Facebook अकाउंट Delete कैसे करें, Mobile से FB ID Delete करें,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी आपके Facebook Account को Delete करने की जानकारी ढूंढ रह हैं, अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Facebook Account Delete कैसे करें की पूरी जानकारी.

आज कल जो भी Internet Use करता है उसका Facebook, Instagram जैसे ढेरों Social Media Platform पर Account जरुर होता है. कुछ लोग दिन-भर Facebook पर Chat, Comment, Like, Post करने में लगे रहते हैं वहीँ कुछ लोग अपने Business को Promote करने के लिए भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं.

वैसे तो Facebook एक अच्छी Social Site है लेकिन अगर आप इसे बिना किसी मतलब के एक हद से ज्यादा Use करते हैं तो आप अपने Time के साथ साथ लाइफ भी खराब कर रहें है. यह बात कुछ लोगों को जल्दी समझ भी आ जाती है और कुछ इसका नतीजा ज़िन्दगी भर भुगतते हैं.

तो चलिए जानते हैं Facebook Account Delete Kaise Kare और Mobile Se Facebook Account Kaise Delete Kare के बारे में पढ़ने से..

Facebook Account Delete Kaise Kare

1: सबसे पहले अपने System में कोई भी Browser Open कर लें और Fb/ Facebook लिखकर Search करें.

2: इसके बाद Delete करने वाली ID को Login करें, फिर Home Page के Top Right Corner में Profile Button पर Click करें.

3: इसके बाद Settings and Privacy > Settings > Privacy में उपलब्ध Your Facebook Information पर Click करें.

Delete/ Deactivate Option

4: यहाँ पर आपको Deactivation and Deletion का Option देखने को मिल जाता है.

5: अब Delete Option पर Click करें. फिर अगर आपकी ID से कोई Page जुड़ा है और आपको उस Page को Delete करने का Confirmation देना होगा.

6: ध्यान रखें, अगर आप आपकी ID Delete करते हैं, तो आपका Page भी Delete हो जाता है. इसके अलावा अगर इस Page का कोई और भी Admin है, तो फिर यह Page उनके नाम पर हो जाता है.

7: इसके बाद, अगर आप Facebook का Data Download करना चाहते हैं, तो यहाँ, से उसे Download कर सकते हैं.

8: ध्यान रखें यह डाटा आपके पास सिर्फ Offline माध्यम में उपलब्ध रहेगा. इसके बाद आपको एक Final Confirmation देना होता है एवं आपका Password डालना होता है.

9: इसके बाद आपके सामने Message आ जाता है, कि अगले 30 Days में आपकी ID Delete करदी जाएगी. इस बिच अगर आप फिर से Login करते हैं, तो आपका Permanent Deletion रोक दिया जाता है.

Deactivation and Deletion पर Click करने के बाद आपके पास 2 Options आते हैं:

  • Deactivate Account: अगर आप Social Media Platform से बस कुछ दिनों के लिए Break लेना चाहते हैं तो इस Option को Select कर सकते हैं.
  • Delete Account: इसकी मदद से आप आपका Account Permanent Delete कर सकते हैं.

Mobile Se Facebook Account Kaise Delete Kare

1.सबसे पहले Phone में FB ऐप खोलें.
2.इसके बाद Profile पर Click करें.
3.अब 3 Dots Menu >> Account Settings >> Personal Information.
4.यहाँ उपलब्ध Manage Account पर Click करें.
5.आप यहाँ से आपका Account Mobile से Delete कर सकते हैं.
6.इसके लिए Delete Option पर Click करें.
7.फिर Password Enter करके Captcha डालें.
8.इसके बाद आपको Account Delete से जुड़ा Notification देखने को मिल जाता है.
9.फिर अगले 30 में कोई Activity न होने पर आपका Account Delete कर दिया जाता है.

Facebook ID Deactivate Kaise Kare

अगर आप Social Media Platforms से कुछ दिनों के लिए Break लेना चाहते हैं तो ऐसे आप आपकी ID को Deactivate करके छोड़ सकते हैं. इससे आपकी ID पर उपलब्ध Data पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इस Process में न आपके Likes/ Comments कम होते हैं ना आपके Followers के Count में कोई कमी आती है.

तो चलिए अब जानते हैं FB ID Deactivate कैसे करें:

1: सबसे पहले अपने System में कोई भी Browser Open कर लें. इसके बाद, Facebook की Official Website पर जाएँ.

2: यहाँ पर आपकी ID Login कर लें. Home Page के Top Right Corner में आपको Profile Button मिल जाएगा.

3: वहां पर Click करके Settings and Privacy > Settings > Privacy पर Click करें. इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Your Facebook Information पर Click करें.

4: यहाँ पर आपको Deactivation and Deletion का Option देखने को मिल जाता है.

5: इसके बाद Deactivate Option को Select कर Continue करें. अब अगर आपकी ID से कोई Page जुड़ा है तो वह भी Deactivate हो जाता है.

6: इसके बाद आपको ID का Password डालकर Continue Select करना होता है, Deactivate करने का Reason बताना होता है और Deactivate Button पर Click करते ही आपकी ID Deactivate हो जाती है.

7: इसके अलावा अगर आप आपकी ID Deactivate होने के बावजूद Messenger इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसका Option भी Enable कर सकते हैं. इसके लिए आपको Deactivate करने से पहले, वहां पर दिए गए Option Keep Using Messenger को Enable करना होता है.

8: अब आप यह ID अगली बार जब भी Login करते हैं तो आपको सब कुछ वैसा ही देखने को मिलता है जैसा आप छोड़कर गए थे.

Facebook Lite Account Delete Kaise Kare

Facebook Lite से भी आप ऊपर बताए Steps को Follow करके आपको ID Delete कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Facebook Account Delete Kaise Kare और Mobile Se Facebook Account Kaise Delete Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (5)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *