Chrome की Notification कैसे बंद करें, Mobile में Ads बंद करें,2024

| | 5 Minutes Read

अक्सर हम जब भी किसी News या Information वाली Website Visit करते हैं तो उसमें आपसे Notification Alert को Allow अथवा Block का Option पूछा जाता है. ऐसे अगर अपने की गलती से किसी Website का Notification Allow कर दिया है एवं अब आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Chrome Notification Kaise Band Kare और Chrome Notification Off Kaise Kare की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Chrome की Notification कैसे बंद करें पढ़ने से…….

Chrome Notification Kaise Band Kare

Step 1: सबसे पहले आपके PC/ Laptop में Google Chrome Browser Open कर लें. उसके बाद Top Right Corner में उपलब्ध Three Dot Menu पर Click करें.

Step 2: इसके बाद Settings Option पर Click करें. आपको यहाँ पर Privacy & Security का Option देखने को मिल जाता है.

Step 3: Privacy & Security में Site Settings के Option पर क्लिक करें.

Step 4: Site Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और Options Open हो जाते हैं. इसके बाद थोड़ा निचे Scroll करने पर आपको Notification Option देखने को मिल जाता है.

Step 5: Notifications में आपको Do Not Allow Any Site to Show Notifications पर Mark करना होता है.

Turn off Push Notifications

Step 4: यदि आप चाहें तो कुछ Specific Websites के Notifications को Manual तरीके से Block कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहाँ पर उपलब्ध Finish Button पर क्लिक करना होता है.

Website Push Notification Ko Google Chrome Me Enable and Disable

इसके बाद आपके PC/ Laptop पर Chrome से Notification आना बंद हो जाता है.

Note: यहाँ पर उपलब्ध कुछ Websites Default रूप से Allowed रहती हैं. इन URLs को आप Remove या Block नही कर सकते. यह URLs आपको Italic Font (हल्के से तिरछे) में नजर आती हैं.

Mobile Me Chrome Notification Kaise Band Kare

Mobile में Chrome के गंदे Notificatins बंद करने लिए सबसे पहले Chrome Browser Open करें. इसके बाद Top Right Corner में 3 Dots पर Click करके Settings में जाए,. यहाँ पर उपलब्ध Privacy & Security पर Tap करे और Site Settings में जाएँ.

इसके बाद Notifications Menu पर Tap करके Use Quieter Messaging Select करें. इससे आपके Mobile में Chrome के Notifications आना बंद हो जाते हैं.

आशा करते हैं आपको Chrome Notification Kaise Band Kare और Chrome Notification OFF Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply to Neeraj Parmar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *