CCC Online Mock Test in Hindi, CCC परीक्षा का हिंदी में Mock Test

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CCC Online Test in Hindi और CCC Mock Test in Hindi की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CCC Test क्या है के बारे में पढ़ने से…

CCC Online Test in Hindi

CCC Online Test एक कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का कोर्स है जिसे NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) द्वारा संचालित किया जाता है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको Online परीक्षा देनी होती है. इसमें आपको कम से कम 50 प्रश्नों के Answer सही देने होते हैं.

अगर आप CCC Online Test की Practice करना चाहते हैं तो Internet पर ऐसी कई सारी Sites हैं, जहाँ आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं. CCC के Online Test में आपको 100 Questions के Set देखने को मिल जाते हैं. आप इस साइट पर यह परीक्षा देकर आपके Practice को बेहतर बना सकते हैं.

इसके अलावा आप इस Site पर 50-50 प्रश्नों के 10 Sets प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें आपको Introduction to Computer, Introduction to Operating System, LibreOffice Writer, LibreOffice Calc, LibreOffice Impress, Introduction to Internet and WWW, Email Social Networking and eGovernance Services, Digital Financial Tools and Applications, Overview of Future Skills and Cyber Security, Application के पूरे Questions मिल जाते हैं.

CCC Mock Test in Hindi

CCC के Online Mock Test में आपको 100 Questions दिए जाते हैं. यह 100 Questions, 10 Pages में Divide रहते हैं. हर Page पर आपको 10 Questions दिखाए जाते हैं. आप नीचे दिए Next Page Button पर Click करके आगे बढ़ सकते हैं.

इसमें आपको 90 Minutes का Time दिया जाता है. आप यहाँ पर Current Time एवं Remaining Countdown Timer Questions के ऊपर Left Side में देख सकते हैं. जैसे ही आपके Test का Time पूरा होता है, आपका Test Automatically बंद हो जाता है.

इसके बाद आपको Online Test का Result Show कराया जाता है. इसलिए Time Expire होने से पहले Exam को पूरा करने की कोशिश करें. इस Exam को Finish करने के लिए आपको सभी Questions के Answer देना जरुरी है. इसके बाद ही आप Result देखे सकते हैं. Finish Quiz पर Click करने से पहले सभी Questions को एक बार Check कर लें.

Exam देते समय गलती से भी Back Button Press न करें, ना ही Reload करें, इससे आपका Exam तुरंत End हो सकता है. इसके बावजूद अगर आपसे Refresh हो जाता है, तो आपका Exam Restart होता है. फिर आपको यहाँ पर दुबारा से सभी Question के Answers लिखने होते हैं.

यह Exam सिर्फ Demo Test है. इसमें अगर आप किसी भी तरह की Cheating करते हैं, तो आप आपका Time Waste कर रहें हैं.

Wishing you, All The Best For the Quiz !!

CCC Online Exam का ये सिर्फ Demo Test है और इसमें भी अगर आप किसी भी तरह की Cheating करकें दे रहें हो तो आप सिर्फ अपना Time Waste कर रहें हो क्योंकि Cheating करके सीसीसी एग्जाम देनें से आपको आप सही Result नहीं मिलेगा.

आशा करते हैं आपको CCC Online Test in Hindi और CCC Mock Test in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (28)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *