DNS में NameServer Change कैसे करें, DNS Update कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे DNS Me NameServer Change Kaise Kare और DNS Update Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Domain Name System से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: डोमेन नेम सिस्टम क्या है, Godaddy Par Nameserver Change Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article DNS में NameServer Change कैसे करें के बारे में पढ़ने से…
DNS Me NameServer Change Kaise Kare
DNS Change करने के लिए सबसे पहले आपके Host/ cPanel में Login करें. इसके बाद Manage All Domains पर जाए, यहाँ पर उपलब्ध DNS Button पर Click करें. फिर आपसे NameServer Change करने के लिए एक Confirmation माँगा जाता है. यहाँ पर Change Option पर Click करें, Custom Names डालें फिर इसे Save कर दें. आपका DNS Change हो जाता है.
- DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार
- Web Hosting क्या है, Hosting कैसे करते हैं, Unlimited
Go-Daddy Me NameServer Change Kaise Kare
1: सबसे पहले आप Go-Daddy में Admin Login करें.
2: इसके बाद आपको सामने Domains की List देखने को मिल जाती है.
3: आप जिस Domain के Nameservers Change करना चाहते हैं, उसके DNS Button पर Click करें.
4: अब आपके समाने DNS Management का Page Open हो जाएगा.
5: थोड़ा नीचे Scroll करने पर आपको NameServers की Settings दिखने को मिल जाती है.
6: By Default आप NameServers आपके Domain Registrar के Company का Name होता है.
7: इसे Change करने के लिए, Change Button पर Click करें और New NameServers Type की List में से Custom Option Choose करें.
8: फिर नीचे दिए Fields में अपने Hosting Company के Nameservers Enter करके Save पर Click करें.
DNS Update Kaise Kare
अब आपका Nameservers Update हो जाता है. इस Process पूरा होने में 30 Min से 24 घंटे का वक़्त लगता है.
उसके बाद इन Name Servers की Help से आपका Domain आपके Hosting Company के DNS Records में Update कर दिया जाता है.
- Facebook Profile Picture कैसे बनाये- फेसबुक फ्रेम कैसे बनाते है
- Xampp क्या है, Xampp Install कैसे करें, Setup, Download
- How to Migrate From One Server to Another, Hostinger
आशा करते हैं आपको DNS Me NameServer Change Kaise Kare और DNS Update Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (23)
apki post bahut achchhi aur sahayak hai
sattar khan saiyed
धन्यबाद