Gallery में Photo कैसे छुपाए, 2 Sec में Photos Hide कैसे करें,2024
अक्सर हमारे Smartphones में कुछ ऐसे Pictures/ Videos होते हैं जिन्हे हम Private रखते हैं. अगर आप अभी अपने Private Data को Hide करने से जुडी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Gallery Me Photo Kaise Chupaye और Photos Ko Hide Kaise Kare की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Gallery में Photo कैसे छुपाए पढ़ें से…….
Gallery Me Photo Kaise Chupaye
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले PlayStore App Open करना होगा. इसके बाद Hide Photos लिखकर Search करना होता है.
Step 2: इसके बाद आपको निचे दिख रहे Application पर Click करना होता है. अब आप Hide It Pro App को Install कर लें.
Step 3: Install होने के बाद आपको यह App Audio Manager के नाम से दिखने लगता है. इसे Open करने के बाद आपको ऊपर लिखे Audio Manager पर Long Press करना होता है.
Step 4: इसके बाद आपको Create PIN/ Password का Option देखने को मिल जाता है.
Step 5: Password Set करते ही इस App का Dashboard आपके सामने खुल जाता है. यहाँ पर आपको 6 Options देखने को मिल जाते हैं.
Step 6: इसके बाद आपको जिस भी File को छुपानी है आप वह Option Select कर यहाँ पर वह File Add कर सकते हैं.
Step 7: ध्यान रखें यहाँ पर Add की गई File आपके Phone के File Manager में भी आपको देखने को नहीं मिलती है. अगर कोई व्यक्ति इस Application को Uninstall कर देता है तो वह Files भी Delete हो जाती हैं.
- Instagram क्या है, Instagram Account कैसे बनाएं, Bio क्या लिखें
- WhatsApp ID कैसे बनाएं, Whatsapp Group कैसे बनाएं, 2 Min. में
- Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, व्हाट्सऐप DP Square करें
Photos Ko Hide Kaise Kare
Photo Hide करने के लिए निचे दिए Steps को फॉलो करें:
Total Time: 2 minutes
सबसे पहले अपने Mobile के File Manager में जाएँ.
वहां पर जाकर उस File (Audio, Video, Picture या Folder) को Select करें जिसे आप Hide करना चाहते हैं.
अब उस File या Folder को Select करके Menu Option आने का इंतज़ार करें.
यह Menu 2 से 3 Second में आ जाता है.
इसके बाद आपको Rename Option पर Click करना होता है.
अब आपको उस File या Folder के Name के आगे Dot (.) लगाना है.
उसके बाद आपको Ok पर Click कर File को Save कर देना है.
Congratualtions !! अब आपकी File/ Photo Hide हो जाती है.
- Chingari App क्या है, Chingari App से पैसे कैसे कमाए, तरीके
- MemeChat क्या है, Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए, Download
Photo Chupane Ka Apps
App Name: | Hide Photos, Video and App Loc |
App Size: | 20 MB |
Developer: | ANUJ TENANI |
Release Date: | Oct 19, 2014 |
Gallery Me Photo Hide Kaise Kare
Gallery में फोटो कैसे छिपाएं?
- Android:
- गैलरी ऐप खोलें।
- फोटो चुनें और 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- “Hide” या “Move to Secure Folder” चुनें।
- iPhone:
- फोटो चुनें।
- शेयर आइकन पर टैप करें और “Hide” चुनें।
फोटो अब “Hidden Album” में चली जाएगी, जिसे आप ही देख सकते हैं।
Gallery Se Private Photo Kaise Nikale
Step 1: इसके लिए आपको दुबारा से File Manager में जाना होता है. यहाँ पर आपको File Manager की Settings में जाना होता है.
Step 2: यहाँ पर आपको Show Hidden Items का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करते है आपके File Manager में जितनी भी Hidden Files/ Folders हैं आपको दिखने लग जाती है.
- Foap App क्या है, Foap App से पैसे कैसे कमाए, Uses, Download
- WhatsApp पर Fake Chat कैसे बनाए, Fake Chat Prank कैसे करें
- Pi Network क्या है, Pi Network से पैसे कैसे कमाए, Scam/ Real
पोस्ट में बताये गए दोनों तरीकों से Photo Hide किये जा सकते है. जिसमे लोग App वाला तरीका ज्यादा चुनते है.
Gallery से Photo को Hide करना बहुत ही आसान है आपको बस सब Photo एक Folder में डालना है और उसके बाद उस Folder को Rename कर के (.) लगा देना है नाम के आंगे बस आपका Photo Hide हो जायेगा.
Photo को Private करने के दो तरीके है एक बिना App का और एक App के साथ आप दोनों तरीके पोस्ट में पढ़ सकते है.
Gallery के Photo को छुपाना आसान है हमारी पोस्ट में दी गई Steps को Follow करो और आप बड़ी ही आसानी से Photos Hide कर पाओगे.
आशा करते हैं आपको Gallery Me Photo Kaise Chupaye और Photos Ko Hide Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (5)
Badhiyaa Artical Badhiya Laga post padhke
thanks brother .. keep visiting ~
Ye Video Ko Hide Karne Ka Bhut Badiya Trika Batiya Ha
Thanks ~
सर बहुत हेल्पफुल जानकारी शेयर की है आपने इस आर्टिकल में, आपके पोस्ट को पढने के बाद मुझे अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद!