AMOLED Display क्या है, जाने एमोलेड के #8 फायदे,

| | 8 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे AMOLED Display Kya Hai और AMOLED Display Ke Fayde.

इसके साथ ही हम आपको AMOLED Display से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

AMOLED Display Kya Hai

AMOLED डिस्प्ले Screen Display Technology है जो Thin Layer Screen पर Based होती है. इसमें हर एक Pixel अलग-अलग होते है. जिसके कारण यह Screen को बेहतर Color Brightness देने का काम करता है. इन Display को कैसे भी मोड़ा जा सकता है. यह बाकी Screen Display के Comparison में Advance Feature की सुविधा देता है.

AMOLED डिस्प्ले का उपयोग कई Device में किया जाता है जैसे कि Smart फ़ोन, Computer Monitor, Television, Laptop, Tablet इत्यादि. AMOLED Display का Full Form Active-Matrix Organic Light Emitting Diode है.

इसमें प्रत्येक Pixel स्वतंत्र रूप से प्रकाशित होता है. जिससे Screen कम बिजली का उपयोग करके अधिक चमकीली और साफ़ प्रदर्शित होती है. इस Display में कोई Backlight प्रयोग नहीं किया जाता है.

यह काले रंग को पूरी तरह से काला ही प्रदर्शित करता है और Contrast Ratio सुधारता है.

AMOLED Display Ke Fayde

1. Sunlight में फ़ोन Screen को बेहतर Visibility देता है.

2. डिस्प्ले का स्क्रीन Refresh Rate बहुत Fast होता है.

3. Devices वजन में हल्के और पतले होते है.

4. Battery की खपत कम करते हैं.

5. Color Contrasts बाकि Display से अच्छा और आँखों के लिए Less Harmful होता है.

6. 170 Degree का View Angle Provide करता है.

7. Screen Brightness Sunlight में Adjustable होती है.

8. यह Display बड़े Size में भी Available होते है. जिसके कारण इसका इस्तेमाल Television, Computer, Laptop आदि में किया जाता है.

AMOLED Display Ke Nuksaan

1. amoled Display में Burn-In की समस्या होती है, जिसमें कुछ पिक्सेल्स परमानेंट ऑन रहते हैं और स्क्रीन पर Ghost Image बना देते हैं.

2. Color Shift होता है, जिसमें स्क्रीन पर Display होने वाले Colors का Change होता है. जब Screen को Different Angles से View किया जाता है.

3. Degradation का प्रभाव पड़ता है. जिसमें Organic Materials का Performance Overtime Decrease होता है और Screen Brightness, Contrast, Color Accuracy में Loss होता है.

4. AMOLED Display Lcd Display की Comparison में Expensive होते हैं. जिसके Repair और Replacement में काफी खर्चा होता है.

Super AMOLED Display Kya Hota Hai

Super AMOLED Display एक AMOLED Display है जो Samsung के डिवाइसों में प्रयोग किया जाता है. इसमें Touch-Sensor और वास्तविक Screen को एक ही परत में एकीकृत किया गया है. जिससे Screen पतली, हल्की और संवेदनशील होती है.

AMOLED Display or Super AMOLED Display Mei Antar

1. AMOLED डिस्प्ले का फुल फॉर्म Active Matrix Organic Light Imitating Diode होता है.1. Super AMOLED का फुल फॉर्म Super-Active-Matrix Organic Light Imitating Diode होता है.
2. AMOLED डिस्प्ले Single Layer में Thin Screen Display है.2. Super डिस्प्ले Integrates Touch Sensor और Single Layer के साथ Thin Screen Display है.
3. यह Electroluminescent Power-Producing Organic Compound से बना डिस्प्ले है.3. Super AMOLED डिस्प्ले  Integrates Touch Sensor से बना हैं.
4. इसका Color Contrasts Low Quality का होता है.4. Super AMOLED Display का Color Contrasts High Quality का होता है.
5. AMOLED डिस्प्ले में Sunlight Visibility Low होती है.5. Super AMOLED Display में Sunlight Visibility High होती है.
6. AMOLED Display की Lifespan Short होती है.6. Super AMOLED Display की Lifespan Long होती है.
7. AMOLED Display के Device सस्ते होते हैं.7. Super Display आधारित Device महंगे होते हैं.
8. इसका View Angle 170 डिग्री से कम होता है.8. Super Display का View Angle 170 Degree होता है.
9. AMOLED डिस्प्ले का Screen Refresh Rate कम होता हैं.9. Super AMOLED डिस्प्ले का Screen Refresh Rate AMOLED से ज्यादा होता हैं.
10. AMOLED डिस्प्ले Battery की खपत कम करते हैं.10. Super AMOLED डिस्प्ले भी Battery की खपत कम करते हैं.
AMOLED Display Kise Kahate Hain

यह एक Screen Display है जो Carbonic Compound से मिलकर बना होता है. यह वजन में बाकी डिस्प्ले की तुलना में हल्के और पतले होते हैं.

AMOLED Display Kahan Istemaal Karte Hai

AMOLED Display का इस्तेमाल Smart Phone, Laptops और Computer में किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग Television, Digital Camera, Media Players, Tablet एवं Large Screen आदि में भी किया जाता है.

AMOLED Display Kitne Ka Aata Hai

AMOLED Display वाले Device की कीमत ₹9,999 से ₹57,999 होती है.

अगर आपको AMOLED Display Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *