DTP Software क्या है, जाने डीटीपी सॉफ्टवेयर के #4 प्रकार, लाभ

| | 7 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे DTP Software Kya Hai और DTP Me Kya Kya Aata Hai.

इसके साथ ही हम आपको DTP से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: DTP Kaise Kare, DTP Ke Labh, DTP Software Ke Anuprayog, DTP Ke Prakar इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

DTP Software Kya Hai

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार के Documents बना सकते हैं. जैसे कि Newsletters Brochures, Books, Magazines इत्यादि. डीटीपी Software Technology का उपयोग छपने योग्य दस्तावेज तैयार करने के लिए किया जाता है. यह कंप्यूटर की मदद से, छपने योग्य दस्तावेजों का डिजाइन तैयार करता है.

James Davis ने सन 1983 में DTP का निर्माण किया था. इसमें Typing के द्वारा Page को Compose किया जाता है. जिसके जरिए छपाई का काम करते है. DTP का फुल फॉर्म Desktop Publication होता है.

इससे आप कोई भी Documents को Finishing Touch एवं Edit कर सकते हैं. DTP Operator के Documents को Typographical Layouts ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

जैसे कि Poster, Business Cards, Packaging का सामान, Sign Boards इत्यादि.

DTP Me Kya Kya Aata Hai

डीटीपी में दस्तावेजों का Design निर्माण एवं Editingके लिएकंप्यूटर सिस्टम पर पेज लेआउट का निर्माण शामिल होता हैं. इसके निर्माण कार्य में:

  1. कार्यालय नोटिस और पत्र
  2. पोस्टर पत्रिका
  3. अखबारों और पत्रिकाएं
  4. ब्राउज़र और कैटलॉग
  5. किताबें एवं शादी के कार्ड
  6. अन्य कार्यक्रम की आपूर्ति
  7. बिल बुक्स और रसीद

DTP Kaise Kare

डीटीपी कोर्स आप किसी भी प्राइवेट Computer Institute से कर सकते हैं. इस कोर्स की समय अवधि 3 से 6 माह होती है. जिसे कम्पलीट करने के बाद संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसके अलावा आप इस कोर्स को Online भी कर सकते हैं.

आप YouTube और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे डीटीपी कोर्स सीख सकते हैं.

DTP Ke Labh

1. डीटीपी सॉफ्टवेयर की मदद से Magazines, Books, Newspapers और Comics को Speed के साथ पब्लिश किया जाता है.

2. इसमें ग्राफ़िक्स बनाना बहुत आसान होता है. 

3. इसकी मदद से अलग अलग तरह के बैनर, पोस्टर, Graphics डिज़ाइन के Layout इत्यादि तैयार किए जाते है.

4. Documents, Hard Copy को स्कैन करने एवं कंपनी के विज्ञापन Graphics तैयार करने में यह सुविधापूर्ण सॉफ्टवेर है.

DTP Software Ke Anuprayog

1. ग्राफ़िक्स डिज़ाइन में

इसका इस्तेमाल ग्राफ़िक्स को बनाने एवं डिजाइन करने के लिए किया जाता है. इसमें कई प्रकार के Feature मिल जाते है. जिनकी मदद से आप Creative या अलग तरह के Graphics तैयार कर सकते है.

2. एजुकेशन क्षेत्र में

शिक्षा के क्षेत्र में डीटीपी का उपयोग कई अलग अलग तरह के Projects को बनने में किया जाता है. इसके माध्यम से आप अपने Projects और Assignments को आसानी से बना सकते हैं.

3. बिज़नेस में  

बिज़नेस के क्षेत्र में Desktop Publishing का इस्तेमाल Paperwork कामों को संभालने में किया जाता है. जैसे कि Business Card, Legal Document, Ads इत्यादि. इसका ज्यादातर उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियाँ अपने Advertisement संबधी कामों में करती है.

4. रिज्यूम बनने में 

इसका इस्तेमाल आप अच्छे और Attractive रिज्यूम बनाने में कर सकते है.

5. न्यूज़ पेपर में

न्यूज़ पेपर में इसका इस्तेमाल प्रिंटिंग एवं Editing के कामों में किया जाता है. इस सॉफ्टवेर को मुख्य रूप से Newspaper को Edit एवं Publish करने के लिए बनाया गया था.

6.बुक्स और मैगज़ीन

इसका इस्तेमाल बुक्स एंव मैगज़ीन पब्लिश करने में किया जाता है. इसकी मदद से बुक्स के Fonts का Shape, Size, Colors, Fonts Styles, Language इत्यादि को चेंज किया जा सकता है. मैगज़ीन के पेज या Cover को एडिट करने में इसका इस्तेमाल कर सकते है.

7. बैनर और पोस्टर बनने में

कई छोटी और बड़ी कम्पनियां इसका इस्तेमाल अपने विज्ञापन के पोस्टर्स और बैनर को तैयार करने में करती हैं. Poster को Edit करने के लिए एवं उसका Printing Size Decide करने में इसका उपयोग होता है.

8. कार्ड बनने में

डीटीपी का उपयोग कई अलग अलग तरह के Greeting Cards, Invitation Cards, शादी के कार्ड्स, जन्मदिन कार्ड इत्यादि बनाने में किया जाता है.

DTP Ke Prakar

1. Word Pressing Package

इस सॉफ्टवेयर पैकेज का उपयोग Text आधारित काम करने के लिए किया जाता है.इसके अंतर्गत Text Formatting, Page Setup, Border, Printing इत्यादि Software आते हैं. इसका प्रयोग Book, Magazine, Office Letter, Application इत्यादिमें Text आधारित काम में किया जाता हैं. जैसे कि Ms Word

2. Page Layout Package

इसका उपयोग अलग अलग प्रकार के Page Editing में किया जाता हैं. इस Application का सामान्य तौर पर इस्तेमाल पेज Lay out बनाने में किया जाता है जैसे कि Book Design, Magazine, Identity Letter इत्यादि. इसमें Color Combination की सुविधा दी जाती है. इसके पैकेज में Word Processors की तुलना में Text पर ज्यादा नियंत्रण रखा जा सकता है.

3. Graphics Design Package

इसका इस्तेमाल अलग अलग तरह के Graphics Design बनाने में किया जाता है. इनके द्वारा आप Complex और Artistic डिजाइन बना सकते है. जैसे कि Vector Graphic बनाने, Multicolored पोस्‍टर बनाने, Browser डिजाइन इत्यादि. इनमें बनाई हुए फाइलों का आकार दिखने में बडा होता है उदाहरण:  Corel Draw,  Adobe, Photoshop इत्यादि.

4. Photo Editing Package

Photo Editing Package का इस्तेमाल Photo Editing में किया जाता है. जिसमें Photos में बदलाव तथा Effect देने का काम किया जाता है. इस पैकेज में काम करने के लिए Memory की ज्यादा आवश्यकता होती हैं. पैकेज के उदाहरण:  Adobe Photoshop, Corel Draw, Photo Paint इत्यादि.

DTP Ki Visheshta

DTP की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से हम अपने Documents को Professional और Attractive बना सकते हैं. साथ ही उन्हें Print या Publish कर सकते हैं. इसमें Page Layout, Text Formatting, Graphic Design, Image Editing इत्यादि Features मिलते हैं, जो Documents को Customize करने में मदद करते हैं.

DTP Ka Upyog

DTP Software का उपयोग Poster, Banner, Newspaper, Letter, Bill इत्यादि Cards बनाने में किया जाता है. इसकी मदद से सभी प्रकार के Document के डिजाइन तैयार किए जाते है. किसी भी Documents को प्रिंट एवं Release करने में इसका उपयोग किया जा सकता है.

यदि Printing के दौरान किसी भी तरह की Mistake होती है. तो इसकी मदद से आप उसको ठीक भी कर सकते है.

DTP Ka Full Form in Computer

DTP का फुल फॉर्म Desktop Publishing होता है.

अगर आपको DTP Software Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *