Widget ID find कर सकते हो first method उन users के लिए है जिन्हें बहुत ही कम Widget ID find करने के जरूरत पड़ती है और और second method उन users के लिए जिन्हें बार-बार Widget ID find करने की जरूरत पड़ती रहती है.

WordPress Tutorial in Hindi

सबसे पहले WordPress dashboard में Appearnace >> Widgets में जाकर Screen Option पर click करके Enable accessibility mode पर click करके जिस Widget की ID find करना चाहते हो उसके Edit link पर click कर दीजिये.

enable widget accessibility mode

अब browser के address bar में आपको URL में “editwidget=yourwidgetid” show होगी यानी “yourwidgetid” ही आपके उस widget की ID होगी.

widget id

Widget ID Kaise Find Kare Without Plugin

इस method में आपको बस नीचें दिए गये code को copy करके अपनी theme की functions.php में सबसे नीचें paste करके save changes button पर click करना है और फिर आपको सभी widgets के नीचें उसकी ID show होने लगेगी.

add_action('in_widget_form', 'gyanians_widget_id');
function gyanians_widget_id($widget_instance)
{
    if ($widget_instance->number=="__i__"){
		echo "<p><strong>Widget ID is</strong>: Pls save the widget first!</p>"   ;
	} else {  
		echo "<p><strong>Widget ID is: </strong>" .$widget_instance->id. "</p>";
    }
}

आशा करते है की आपको ये Widget Kya Hota Hai और WordPress Widget ID Kaise Find Kare का WordPress Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (20)

Leave a Reply to Neeraj Parmar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *