Solve No Accounts Mapped for This Username, सबसे आसान तरीका,2024

| | 12 Minutes Read

क्या आप भी SBI Net Banking से जुड़े Basic Accounts Errors की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे No Accounts Mapped for This Username कैसे ठीक करें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको और भी कुछ Basic Errors जैसे कि: No Accounts Available for The User, No Accounts Mapped for This Username, Accounts Are Not Available to Display for The User, No Accounts Mapped for This Category, User Does Not Have Any Account to Upgrade the Access Level इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएँगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article No Accounts Mapped for This Username को ठीक करने से….

No Account Mapped for This Username

जब आप SBI Internet Banking Activate करते हैं, तो By Default आपको Full Access नहीं दिया जाता है. इसकी वजह से User Does Not Have Any Account to Upgrade the Access Level Error Show होता है और आप ज़्यादा Funds Transfer नहीं कर पाते हैं.

इसके अलावा Default User का Account भी Hidden Account List से जुड़ा होता है, जिसकी वजह से No Accounts Mapped for This Username Error Show होता है और आप अपनी Personal Profile में Changes नहीं कर पाते हैं.

इन दोनों ही Problem का एक Solution है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Account को Hidden Account List से Unhide करना होता है. इसके बाद Account User को Full Transaction Rights देने होते है. ये दोनों Steps Follow करने के 1 Hour बाद आपकी Problem Solve हो जाती है.

इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आप निचे दिए Steps को follow कर सकते हैं.

1: सबसे पहले SBI Online में Login कीजिए और Profile >> Manage A/c Display पर Click करें. अब आपसे आपका Profile Password माँगा जाता है. इसे Enter करके आपको Submit Button पर Click करना होता है.

manage account display in sbi online

2: अब आपके सामने Hide Accounts और Un-Hide Accounts का Tab नजर आ जाता है. आपको Unhide Accounts Tab पर Click करके, आपके Account Number को Select कर Submit Button पर Click करना होता है.

Unhide Account in SBI Online

ऐसा करने से आपके सामने एक Message Show होगा You Have Successfully Modified Your Account Profile. For Enquiry and Transaction Access to The Following Accounts. इसका मतलब, अब आपका Account Unhide हो चुका है और वो Hide Accounts वाली Tab में Show होगा.

3: अब आपको Top में उपलब्ध Menu-Bar में Request & Enquiries >> Upgrade Access Level पर Click करना है.

upgrade access level in sbi online

4: इसके बाद अपना Account Select करें और Upgrade Access Level To >> Dropdown Menu में से Full Transaction Rights Select करके Submit Button पर Click करें.

upgrade access level to full transaction rights

5: अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा, जिसे Enter करके Confirm Button पर Click करें. इसके बाद आपके सामने एक Message Show होगा.

Your Request for Upgradation of Rights for The Account Selected by You Has Been Accepted and It May Take One Hour to Activate the Same in Our Records.

high security transaction password in sbi online

इस Message का मतलब है कि Account User को Full Transaction Rights दे दिया गया है. इसे पूरी तरह से Activate होने में कम से कम One Hour लगेगा. उसके बाद कभी भी आपको User Does Not Have Any Account to Upgrade the Access Level Error और No Accounts Mapped for This Username Error Show नही होगा.

SBI Net Banking Profile Settings Problems

SBI Internet Banking का Use करते वक्त ऐसा हो सकता है, आपको इनमें से कोई Error आपको देखने को मिले. इन Errors में सबसे ज्यादा No Accounts Mapped for This Username और User Does Not Have Any Account to Upgrade the Access Level Show होता है.

  • No accounts available for the user
  • No accounts mapped for this username
  • Accounts are not available to display for the user
  • No accounts mapped for this category
  • User does not have any account to upgrade the access level
  • Third-party accounts are not mapped to your profile

अगर आपको भी Fund Transfer करते वक्त या Registered Mobile Number Change करते वक्त, इनमें से कोई Error Show हो रही है तो आप इस Post में बताए गए Solutions को Step by Step Follow कर आपके Problem को Solve कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Fix: No Accounts Mapped for This Username, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (11)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *