Duo App क्या है, गूगल डुओ का उपयोग कैसे करें, APK Download

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Duo App Kya Hai और Google Duo Ka Upyog Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Duo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Duo App Download कैसे करें, Duo App पर Account कैसे बनाए, Duo App के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Duo App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Table of Contents
Duo App Kya Hai
Duo App एक तरह का Voice, Video Calling Platform है, जिसका इस्तेमाल कर हम दुनिया के किसी भी कोने से कहीं भी Call कर सकते हैं. इसके लस्का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस Wifi/ Internet Connection होना अनिवार्य है. यह App Google द्वारा May 2016 में दुनिया भर के Investors से Meetings करने के लिए Launch किया गया था.
इस App की सबसे ख़ास बात यह है की आप इसे किसी भी प्लेटफार्म पर बिना Download किए चला सकते हैं. यह App सभी तरह के एंड्राइड, Laptop, Desktop Devices के लिए Free में उपलब्ध है. यह App बहुत ही Light Weight App है.
इसका इस्तेमाल आप बहुत ही कम Network Range में भी एक बेहतरीन High Quality Video Calling सुविधा के लिए कर सकते हैं. इस App की मदद से आप कम से कम 32 लोगों से जुड़कर Video कालिंग कर सकते हैं.
Duo Download Kaise Kare
आप Duo App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन तरीकों को Follow कर आप Duo App डाउनलोड कर सकते हैं
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Duo.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Google Duo App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Google Duo App Install भी हो जाता है.
Duo App Se Kya Hota Hai
Google Duo App इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना जरुरी है. इस App की मदद से Video कालिंग का आप पूरा लुफ्त उठा सकते हैं. इस App को ओपन करते ही आपसे Camera, Calling, Contact, Microphone इत्यादि कि Permission मांगी जाती है.
इसके अतिरिक्त आप यहाँ आपके Mail ID से नए लोगों से जुड़ सकते हैं. इस App में Login करने के लिए आपको आपकी Gmail ID का इस्तेमाल करना होता है.
- Imo App क्या है – Imo App कैसे चलाते है
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Anydesk क्या है, Anydesk कैसे Use, Connect करे, Download
Google Duo Ka Upyog Kaise Kare
इस App का Interface बहुत ही Simple है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको आपकी Mail ID Sync करानी होती है. इसके बाद जितने लोग Duo App इस्तेमाल करते हैं, आप उनकी ID देख सकते हैं. इसके साथ ही आप उन Contacts को सेलेक्ट करके उनसे बातें कर सकते हैं.
आप यहाँ Video Call के दौरान उन्हें Heart भेज सकते हैं. अगर सामने वाला व्यक्ति ऑफलाइन है तो आप उसे आपकी Recorded Video, Photo, Voice Note या एक Written Note भी भेज सकते हैं. आप इस App से आपके दोस्तों को Invite लिंक भेज सकते हैं.
किसी तरह की समस्या आने पर Report कर सकते हैं. अगर आप किसी Contact से परेशान हैं तो आप उसे ब्लाक भी कर सकते हैं. इस App के Recorded Video पर आप Text, Gif, अथवा फिल्टर्स भी Add कर सकते हैं. आप यहाँ Video कॉल के दौरान Moments Capture कर सकते हैं, साथ ही उन्हें शेयर भी कर सकते हैं.
- Family Link App क्या है – Family Link App Delete कैसे करे
- Google Search Console क्या होता है – Ranking कैसे Check करे
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
Duo App Ke Fayde
- Duo App की मदद से आप Free Video कॉलिंग कर सकते हैं.
- कोई भी इंसान जो Gmail चलाता है, आप उसके साथ Chat कर सकते हैं.
- Duo App का Interface काफी यूजर फ्रेंडली है.
- यहां आपको Video Calling में फ़िल्टर का Option इस्तेमाल करने को मिल जाता है.
- Duo App में आप एक साथ 32 लोगों के साथ बातें कर सकते हैं.
- Duo ऐप में फैमिली Together मोड भी है जिसका उपयोग कर आप अपने परिवार के साथ Connected रह सकते हैं.
- इसमें Low लाइट मोड की सुविधा भी है, जिसकी मदद से आप कम लाइट में भी हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
- Sandes App क्या है – Registration कैसे करे | Sandes App Download Apk
- Google Lens क्या है – Google Lens कैसे चलाएं पूरी जानकारी
गूगल डुओ का क्या उपयोग है
गूगल डुओ एप का इस्तेमाल करके हम कम इंटरनेट में हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग सुविधा ले सकते हैं
- Gmail का Password कैसे Change करे, New Password कैसे बनाए
- Google Form कैसे बनाए, Form Elements, Form Share कैसे करे
आशा करते हैं आपको Duo App Kya Hai और Google Duo Ka Upyog Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.