TeamViewer क्या है, TeamViewer इस्तेमाल कैसे करें, फायदे,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे TeamViewer Kya Hai और TeamViewer Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको TeamViewer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: TeamViewer Ke Fayde, TeamViewer Kaise Download Kare, TeamViewer इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article TeamViewer क्या है के बारे में पढ़ने से…

TeamViewer Kya Hai

TeamViewer एक German Software है, जिसका इस्तेमाल कर हम दुनिया के किसी भी कोने से System A से Connect होकर दूसरे System B को Remote Control के माध्यम से Control कर सकते हैं. इस Software का इस्तेमाल कर हम किसी भी Device को Control करने के लिए कर सकते हैं. जैसे कि: Android, IOS, BlackBerry, MacOS, Ubuntu, Windows इत्यादि.

इस Software को सन 2005 में Launch किया गया था. शुरुआत में यह software बस Screen Sharing का काम करता था. पर अब आप इसकी मदद से किसी दूसरे System में कोई भी App Install करने से लेकर Highend Softwares को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह Software Personal इस्तेमाल के लिए Free में उपलब्ध है. इसका Commercial Version इस्तेमाल करने के लिए आपको Premium Charges भरने होते हैं.

TeamViewer Istemal Kaise Kare

1) TeamViewer इस्तेमाल करने के लिए इसे Open करें. फिर आपको आपके Google/ Outlook ID से Login करना है.

teamviewer id and password
Teamviewer Home Page

2) इसके बाद इसका Dashboard देखने को मिल जाता है.

3) यहाँ पर उपलब्ध ID की मदद से आप किसी भी System को आपके System का Access दे सकते हैं.

4) इसके बाद दूसरे System में भी TeamViewer Open कर लें.

5) अब उसकी ID आपके System में Add करें.

6) इसके बाद Connect to Partner Button पर Click कर दें.

teamviewer partner id and password
Using Teamviewer

5) अब आपसे एक Password पूछा जाएगा, आपको System B का Password Enter करके LogOn पर Click करना है.

6) इसके बाद आपके Laptop A में Laptop B की Screen दिखने लग जाती है. आप Laptop B पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

TeamViewer Ke Fayde

1. यह Personal Use के लिए बिलकुल Free है.

2. आप इसे Use करते वक्त दुसरे Computer के User के साथ Text, Audio, Video Chat इत्यादि भी कर सकते हैं.

3. यह App Remote Printing भी Support करता है.

4. इसका इस्तेमाल करते वक़्त आप Screen Recording भी कर सकते हैं.

5. इसकी मदद से आप Background में कोई भी File Share कर सकते हैं.

TeamViewer Download Kaise Kare

1) TeamViewer को Download करने के लिए आप निचे दिए Button की मदद ले सकते हैं.

2) आप इसकी Official Site पर जाकर Download Button पर Click करके Download Start कर सकते हैं.

Teamviewer Download
Teamviewer Download

3) एक बार Download होने के बाद, आप Setup File पर Double Click करके उसे Run कर सकते हैं.

how to use teamviewer
Download Progress

4) इसके बाद आपके सामने एक Dialog Box आएगा, इसमें आपको Run पर Click करके Installation Process शुरू करना होता है.

Starting Installation

5) इसके बाद निचे बताये गए Options को Select करके आगे बढ़ें और Accept – Finish Button पर Click करें.

teamviewer installation steps2
Install Setup

6) अब आपका Installation Process शुरू हो जाता है और कुछ ही देर में TeamViewer Install हो जाता है.

teamviewer installation finish
Install Progress

Teamviewer Quicksupport Se Kya Hota Hai

Teamviewer Quicksupport का काम, इस Software को इस्तेमाल करने के वक़्त आपको क्या समस्या आ रही है, उसका निवारण करना होता है.

आशा करते हैं आपको TeamViewer Kya Hai और TeamViewer Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (11)

Leave a Reply to Deepak Kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *