Instamojo क्या है, Instamojo पर Account कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए,2024

| | 13 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Instamojo Kya Hai और Instamojo Par Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Instamojo से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Instamojo Kaise Kaam Karta Hai, Instamojo Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Instamojo क्या है के बारे में पढ़ने से…

Instamojo Kya Hai

Instamojo एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म है जो व्यापारियों और उनके ग्राहकों को ई-कॉमर्स लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. इसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन व्यापार के लिए भुगतान समाधान प्रदान करना है. Instamojo की मदद से व्यापारी अपने Products/ Services के लिए Online Payment प्राप्त कर सकते हैं.

यह Platform ग्राहकों को विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करता है. जैसे कि: Credit Card, Debit Card, Net Banking, Wallet, UPI इत्यादि. Instamojo और भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है. जैसे कि: E-Invoicing, Refund Management, Product Digital Downloads, Email Payment Links, Website Configuration आदि.

यह छोटे व्यापारों, फ्रीलांसर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए एक आसान और सुरक्षित Payment System प्रदान करता है. आज India में कई सारे Popular Payment Gateways हैं. जैसे कि: PayPal, CC Avenue, PayUMoney इत्यादि. लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा Popular है, वो है Instamojo Payment Gateway है.

India में बहुत से Independent Payment Gateway Service Provider है, लेकिन इन सब में जिसे Use करना Easy & Popular है वो Instamojo Payment Gateway है.

What is Instamojo in Hindi

Instamojo Payment Gateway को 2012 में सिर्फ Indian Users को ध्यान में रखकर Start किया गया था. यह आज भी सिर्फ India में ही Work करता है. आप इसमें International Transactions नहीं Accept कर सकते हैं. Instamojo पर 5-10 Minutes में अपना Merchant Account Create कर सकते हैं.

आप Instamojo का Payment Gateway अपनी Site में Integrate करके Digital एवं Physical Products को Sale कर सकते हैं. Instamojo Payment Gateway की सबसे खास बात यह है कि ये आपसे किसी भी तरह की Setup Fees या Annual Maintenance Fee नहीं Charge करता है.

Payment Options & Features of Instamojo

Initial Setup Fees:Zero
Annual Maintenance Charges:Zero
Transaction Charges:Debit/ Credit Cards, Netbanking, Wallets, UPI: 2% + 3 Rs/- Per Transaction
International MasterCard, Visa Credit Cards and American Express: 5% + 3 Rs/- Per Transaction
Digital Products & Files: 5% + 3 Rs/- Per Transaction
Payment Options:VISA, MasterCard, Moestro, RuPay, Netbanking, Wallets and UPI
Multi-Currency Support:No
Withdrawal Fees:Zero
Settlement Days:T+2 Days (T= Transaction की तारीख)
Documentation Required:Bank Account Details
CMS Integration:WordPress, Magento, Opencart, Prestshop, Drupal etc
Mobile App Integration:Android and iOS
Online Store:आप Instamojo पर अपना Free Online Store बनाकर Products Sell और Payment Collect कर सकते हैं.
Payments via Your @username:जब आप Instamojo पर Account बनाते हैं, तो आपको एक Unique Username (https://www.instamojo.com/@username) मिलता है. आप इससे Payment Collect कर सकते हैं.

Instamojo Kaise Kaam Karta Hai

जब भी कोई User आपकी E-Commerce Site, Website इत्यादि पर Product Select करके Check Out पर Click करता है, तो Instamojo का Integrated Page Open हो जाता है. यहाँ पर प्रोडक्ट की Quantity Automatically Update हो जाती है. उसके बाद User को Final Amount देखने को मिल जाता है.

इसके बाद उस User को यहाँ पर उसका Mail ID, Phone Number एवं नाम डालकर Submit पर Click करना होता है. User यहाँ पर किसी भी माध्यम से Payment कर सकता है. Payment पूरा होते ही User को एक Automatically Generated Invoice उसकी Mail ID पर चला जाता है.

इसके बाद यह Payment पहले Instamojo कके Wallet में Transfer होता है. फिर इसमें से Transaction की Fee Deduct की जाती है. इस Transaction के 2 दिन बाद यह Payment आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है. इसके अलावा आप जरुरत पड़ने पर यह Transaction Reverse भी कर सकते हैं.

Instamojo Par Account Kaise Banaye

1: सबसे पहले आप इस Sign up Link पर Click करके Instamojo की Site को Open करें और फिर Sign up For Free Button पर Click करें. इस Link के माध्यम से आप ₹500/- का Bonus प्राप्त कर सकते हैं.

Invite your friend to instamojo

2: अब आपके सामने एक Sign up Form Show होगा. इसके First Field में Email ID Enter करें और Second में एक Unique Password. फिर Sign up Button पर Click करें.

Instamojo sign up form

3: अब आपको अपना Mobile Number Enter करके Verify Button पर Click करना है. फिर OTP को Enter करके अपने Mobile Number Verify करना है.

verify your number - instamojo

4: अब आपको एक Unique Username Choose करना है. आप यहाँ उपलब्ध Check Availability Button पर Click करके भी यह Check कर सकते हैं. फिर Username Select करने के बाद Next Button पर Click करें.

select instamojo username

5: अब आपको अपना PAN Card Number, Name, Registered Business Address, State, Pincode Enter करना है. अगर आपका GST Registration है तो Yes पर Click करके अपना GST Number Enter करें, नही तो No पर Click करके आगे बढ़ें

enter tax details - instamojo

6: अब अपको आपका Name, Bank Account Number (2 times), Bank IFSC Code Enter करना होता है.

Enter payout details - instamojo

7: Congratulations !! Instamojo Payment Gateway पर आपका Account Create हो चुका है. अब आप My Dashboard पर Click करके आगे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

instamojo account info

Step 8: अब आपके सामने आपका Merchant Account का Dashboard Show होगा जहाँ से आप Instamojo Payment Gateway को Full Control कर सकते हो जैसे Product Upload करना, Sell Link Create करना, API’s को Access करना इत्यादि.

instamojo payment gateway dashboard

Note: ध्यान रखें, अगर आप KYC नहीं कराते हैं, तो आप ज़्यादा से ज़्यादा महीने के ₹10,000 ही Transfer कर सकते हैं. इस Limit को Remove करने के लिए आपको आपके Business से जुड़े और भी Documents Upload करने होते हैं. इसके बाद आप Unlimited Transaction कर सकते हैं.

Instamojo Se Paise Kaise Kamaye

Instamojo से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं. जैसे कि: आप अपने उत्पादों/ सेवाओं को Instamojo पर Sell करके पैसे कमा सकते हैं, अपने Friends/ Family को Instamojo पर Refer करके पैसे कमा सकते हैं, Instamojo Affiliate Program में Join करके पैसे कमा सकते हैं, Instamojo के Blog Post से Traffic और Revenue Generate करके, Instamojo की API और Plugins का Use करके इत्यादि.

आशा करते हैं आपको Instamojo Kya Hai और Instamojo Par Account Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (22)

Leave a Reply to Neeraj Parmar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *