Data Cable क्या है, डाटा केबल इस्तेमाल कैसे करें, कैसे ठीक करें,2024
आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे Data Cable Kya Hai और Data Cable Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Data Cable से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Data Cable से TV कैसे चलाए, Data Cable कैसे बनता है, Data Cable से Internet कैसे चलाए, Data Cable से टीवी कैसे Connect करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article Data Cable क्या होता है पढ़ने से….
Data Cable Kya Hai
Data Cable एक तार है, जो Plastic Coating से ढका होता है। इस Coating के अंदर एक से ज्यादा Wire जुड़े होते हैं। इस Wire के दोनों छोर पर Connector Port लगे होते हैं। इस Cable का इस्तेमाल Electronic Devices में Data Transfer करने के लिए किया जाता है।
Data Cable को Plug, Connector के नाम से भी जाना जाता है. Data Cable की मदद से एक Device से दूसरे Device में File, Data आदि को Exchange किया जा सकता है।
यह Cable अलग-अलग प्रकार की होती है. Data Cable का उपयोग दो Devices के बीच Data को Exchange करने में किया जाता है. इस Cable में Direct Electricity Supply नही की जाती है.
Data Cable Istemal Kaise Kare
1. | Data Cable Se TV Kaise Chalaye |
2. | Data Cable Se Internet Kaise Chalaye |
1. Data Cable Se TV Kaise Chalaye
1.1: सबसे पहले Data Cable लें.
1.2: Data Cable के Male USB Port को TV में उपलब्ध Female USB Connector से Connect कर दें.
1.3: USB के दूसरे Port को अपने Mobile से Connect करें.
1.4: USB Connect करते से ही Data किस प्रकार Share करना है का Option दिखेगा.
1.5: दिए गए Option को Select करके Connect करें.
1.6: इसके बाद TV में उपलब्ध Media Connectivity के Option को Select करें.
1.7: Media Option Select करते ही आप TV में आपका Phone चला सकते हैं.
1.8: आप यहाँ पर Audio, Video, Gallery इत्यादि का लुफ्त उठा सकते हैं.
2. Data Cable Se Internet Kaise Chalaye
2.1: सबसे पहले अपने Data Cable की एक Port को अपने फ़ोन से Connect करें.
2.2: Data Cable की दूसरी Port को Laptop में उपलब्ध Port से Connect करें.
2.3: Mobile Phone के Internet या Wifi on कर लें.
2.4: इसके बाद Phone की Setting में जाए.
2.5: Setting Option के Search Box में USB Tethering लिखकर Search करें.
2.6: USB Tethering Option को Start करना हैं.
2.7: USB Tethering को on करते ही आपके Laptop, Pc इत्यादि में Internet चलने लगेगा.
2.8: आप Internet Access आसानी से कर सकते हैं.
Data Cable Kya Hota Hai
Data Cable एक तार होता है. इस Wire के दोनों छोर में Connector Port लगे होते हैं. Data Cable के Port Type अलग-अलग हो सकते हैं. Data Cable का उपयोग Data Transmission Exchange के लिए होता है.
Data Cable की मदद से फ़ोन को Computer से Connect करके File और Data का आपस में Exchange किया जा सकता है. Data Cable के द्वारा हम अपने फ़ोन और Digital Camera को Charge भी कर सकते हैं.
Data Cable Kaise Banate Hain
Data Cable को Aluminum Wires और Plastic Coating की मदद से बनाया जाता है. यह Cable छोटी-बड़ी, मोटी-पतली और अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं.
यह Aluminum अथवा Copper से बनी Wires होती है. इस Data Cable में एक से ज्यादा Wires को Plastic Coating की मदद से Cover किया जाता है. इस Cable में दो Connecting Ports होते हैं.
इन Ports की मदद से दो Devices को आपस में Connect किया जाता है. इसकी मदद से Devices आपस में Data का आदान-प्रदान कर सकते है.
Data Cable Kise Kahate Hain
यह एक प्रकार की Wire होती है। यह Cable डेटा Transmit और Receive करने के काम आती है। Data Cable वह Wire होती है जिसका उपयोग आपस में Devices को Connect कर Data शेयर करने के लिए किया जाता है। यह Cable Universal Cable होती है।
यह Cable अलग- अलग Size की होती हैं. Data Cable USB Cable का ही एक रूप है. Data Cables को Universal Serial Bus कहते हैं. Data Cable का इस्तेमाल Data Transmission के लिए होता है
यह Cable निश्चित दूरी में भी Data Transfer आसानी से कर सकती है। Data Cable अलग-अलग तरह की होती है। इसका उपयोग Computer और अन्य डिवाइस को Connect करने में किया जाता है। यह Cable Universal Cable होती है।
Data Cable Se TV Kaise Connect Kare
Data Cable से TV को Connect करने के लिए USB Cable का उपयोग करें. Data Cable में उपलब्ध USB को TV से Connect करें. Micro-USB वाले हिस्से को अपने Mobile से Connect दें. इसके बाद Phone में USB से Data Share का Option Choose करें.
TV में उपलब्ध Input Button पर Click कर Media Device Select करें. इसके बाद आपके TV में, आप आपका Phone इस्तेमाल कर सकते हैं.
- HDMI क्या है, एचडीएमआई Cable Use कैसे करें, कैसे बनाए, कीमत
- Ethernet क्या है, LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Data Cable Kaise Banaye
सबसे पहले आप से Market एक नई Data Cable खरीद लें. इसके बाद Data Cable की दोनों छोर की Plastic Coating को Connector Port Fix करने जितना छिल दें. दोनों छोर की Plastic Coating छिलने के बाद Wire बाहर दिखने लगेगा. Cable के दोनों छोर में जिस भी Port को Fix करना चाहते हैं तो उस Port का इस्तेमाल करें.
इसके बाद Cable के दोनों छोर में Port को Fix कर दें. Fix करने के बाद यह Data Cable तैयार हो जाएगी.
- Optical Fibre क्या है, Jio Fibre कैसे Use करे, कैसे लगवाए
- Coaxial Cable क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे बनता है
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
Data Cable यदि ख़राब हो गई है तो आप इसे ठीक नहीं कर सकते हैं। आपको Market से नई Data Cable लेनी पड़ेगी।
Aluminum Wire में Plastic Insulator की कोटिंग की जाती है। इसके बाद इनCables के दोनों छोर में Connector Ports लगाए जाते हैं, जो अलग-अलग प्रकार के होते हैं। इनमें Type A, B, C इत्यादि शामिल होते हैं। Data Cable Short और Long भी होती हैं।
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Data Cable Kya Hota Hai और Data Cable Kaise Istemaal Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)