Google Meet क्या है, मीट ऐप कैसे इस्तेमाल करें, Screen Share,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Meet Kya Hai और Google Meet App Kaise Use Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Google Meet से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Meet Download कैसे करें, Google Meet पर Account कैसे बनाए, Google Meet कैसे चलाते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Meet क्या है के बारे में पढ़ने से…
Google Meet Kya Hai
Google Meet Video Communication की सुविधा उपलब्ध कराने वाला Online Platform है, जिसकी मदद से आप कम Network Connection में आराम से Online Meeting का लुफ्त उठा सकते हैं. इस App को Google द्वारा सन 2017 में Launch किया गया है. यह App Google Hangouts एवं Google Chats दोनों एक ही Integrated App है.
इसके साथ ही, इसके Usage को देखते हुए Google ने Google Duo App को भी Disable कर दिया है. Lockdown की वजह से Video Conferencing Platforms की Demand कई गुना बढ़ गई है. गूगल मीट आपको Unlimited Free Video Conferencing कि सुविधा देता था.
पहले यह App सिर्फ Premium Users के लिए उपलब्ध थी, पर अब इसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है.
Google Meet Istemal Kaise Kare
- New Meeting
- Meeting Code
यहाँ पर आप New Meeting के Option पर Click करके, नई Meeting शुरू कर सकते हैं. Meeting Code के Option पर क्लिक करने के बाद आप किसी दूसरे का मीटिंग कोड Enter करने कर, उनकी मीटिंग Join कर सकते हैं. इसमें आपको Meetings Host करने की कोई Limitation नहीं है. आप इसमें Unlimited Meetings Host कर सकते हैं.
आप यहाँ किसी भी Coworkers, Clients, Classmates, Friends के साथ आप Connect हो सकते हैं. आप एक Meeting में ज्यादा से ज्यादा 100 Participants को जोड़ सकते हैं. आपको इसमें Live Captioning की सुविधा भी मिलती है. आप Meetings के दौरान Google Speech Recognition Technology का इस्तमाल कर सकते हैं, ऐसे में आपको Real Time में Automated Live Captions देखने को मिल जाते हैं.
आप यहाँ पर Meeting Hosts को भी Control कर सकते हैं. आप चाहें तो लोगों को आसानी से Pin, Mute या Remove कर सकते हैं. आप इसमें अपनी Screen को Participants के साथ Share भी कर सकते हैं. आप Live Calls के दौरान Participants को Message कर सकते हैं. Files, Links या दूसरे Messages भी Share कर सकते हैं.
- Gmail ID कैसे बनाते हैं, Mobile से Email ID कैसे बनाए
- Gmail कैसे करते हैं, Mobile से किसी को Email कैसे भेजे
1. | Google Meet Par Link Kaise Banaye |
2. | Google Meet Record Kaise Kare |
3. | Google Meet Mein Background Kaise Lagaye |
4. | Google Meet Me DP Kaise Lagaye |
5. | Google Meet Par Naam Kaise Badle |
1. Google Meet Par Link Kaise Banaye
Login करने के बाद आपके पास एक Screen Open होगी जिसमें आपको दो Options देखने को मिल जाते हैं:
- Micro-Phone
- Video
अगर आप Micro-Phone OFF कर लेते हैं, तो मीटिंग के दौरान आपकी आवाज कोई भी नहीं सुनता है. अगर आप Video OFF कर लेते हैं, तो मीटिंग के दौरान आपका Camera Off रहता है. इस Application पर कोई भी Meeting Join/ Host कर सकता है.
2. Google Meet Record Kaise Kare
Google Meet की रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मीटिंग Join करना होगा. इसके बाद आपको निचे की तरफ Record बटन देखने को मिल जाता है. इसपर Click क के आप आपकी मीटिंग Record कर सकते हैं.
3. Google Meet Me Background Kaise Lagaye
गूगल Meet पर बैकग्राउंड लगाने के लिए आपको सबसे पहले आपका कैमरा On करना होगा. इसके बाद आपको बैकग्राउंड सेटिंग्स का बटन देखने को मिल जाता है, जिस पर Click कर आप बैकग्राउंड बदल सकते हैं.
4. Google Meet Me DP Kaise Lagaye
Google Meet की DP आपके Google ID के हिसाब से Change होती है. आप जैसा पिक्चर आपके गूगल अकाउंट अपलोड करते हैं आपको वही पिक्चर यहां DP देखने को मिलता है.
- Chrome की Notification कैसे बंद करें, Mobile में Ads बंद करें
- Google Chat App क्या है, Google Chat इस्तेमाल कैसे करें,APK
- Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download
5. Google Meet Par Naam Kaise Badle
Google Meet पर नाम बदलने के लिए आपको आपके गूगल अकाउंट का Name बदलना होगा. इसके बाद Google Meet पर आपका नाम बदल जाता है.
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
- Skype क्या है, Skype ID कैसे बनाए, इस्तेमाल कैसे करें, Download
Google Meet App Download Kaise Kare
Google Meet को आप बिना Install किए, सभी तरह से Devices पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि: Desktop, Laptop, Android , Iphone, Ipad, Etc. इसके अलावा आप Google Meet को अपने Smart Phone में Use करने के लिए Google Playstore से Download भी कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Play Store में Open करके सर्चबार में Google Meet Search करें. फिर Google Meet App को Download करें.
- G-Meet इंस्टाल करने के बाद, ओपन कर लें, ओपन करते ही वहां आपसे कुछ Permission मांगी जाती है, उसे आपको Allow करना होगा.
- उसके बाद आपको Welcome स्क्रीन दिखाई देगी. इसके बाद नीचे दिए Continue बटन पर Click करके, आप आगे बढ़ सकते हैं.
- आप यहाँ पर किसी भी जीमेल ID से लॉग इन करके, Google Meet इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Anydesk App क्या है, एनीडेस्क कैसे काम करता है, Mobile/ PC
- Google Forms क्या होता है, Google Form कैसे बनाएं, Create Link
- Gmail का Password कैसे Change करे, Mobile से Password बदलें
App Name: | Google Meet |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Google LLC |
Release Date: | Aug 16, 2016 |
Google Meet में आप कई सारे काम कर सकते हैं. जैसे कि: Video Conferencing के लिए Link Create करना, Meetings Schedule करना, Instant मीटिंग Host करना, Normal Video Call करना, आपके दोस्तों से Chat करना, Classrooms Conduct करना, Whiteboard, Doodles, Screen Share इत्यादि जैसे काम कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Google Meet Kya Hai और Meet App Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)