Data Recovery कैसे करें, Mobile/ PC से Deleted Data Recover करें,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Data Recovery Kaise Kare और Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Data Recovery से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Data Management Kya Hai, Data क्या होता है, Data Recovery Tools इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Data Recovery कैसे करें के बारे में पढ़ने से…

Data Recovery Kaise Kare

अपने Computer से Data Recover करने के लिए आपको कुछ 3rd Party Softwares की जरुरत पड़ती है. आप इन Softwares की मदद से आपका Data Recover कर सकते हैं.

RecuvaFreeUndeleteForemost
Disk DrillRecover My FilesMiniTool Power Data Recovery
EaseUS Data Recovery WizardMiniTool Partition WizardWondershare Recoverit
PhotoRecHetman Partition RecoveryOntrack Easy Recovery
TestDiskWindows File RecoveryStellar Data Recovery Pro
Stellar Data RecoveryGetDataBackData Rescue
Wise Data RecoveryPandora RecoveryUndeleteMyFiles Pro
R-StudioNTFSPuran File Recovery
Data Recovery Tools List

Deleted Data Ko Kaise Recover Kare

Deleted Data को Recover करने के लिए सबसे पहले ऊपर बताए किसी भी Software को Download कर लें. इसके बाद आपको जिस भी Pendrive/ Disk से Data Recover करना है, उसे आपके System में Insert करें. फिर अपने जो भी Software Download किया है उसे Open करें.

इसके बाद उसमें अपनी Disk को चुने और Scan Button पर Click करके Scan Process पूरी होने का इंतज़ार करें. एक बार Scan Process पूरी होने के बाद आपको Recoverable Data का Preview देखने को मिल जाता है. इसके बाद उस Disk को चुने जिसमें आप इस Data को Save करना चाहते हैं. फिर Recover Button पर Click करके Data को Recover कर लें.

Mobile se Deleted Data Recovery Kaise Kare

1. अगर आपको एक बार में Data नहीं मिलता है तो आप Scan Deeper Option चुनकर, Recover होने का इंतज़ार कर सकते हैं.

2. आप जिस Disk का Data Recover करना चाहते हैं, उसे Recover करने के लिए आपको कोई दूसरी Disk का इस्तेमाल करना होता है.

3. जब आपका Data Delete हो जाए तो उसे Recover करने से पहले, कोई नया Data न Save करें. ऐसा करने से Index Table Overwrite होती है. फिर Data Recover कर पाना असंभव होता है.

Data Management Kya Hai

Computer में Data को Create, Read, Update, Delete करने की प्रक्रिया को Data Management कहते हैं. जब हम कोई भी Data अपने Computer में Store करते हैं तो हमारा Operating System उस Data से Related Information को एक Index Table में Store करता है.

उस Table में Data का Name, Address, उसका Status इत्यादि Information Stored रहती है. इस Index Table की मदद से हमारा Operating System यह पता लगाता है की हमारे Hard Drive में कितनी Files एवं Space उपलब्ध है.

What is data recovery how it works and what are chances for recovery

जब आप किसी Data को Memory में Store करते हैं तो उसका Status 1 होता है और जब आप उसे Delete करते हैं तो उसका Status 0 हो जाता है.

आशा करते हैं आपको Data Recovery Kaise Kare और Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *