Data Recovery कैसे करें, Mobile/ PC से Deleted Data Recover करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Data Recovery Kaise Kare और Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Data Recovery से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Data Management Kya Hai, Data क्या होता है, Data Recovery Tools इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Data Recovery कैसे करें के बारे में पढ़ने से…
Data Recovery Kaise Kare
अपने Computer से Data Recover करने के लिए आपको कुछ 3rd Party Softwares की जरुरत पड़ती है. आप इन Softwares की मदद से आपका Data Recover कर सकते हैं.
Recuva | FreeUndelete | Foremost |
Disk Drill | Recover My Files | MiniTool Power Data Recovery |
EaseUS Data Recovery Wizard | MiniTool Partition Wizard | Wondershare Recoverit |
PhotoRec | Hetman Partition Recovery | Ontrack Easy Recovery |
TestDisk | Windows File Recovery | Stellar Data Recovery Pro |
Stellar Data Recovery | GetDataBack | Data Rescue |
Wise Data Recovery | Pandora Recovery | UndeleteMyFiles Pro |
R-Studio | NTFS | Puran File Recovery |
Deleted Data Ko Kaise Recover Kare
Deleted Data को Recover करने के लिए सबसे पहले ऊपर बताए किसी भी Software को Download कर लें. इसके बाद आपको जिस भी Pendrive/ Disk से Data Recover करना है, उसे आपके System में Insert करें. फिर अपने जो भी Software Download किया है उसे Open करें.
इसके बाद उसमें अपनी Disk को चुने और Scan Button पर Click करके Scan Process पूरी होने का इंतज़ार करें. एक बार Scan Process पूरी होने के बाद आपको Recoverable Data का Preview देखने को मिल जाता है. इसके बाद उस Disk को चुने जिसमें आप इस Data को Save करना चाहते हैं. फिर Recover Button पर Click करके Data को Recover कर लें.
Mobile se Deleted Data Recovery Kaise Kare
1. अगर आपको एक बार में Data नहीं मिलता है तो आप Scan Deeper Option चुनकर, Recover होने का इंतज़ार कर सकते हैं.
2. आप जिस Disk का Data Recover करना चाहते हैं, उसे Recover करने के लिए आपको कोई दूसरी Disk का इस्तेमाल करना होता है.
3. जब आपका Data Delete हो जाए तो उसे Recover करने से पहले, कोई नया Data न Save करें. ऐसा करने से Index Table Overwrite होती है. फिर Data Recover कर पाना असंभव होता है.
Data Management Kya Hai
Computer में Data को Create, Read, Update, Delete करने की प्रक्रिया को Data Management कहते हैं. जब हम कोई भी Data अपने Computer में Store करते हैं तो हमारा Operating System उस Data से Related Information को एक Index Table में Store करता है.
उस Table में Data का Name, Address, उसका Status इत्यादि Information Stored रहती है. इस Index Table की मदद से हमारा Operating System यह पता लगाता है की हमारे Hard Drive में कितनी Files एवं Space उपलब्ध है.
जब आप किसी Data को Memory में Store करते हैं तो उसका Status 1 होता है और जब आप उसे Delete करते हैं तो उसका Status 0 हो जाता है.
- Jio Cloud App क्या है, जिओ क्लाउड इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
- ISO File क्या है, ISO File कैसे बनाए, Pendrive/ CD/ DVD
- Bootable Pendrive कैसे बनाए, 2 आसान तरीके, in Win 10/11
आशा करते हैं आपको Data Recovery Kaise Kare और Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)