Google Forms क्या होता है, Google Form कैसे बनाएं, Create Link,2024

| | 11 Minutes Read

अगर आप भी आपके किसी काम के लिए Google Form का इस्तेमाल करना चाहते हैं पर आपको नहीं पता यह Form कैसे बनाए तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Google Form कैसे बनाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Google forms से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Form कैसे भरे, Link कैसे बनाए, किस Option से क्या होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

आज के समय में Google Form सबसे ज्यादा उपयोग होने एक मात्र Form है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से कई सारे लोगों से Entry ले सकते हैं, लोगों के Data को Manage कर सकते हैं, Collect किये गए Data को Sheet में Convert कर सकते हैं, इस Data कभी भी कहीं से भी Access कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Forms Kya Hota Hai और Google Form Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से..

Google Forms Kya Hota Hai

Google Form एक Online Form है, जिसका इस्तेमाल कर हम आसानी से अपनी Information दूसरों से Share कर सकते हैं. आसान भाषा में समझों तो, जिस प्रकार से किसी जानकारी को भरने के लिए बैंकों/ कंपनियों में Paper Form इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह Online जानकारी को भरने के लिए Google Form आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब हर Schools, Colleges, Banks, Govt. Departments इत्यादि ने अपनी Websites पर Online Form Fill करने का Option जारी कर दिया है. यह Form Fill करने पर आपकी Information, उस Website के Database में Store हो जाती है. इसके बाद उस Website का Owner बड़ी आसानी से आपसे Contact कर सकता है.

ऐसा कोई Person जिसके पास कोई Website नही है, ना ही उसके पास किसी भी तरह की Programming का Knowledge है पर वो अपनी Company, Event इत्यादि के बारे में Feedback लेना चाहता है या किसी Event के लिए Online Registration करना चाहता है, तो वो बड़ी आसानी से इस Form का इस्तेमाल कर Data Collect कर सकता है.

Google Form Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Gmail ID से Google Drive में Login कर लें. उसके बाद आप New>> Google Forms पर Click करें.

Google Forms Kya Hai

Step 2: अब आपके सामने एक Sample Google Forms नजर आ जाता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके सभी Elements को समझना होगा, उसके बाद ही आप Google Forms Create कर सकते हैं.

हमने सभी Elements को निचे पूरे विस्तार में समझाया है.

Un-Titled Google Form

BOX 1: सबसे पहले आपको अपने Google Forms को एक Name देना होता है. आपको यह नाम जिस भी बारे में यह Form है उस हिसाब से समझने लायक रखना होता है.

जैसे की: Contact Form, New Post Suggestion, Friends Dairy, Online Test, Online Survey इत्यादि.

उसके नीचे आपको Form का Description लिखना होता है, इसे हम कुछ संछिप्त जानकारी के नाम से जानते हैं. वैसे यह जानकारी लिखना जरुरी नही, आप चाहे तो इसे Blank भी छोड़ सकते हैं.

BOX 2: Sample के तौर पर, अगर आपको Google Forms में Multiple Choice मिलता है, तो उसका जवाब देना आपके लिए बेहद आसान हो जाता है.

Google Forms में भी Multiple Type Question की सुविधा उपलब्ध है. आप इसका Use करके किसी भी तरह का Form Create कर सकते है. अगर आप Default Form Element (Multiple Choice) को बदलकर कोई और Element Use करना चाहते हैं, तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं.

यहाँ पर आपको नीचें Image में सभी Elements नजर आ रहे होंगे, इनमे से किसी पर भी आप Click करके आप इसे Use कर सकते हैं.

Form Elements
Google Forms Kaise Use Karte Hai

BOX 2:

  • (B) पर Click करके आप अपना Question (Label) लिख सकते हैं.
  • (C) पर Click करके आप इसमें Image Add कर सकते हैं.
  • (D) पर Click करके आप इस Form Element का Duplicate, Create कर सकते हैं.
  • (E) पर Click करके आप इस Form Element को Delete कर सकते हैं.
  • (F) अगर आपने Required Option को Enable कर दिया, तो User को इसका Answer (Response) देना जरुरी हो जाता है. बिना इस सवाल का जवाब दिए वो इस Form को Submit या Next Section पर नही ले जा सकता.
  • (G) इसपर Click करके आपको Form Elements के Extra Features मिल जाते हैं, जैसे की Validation, Suffling, Go to Setion Based on Answer इत्यादि.

BOX 3: इसके बाद आपको Google Forms के Right Side में भी कुछ Options देखने को मिल जाते है.

  • इसमे (A) से आप अपने Google Forms में और Elements Add कर सकते हैं.
  • (B, C, D) इसकी मदद से आप कोई भी Text, Image, Video Add कर सकते हैं.
  • (E) इससे आप अपने Form को Section में Divide कर सकते हैं, यानी User को Next Section पर जाने के लिए Next Button मिल जाता है.

BOX 4: यहाँ से आप अपने Google Forms के Header का Color Change कर सकते हैं, Google Forms का Preview देख सकते है और Settings Change कर सकते हैं.

BOX 5: Send Button पर Click करते ही आपके सामने एक Form नजर आएगा, जिसकी Image आप अभी नीचें देख रहें हैं.

  • (A) पर Click करके आप इस Form का Link अपने Emails कर सकते हैं.
  • (B) पर Click करने से आपको इस Form का Link मिलेगा जो आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं.
  • (C) पर Click करने से आपको Code मिलेगा यानी इससे आप इस Google Forms को अपने Blog या Website में Add कर सकते हैं.
  • (D) इस पर Click करके आप इस Form के Link को Social Media पर शेयर कर सकते हैं.
How to create google forms

जब आप Google Forms किसी को Send करते हैं और वो उस Form को Fill करके Submit कर देता है, तो उसकी सभी Filled Information, Responses Tab में नजर आने लग जाती है.

यहाँ आप (A) पर Click करके सभी Responses की एक साथ Summary देख सकते हैं.

google forms
  • (B) पर Click पर Click करके सभी Responses को Individual Check कर सकते हैं.
  • (C) पर Click करके सभी Responses को Google Spreadsheet में Export कर सकते हैं.
  • (D) पर Click करके सभी Responses को Excel में Download या Delete कर सकते हैं.
  • (E) पर Click करके सभी Responses को Disable करके Responses Close कर सकते हैं.

Google Form Kaise Create Karte Hai

Google Form Create करने के लिए इस Article को विस्तार में पढ़ें.

आशा करते हैं आपको Google Forms Kya Hota Hai और Google Form Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (5)

Leave a Reply to Suraj Kaushal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *