CCC Certificate का Digital Signature Verify कैसे करें,2024
क्या आपको पता है आप बिना Signature Verification के CCC कि Marksheet/ Certificate नहीं Daownload कर सकते हैं. अगर आप भी आपके CCC Certificate को Verify कैसे कराएँ से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? तो आप सही जगह है. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CCC Certificate Verification Online कैसे करें के बारे में पढ़ने से….
CCC के Certificate को Download करने के बाद, जब आप उसे Open करेंगे तो आपको CCC Certificate के नीचे Digital Signature की जगह पर Question Mark Show होता है. आपको बता दें कि CCC का Certificate Print कराने से पहले उसका Digital Signature से Verify कराना होता है.
अगर आप CCC का Certificate Digital Signature Verify किए बिना Printout कराते हैं तो वह Certificate Invalid माना जाता है इसलिए CCC Certificate को Digital Signature Verify कराना जरुरी है.
CCC Certificate Verify Kaise Kare
1: CCC Marksheet Verify करने के लिए सबसे पहले CCC Certificate को Open करें. अब आपको नीचे Digital Signature वाली जगह पर Question Mark Show हो रहा होगा.
इसे Verify कराने के लिए आपको उसपर Right Click करना है और Validate Signature पर Click करना है.
2: Validate Signature पर Click करने के बाद आपके सामने Signature Validate Status Pop-Up Show होने लग जाता है. आपको यहाँ Signature Properties पर Click करना है.
3: अब आपके सामने Signature Properties Open हो जाता है. आपको यहाँ Show Signer’s Certificate पर Click करना है.
4: अब आपके सामने Certificate Viewer का Window Open हो जाता है. आपको Trust Tab >> Add to Trusted Certificates Button >> Ok Button पर Click करना है.
5: इसके बाद Import Contact Settings का Window आ जाता है. इसमें आपको सभी Checkbox पर Tick करना होता है.
- CCC का Form कैसे भरें, घर बैठे CCC Online Form भरें, Docs
- O Level का Form कैसे भरें, O Level Registration Fees
6: अब आपको Ok Button पर Click करना है. फिर Certificate Viewer Window >> Ok >> Validate Signature >> Ok Button पर Click कर दें.
Woohoo !! अब आपका CCC के Digital Certificate का Signature Validate हो गया है. अब आपको उस Question Mark की जगह Right Mark Show होने लग जाता है. इसका मतलब है की आपका Certificate Successfully Verify हो गया है.
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees
- UTS App क्या है, 20 KM की दूरी से General Ticket Booking करें
CCC Ka Certificate Kaisa Hota Hai
CCC का Certificate एक Marksheet की तरह होता है. अगर आप CCC का Certificate Sample देखना चाहते है तो नीचे दिए Button पर क्लिक करके देख सकते हैं.
CCC Certificate की Validity Lifetime तक होती है.
- CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें
- CCC का Result कैसे देखें, कितने दिन में आता है, Website
- Aadhar Card में Digital Signature Verify कैसे करें, Validate PDF
आशा करते हैं आपको CCC Certificate Verification Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (58)
Sir mera ccc certificate m signature verified nhi hore h .plzz help me.m bhut try kr chuki hu