Gmail से Group Mail कैसे भेजें, Gmail में Group कैसे बनाए,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी कई सारे लोगों को एक साथ Mail भेजने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Gmail से Group Mail कैसे करें की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Group Mail से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Gmail Par Group Kaise Banaye, Contact Kaise Add Kare, Group Label Kaise Istemal Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Group Mail Kaise Bheje और Gmail Me Group Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से….

Group Mail Kaise Bheje

Gmail से Group Mail भेजने के लिए, सबसे पहले आपको आपके Google Contacts पर आपके Device के सभी Contacts को Sync करना होगा. इसके बाद आपको उन Contacts को एक Label के साथ Save करना होगा. आप जैसे जैसे उन Contacts को एक Label में Add करते जाते हैं, इन सभी Contacts की एक Group List तैयार हो जाता है.

इसके बाद जब आप, Gmail पर Mail लिखने के बाद, To Section में उस Label का नाम लिखते हैं, तो वो सभी Contacts की Mail ID यहाँ Import हो जाती है. इस तरह से आप प्रतिदिन उन सभी लोगों को एक तरह के Mails भेज सकते हैं.

Google Contact Me Group Kaise Banaye

1. Google Contacts में Group बनाने के लिए सबसे पहले, अपने Mobile में PlayStore Open करें.

2. इसके बाद Google Contacts को Install करें.

3. इसके बाद Google Contacts को ओपन करें और आपके Gmail ID से Login करें.

4. इसके बाद आपके Phone में उपलब्ध Contacts को Google Contacts पर Upload करदें.

5. फिर Google Contact आपको एक Label Create करना होता है.

google contact label - gyanians

6. Google Contacts में आप इस लेबल को कोई भी नाम दे सकते हैं.

google contact label
google contact label 2

7. इसके बाद OK पर Click करते ही आपका Label Create हो जाता है. शुरू में उस Label पर Click करने पर आपको कोई भी Contact नजर नहीं आता है.

8. इसमें Contacts Add करने के लिए,आपको Main Contact List से Contacts को चुनना होता है, इसके बाद Top Right में उपलब्ध 3 Dot Menu पर Click करके आप इन Contacts को उस Label में Add कर सकते हैं.

my contacts - gyanians

Gmail Me Group Label Use Kaise Kare

सबसे पहले आपको आपका Gmail Account खोलना है, फिर Compose Button पर Click करें. अब Compose Mail Window के To: Field में Click करें और उस Label का नाम लिखें जिसमें आपने सभी Contacts को Add किया था. उस Name के कुछ Initials लिखते से आपको Group का Suggestion देखने को मिल जाता है.

आप जैसे ही इसपर Click करेंगे तो आपके To Section में उन सभी लोगों की Mail ID यहाँ Import हो जाती है. अब आप आसानी से उन सभी को Group Mail भेज सकते हैं. इसके अलावा अगर आप वही Group Name BCC Field में लिखते हैं तो, इस Mail की Private Copy हर किसी को मिल जाती है.

gmail group email in hindi

आशा करते हैं आपको Group Mail Kaise Bheje और Gmail Me Group Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *