WordPress Admin का Password Reset कैसे करें, phpMyAdmin,2024

| | 5 Minutes Read

आज इस पोस्ट में जानेंगे की हम WordPress Admin Ka Password Kaise Reset Kare की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. इस पोस्ट में हम सिख्नेगे की हम Php My Admin से कैसे WordPress Site के Admin का Password Reset कर सकते है या Change कर सकते है. इस तरीके से आप किसी भी परेशानी के बिना बड़ी ही आसानी से Password Reset कर पाएंगे.

अब आपमें से कुछ Readers ये सोच रहें होंगे की जब हम Email के जरिए अपना Password Change कर सकते हैं तो Php My Admin से Password Reset या Change करने की क्या जरूरत है?

आप बिल्कुल सही सोच रहें हैं जब भी कोई Word Press Blogger अपना Admin Password भूल जाता है, तो वो अपने WordPress Login Page पर दिए Lost Your Password पर Click करके, अपना Word Press Registered Username या Email Address को Enter करके Get New Password Button पर Click करता है.

फिर WordPress आपके Registered Email पर Password Reset Link Send करता है जिसपर Click करके आप अपना Password Reset कर सकते हैं.

WordPress Admin Password Kaise Reset Kare

चलिए जानते है की कैसे Phpmyadmin की मदद से WordPress का Password Change करे

Total Time: 6 minutes

1. Go To cPanel

सबसे पहले अपने Blog के cPanel में Login करें, फिर phpMyAdmin पर Click करें.

phpmyadmin

2. Find Data From Database

अब अपने WordPress Database पर Click करके Wp_Users >> Edit Icon पर Click करें. यदि आपकी Site पर Multiple Users हैं तो सही User को Select करके Edit करें.edit wp_user table in phpmyadmin

3. Change Old Password Directly

अब आपको User_Pass के Value वाले Column में पुराने Password को Remove करके New Password Enter करना है. फिर Function Column के Drop Down Menu में MD5 को Select करें और Go Button पर Click करके New Password Update कर दें.
change wordpress user password in phpmyadmin

आशा करते हैं आपको WordPress Admin Ka Password Kaise Reset Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (4)

Leave a Reply to Jalaj Pandey Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *