Google Search Console क्या है, सर्च कंसोल इस्तेमाल कैसे करें,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी आपके Blogs/ Website को Moniter करने के लिए Tools की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Search Console क्या है की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Google Search Console से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Search Console क्या बताता है, Rank का मतलब क्या होता है, Blog को Rank कैसे करे, Impressions क्या हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Search Console Kya Hai और Google Search Console Istemal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..

Google Search Console Kya Hai

Google Search Console एक ऐसा Online Platform है जिसका इस्तेमाल कर अपनी वेबसाइट पर आने वाली Traffic की जानकारी विस्तार में ले सकते हैं. यह Tool हमें Index Status, Search Queries, Crawling Errors इत्यादि की जानकारी देता है. Google Search Console को Google Webmaster के नाम से भी जाना जाता है.

इसका उपयोग करके हम गूगल सर्च इंजन को यह बता सकते हैं कि किन Webpages को Priority पर Index कराना है एवं किन Pages की Ranking नहीं करनी है. इसकी मदद से हम यह जान सकते हैं कि हमारा कौनसा Webpage कौन से Keyword पर Rank कर रहा है.

सर्च कंसोल हमें यह भी बताता है कि हमारे पेजेस किन Keywords पर Indexed हैं और जब कोई व्यक्ति उन Keywords को Search करता है तो हमारा Page Search Result में किस Number पर आता है. इसकी मदद से हम यह जान सकते हैं कि कितने लोगों ने हमारे Page को देखा है, Pages पर Clicks, CTR, Impressions इत्यादि.

Google Search Console Kya Hota Hai

Google Search Console एक तरह का Online Free Tool है जिसकी मदद से हम अपने Websites, Blogs, Youtube Channels इत्यादि की Monitoring कर सकते हैं. आप यहाँ, यह भी जान सकते हैं कि हमारी वेबसाइट किस तरह से परफॉर्म कर रही है.

सर्च कंसोल हमें हमारी वेबसाइट की कमियाँ भी बताता है और इसकी मदद से हम उन कमियों को दूर कर हमारी Website को Search Engine पर रैंक करा सकते हैं.

Google Search Console Istemal Kaise Kare

Google Search Console को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें उपलब्ध सभी Options के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इसी के साथ आपको पता होना चाहिए कि आपको आपके Website में आने वाले किसी भी Error को कैसे Resolve करना है. Google Search Console को Open करते ही आपको यहाँ पर कई सारे Options देखने को मिलते हैं.

Overview: यह सर्च Console का पहला Option है जिसमें हुमेनिन हमारे Website से जुड़ी, 4 जानकारी देखने को मिलती है:

  • Performance
  • Indexing
  • Experience
  • Enhancements
  • Security & Manual Actions
  • Legacy Tools and Reports

Performance: इसका काम (impression, Click, CRT, Position) दिखाना होता है. 

Indexing: इसका काम Pages/ Videos की (Warning, Error, Validition) दिखाना, Sitemap एवं Removed Links की दिखाना होता है.

Experience: इसका काम Website के Page की Speed, Coding Issues, Mobile Usability, Page Experience इत्यादि का Status दिखाना होता है.

Enhancements: इसका काम आपकी वेबसाइट के अन्य Errors, FAQs, Breadcrumbs, Sitelinks इत्यादि Issues का Status दिखाना होता है.

Security & Manual Actions: इसका काम आपके Website में होने वाली Data Breaches, Security Issues, DDos इत्यादि कि जानकारी उपलब्ध कराना होता है.

Legacy Tools and Reports: इसमें आपको आपके Website पर इस्तेमाल होने वाले Webtools, Crawlers, Data Highlighter इत्यादि की जानकारी देखने को मिल जाती है.

Blog Ko Rank Kaise Kare

किसी भी Blog को Rank कराने के लिए सबसे पहले आपको उसमें अच्छे से Topic एवं Keyword Research करना अनिवार्य है. इसके बाद आपको चुने गए Keywords पर एक Informative Article लिखना होता है. ध्यान रखें आप हर Line में एक अलग Information देते हैं. एक ही बात को बार-बार घुमा कर न बताएं.

इसके बाद आप Google Search Console के Performance Tab में अपने वेबसाइट की Ranking Check कर सकते हैं. कोशिश करें की जो Keywords Users आपके Article में देखना चाहते हैं, उन Keywords के बारे में विस्तार में जानकारी लिखें. इसके बाद आपके Webpage की अच्छे से SEO करें.

उन Keywords का कभी इस्तेमाल ना करें जिनका Search Volume तो ज़्यादा है पर उनके Monthly Changes Negative में हैं. इसके बाद आगर आप Google के Algorithms को Follow करते हैं तो आपका Blog Rank कर जाता है.

Impression Meaning in Hindi

SEO के नजरिये से देखा जाए तो इसका मतलब होता है आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए Keyword को कितने लोग Search कर रहे हैं. Impression हमेशा Clicks से ज़्यादा होता है.

Click Through Rate Meaning in Hindi

SEO में CTR का मतलब होता है की कितने लोग आपके Title को देखते से Click कर रहे हैं. आपका Title जितना आकर्षित होता है, आपके Article पर उतने ज़्यादा Clicks आते हैं.

आशा करते हैं आपको Google Search Console Kya Hai और Google Search Console Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *