WordPress Logout From All Device कैसे करें, Remotely Logout,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी आपका Admin Login कई जगह करके भूल जाते हैं? क्या आप भी आपके WordPress को Logout From All Device करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम इस Article में जानेंगे WordPress Log Out From All Device Kaise Kare और WordPress Remotely Log Out Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..

WordPress Ko Remotely Logout Kaise Karte Hai

Remote Log out Feature को Word Press Version 4.1 में Introduced किया गया था और इस Feature की Help से आप सिर्फ एक Click करके उन सभी Other Devices से Remotely Logout कर सकते हो जिनमे पहले कभी आपने Login किया था.

आइये अब हम देखते है की कैसे आप All Other Devices से Word Press Remotely Logout कर सकते हो. सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard में Login कर लें.

Login करने के बाद आप Users >> Your Profile में जाकर अपने Page को Account Management section तक Scroll Down करिए और फिर Last में सिर्फ Log out Everywhere Else Button पर Click करें.

click log out everywhere else

Button पर Click करते ही आपके All Other Devices पर Word Press Active Session Remotely Logout हो जाते हैं. इसके साथ ही Log Out Everywhere Button Disable हो जाता है. इसके अलावा आपको अपने Blog को Remotely Logout करने के बाद अपना Password जरुर Change करना चाहिए.

you are now logged out everywhere else

आशा करते हैं आपको WordPress Logout From All Device Kaise Kare और Remotely Logout Karne Ka Aasan Tarika पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (12)

Leave a Reply to Harjit Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *