Cloudflare क्या है WordPress में Free CloudFlare CDN Setup कैसे करे,2024
आज इस post में हम बात करेंगे Cloudflare Kya Hai के बारे में और सीखेंगे की कैसे आप CloudFlare पर Free Account बनाकर अपने WordPress Blog पर Free CloudFlare CDN Setup कर सकते हो और कैसे आप CloudFlare से अपने WordPress Blog की Loading Speed को Fast कर सकते हो?
किसी भी Blog की Loading Speed Fast होना कितना जरुरी है ये शायद मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर सभी Bloggers को पता होता है की अगर उनके Blog की Loading Speed Slow हुई तो ये उनके Blog के लिए अच्छा नही होगा.
Internet Search Engines की Report की मुताबिक अगर कोई Blog Open होने में 2-3 Seconds से ज्यादा Time लेता है तो 50% Readers उस Blog को Open होने से पहले ही Close कर देते हैं यानी आपके Blog की Open Speed Users के लिए First Impression होती है और वो कहते है ना First Impression Is the Last Impression.
इसके अलावा Google ने भी अपनी Ranking Algorithm में Blog की Loading Speed को Add किया हुआ है यानी अगर किसी Blog की Open Speed Slow है तो वो Blog कभी भी Google की Search Ranking में अच्छी Position पर नही आ पायेगा जिसके कारण उस Blog पर Readers (traffic) भी कमq पहुँच पाएंगे.
इसलिए हम सभी Bloggers अपने Blog की Loading Speed को Superfast बनाने के लिए न जाने क्या-क्या करते है यानी हर छोट्टी से छोट्टी Loading Problems को बहुत Importance देते है और उन्हें Solve करने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं और वो हर चीज Try करते हैं जो हमारे Blog की Loading Speed को Fast कर दें.
आज इस पोस्ट में भी हम ऐसी ही एक चीज के बारे में बात करने वाले है जो हमारे blog की loading speed को fast कर दें और वो है CloudFlare CDN और साथ ही साथ हम सीखेंगे की कैसे आप अपने WordPress blog पर free cloudflare CDN setup कर सकते हो.
CDN Full Form
CDN full form “Content Delivery Network” होती है और जैसा की आप इसकी full form से समझ सकते हो की दुनिया में अलग-अलग location पर मौजूद computers (servers) से content deliver करने के network को CDN कहते है.
CDN Kya Hota Hai
आइये इसे आसान भाषा में समझते हैं मानकर चलिए की एक व्यक्ति आपके बहुत पास से आपकी तरफ एक गेंद (ball) फेकता है और दूसरा एक व्यक्ति आपसे बहुत दूर से आपकी तरफ एक गेंद फेकता है और अब मैं आपसे पूछूं की किस व्यक्ति की गेंद आपके पास जल्दी आएगी?
अब आप सोच रहें होंगे की ये कैसा बेवकूफी वाला सवाल क्योंकि ये तो हर कोई बता सकता है की पास वाले व्यक्ति की गेंद आपके पास जल्दी आएगी. ठीख इसी तरह जब आप अपने Blog को किसी Server पर Host करते हो तो वो Server दुनिया में किसी एक Location (देश) में मौजूद होता है.
अब आप मान कर चाइये की आपका blog US में किसी server पर host है और अब अगर कोई US में ही कोई user आपकी website को access करता है तो उसके browser पर आपके web pages का load time बहुत fast होगा अगर आपकी उसकी तुलना (compare) India के users के browser पर load होने वाले time से करेंगे.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की CDN servers का एक ऐसा network होता जो आपके blog के users के geographic location के सबसे पास वाले अपने server से आपके blog के static content (images, CSS and JavaScript) को users के computer पर send करता है जिससे की आपके web pages जल्दी से जल्दी load हो सकें.
अब आप ये तो समझ ही Cloudflare Kya Hai और CDN क्या होता है लेकिन शायद आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की ये CDN provide कौन करता है तो दोस्तों Internet पर ऐसी बहुत सी websites (companies) हैं जो free और paid CDN service provide करती हैं और उनमें से एक है CloudFlare जिसकें बारे में अब हम बात करेंगे.
Cloudflare Kya Hai
Cloudflare आज most popular CDN providers में से एक है और इसका कारण ये है की ये आपको premium CDN plan के अलावा free CDN plan भी provide करता है और ये free CDN plan किसी भी small blogs and websites के लिए एक दम perfect है.
Cloudflare CDN service के अलावा आपके blog को DDos attacks और malicious bots से भी protect करता है और इससे आपकी site की security strong रहती है.
Cloudflare के दुनिया में अलग-अलग location पर बहुत सारे data center (servers) होते है जहाँ पर वो आपके blogs की static files (images, CSS and JavaScript) को store कर लेता है.
फिर जब कोई user आपके blog के किसी page को visit करने के लिए अपने browser से request send करता है तब cloudflare CDN आपके user के सबसे nearest data center से आपके blog page की static files को उस user को send कर देता है.
इस process से ये फायदा होता है की आपके blog pages users के browser पर बहुत जल्दी load होते हैं इसके अलावा क्योंकि ज्यादातर static files CDN servers से user के browser पर send की जा रही हैं तो इससे आपके server की bandwidth waste नहीं होती है.
CloudFlare CDN पर पूरा trust कर सकते हो क्योंकि Google, Microsoft और Qualcomm जैसी बड़ी-बड़ी companies Cloudflare को support करती हैं और सबसे अच्छी बात ये आप बहुत ही आसानी से अपने WordPress blog पर free cloudflare CDN setup कर सकते हो.
- Tumblr App क्या है – Tumblr App कैसे Use करे
- Search Engine क्या है, Search Engine कैसे काम करता है, Top 5
- Jio Cloud App क्या है, जिओ क्लाउड इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
WordPress Me Free CloudFlare CDN Setup Kaise Kare
WordPress में Free SSL या CDN Add करने के लिए Cloudflare एक सबसे अच्छा Option है और आज हम इसी को हमारी वेबसाइट में Setup करेंगे.
Total Time: 12 minutes
Goto Cloudflare.com
सबसे पहले आप CloudFlare website को open कीजिये और फिर Sign Up button पर click कीजिये.
Enter Details
अब आपके सामने CloudFlare पर account create करने के लिए एक simple सा form open हो जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले अपनी email id enter करनी है और फिर अपने लिए एक password set करना है और फिर last में आपको Create Account button पर click करना है.
Open Dashboard
अब आपके सामने CloudFlare का dashboard open हो जयेगा और अब आपको अपने WordPress blog को CloudFlare CDN पर setup करने के लिए Add Site button पर click करना है.
Confirm Plan
अब आप अपने blog का domain name enter कीजिये और फिर Add Site button पर click कर दीजिये. इसके बाद आप ClouldFlare का free CDN plan select करके Confirm plan button पर click कर दीजिये.
Fetch DNS
अब CloudFlare आपकी hosting DNS fetch करेगा और आपके सामने show करेगा और अब आपको Continue button पर click करना है.
Change Name Server
इस step में आपको अपने domain के nameservers change करने हैं इसलिए अब आपके सामने अब जो CloudFlare nameservers show हो रहें हैं उन्हें copy करके अपने current nameservers से change कर दीजिये और फिर Continue button पर click कर दीजिये.
- DNS में NameServer Change कैसे करें, DNS Update कैसे करें
- How to Migrate From One Server to Another, Hostinger
- CDN क्या है, Content Delivery Network के प्रकार, फायदे, कार्य
Last Step: Nameservers change करने और फिर continue button पर click करके के बाद आपके सामने Pandding status show होगा यानी आपके Nameservers को update होने में लगभग 24 hours लगेंगे और फिर उसके बाद आपकी site CloudFlare पर active हो जायेगी.
Important Note: अगर आपके पास एक से ज्यादा blogs है तो आपको सबके लिए अलग-अलग cloudflare account बनाने की जरुरत नहीं है आप एक ही account में कितनी भी sites को add कर सकते हो.
- WordPress में Google Font Add कैसे करें, इस्तेमाल कैसे करें
- Read: WordPress Admin Login URL Kaise Change Kare?
- Read: WordPress Me Text Ya URLs Search and Replace Kaise Kare?
आशा करते है की आपको ये Cloudflare Kya Hai post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Questions Answered: (36)
bahut sahi article hain. dhanyawad
Thank you..
sir mujhe bhi apki theme chahiye plzz mail me.
Ye Paid Theme hai Blogger agr aapko chaiye to aap is buy kar skte ho .. agr interested ho to mail kar skte ho …
Very helpful post brother.
thanks ~
bahut hi achhi post likhi hai apne bahut helpful hai
Thank You ~
bhut hi acchi jaankaari share ki mene bhi isko add kiya ab dekhiye kesi speed de raha he
Bahut badhiya share neeraj brother
Bahut hi achi jankari di bhai apnae
आप की दी गई ये जानकारी बहुत अच्छी और बहुत काम की है…अगले कुछ दिनों के बाद क्रोम ब्राउसर ऐसे साईट को ओपन नहीं करेगा जिस पर https इनेबल नहीं होगा..आप के इस पोस्ट से उन लोगो को बहुत लाभ होगा जिनके साईट या ब्लॉग पर https नह९इ लगा है….
मैंने इसको try किया है और देखा है की इसका परिणाम बहुत अच्छा है..अगर किसी की साईट slow ओपन होती है तो वो अपने साईट पर इसको सेटअप कर सकता है..ये साईट के speed को बढ़ा देता है इसमें कोई शक नहीं है.
Muje ye jankar bahut accha laga ki ye jankari aapko pasand aayi ~
NYC post sir
बहुत ही शानदार आर्टिकल …. Thanks for sharing this!! 🙂