Instagram से पैसे कैसे कमाए, कमाने के 6 आसान तरीके
क्या आप भी घर बैठे Instagram से पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Instagram Se Paise Kaise Kamaye और Instagram Se Kamane Ke 6 Aasan Tarike की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Instagram से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike Kya Hai, Instagram Se Affiliate Marketing Kaise Kare,Instagram Par Sponsorship Kaise Kare, Instagram Par Product Kaise Beche, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ने से…
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
1. | Instagram Me Affiliate Marketing Se Paise Kamaye. |
2. | Instagram Me Sponsorship Se Paise Kamaye. |
3. | Instagram Par Products Bechkar Paise Kamaye. |
4. | Instagram Account Bech Kar Paise Kaise Kamaye. |
5. | Chote Promoters Ko Promote Karke Paise Kamaye. |
6. | Instagram Par Content Monitize Karke Paise Kamaye. |
1. Instagram Se Affiliate Marketing Kaise Kare
आप इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers Gain करने के बाद Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं. आप निचे दिए हुए किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करके मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं.
#1. Flipkart Affiliate | #6. eBay Partners |
#2. Snapdeal Affiliate | #7. Shopify Affiliate Program |
#3. ShareASale Affiliates | #8. ClickBank |
#4. Solvid Affiliate | #9. Rakuten Marketing Affiliates |
#5. Amazon Associates | #10. Leadpages Partner Program |
Affiliate Marketing करने के लिए, सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना Account बनाएं, इसके बाद आपको इसमें Products Select करना है. आप इसमें जिस भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करेंगे, आपके उसकी एक लिंक दी जाती है, अब आप उस लिंक को अपने Page के माध्यम से प्रमोट करके पैसे सकते हैं.
इसके बाद जितने भी लोग उस लिंक से सामान खरीदते हैं, तो आपका उसका कमीशन Share किया जाता है.
- Flipkart Seller Hub क्या है, Flipkart Seller Use कैसे करें
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए, Linkedin से कमाने के 5 आसान तरीके
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए, Flipkart से कमाने के 6 Best Ways
2. Instagram Se Sponsorship Kaise Kare
अगर आपके पास अच्छे फोल्लोवर हो जाते है और लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देते है, आप जो कहते है वह लोग वो करने की कोशिश करते है तो कुछ बड़े ब्रांड की कंपनी आपके पास स्पोंसरशिप लेकर आ सकती है,
जिसके बाद आप उनके ब्रांड को प्रमोट करने के काम शुरू कर सकते है, प्रमोट करने के लिए आप उनके ब्रांड के फोटो को प्रोफाइल में अपलोड कर सकते है, इसके अलावा आप उनके लिए शोर्ट विडियो बनाना शुरू कर सकते है, इसके बदले आप उनसे एक अमाउंट में रूपए ले सकते है, और पैसे कमा सकते है.
3. Instagram Par Product Kaise Beche
अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट वाला बिज़नस है और आप उसको ऑनलाइन भी बेचना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते है,
इंस्टाग्राम पर आप लोगो को बता सकते है की आप किसी इस प्रोडक्ट का बिज़नस करते है और उनसे कहे की आप जो प्रोडक्ट बैचते है उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है, और उनको एक बार ट्राय करना चाहिए.
जिसके बाद आपके फोल्लोवर और इंस्टाग्राम के विजिटर आपकी प्रोफाइल को चेक करते है वो आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते है, आप उनको वह सामान पंहुचा कर उनसे पैसे कमा सकते है.
- Rozdhan App क्या है, Rozdhan से पैसे कैसे कमाए, तरीके
- Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए, फाइवर से कमाने के 7 आसान तरीके
4. Instagram Account Bech Kar Paise Kaise Kamaye
बहुत सारे लोग रहते है जो चाहते है की उनके भी अच्छे फोल्लोवर रहे, तो इसके लिए वह ऐसे अकाउंट की तलाश में रहते है, जिस पर अधिक फोल्लोवर हो और उनको लाइक अच्छे मिल सके, इस वजह से वह इंस्टाग्राम के अकाउंट को खरीदते है.
अगर आपके पास बहुत अधिक मात्रा में फोल्लोवर है तो आप अपना अकाउंट बैच सकते है, आप इस अकाउंट को बैच कर एक साथ बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है, इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है.
- Facebook से पैसे कमाए, फेसबुक से कमाने के 5 आसान तरीके
- Blog से पैसे कैसे कमाए, 6+ Blogging Ideas in Hindi
- Cricket से पैसे कैसे कमाए, क्रिकेट से कमाने 11 आसान तरीके
5. Instagram Reels Se Paise Kamaye
Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि:
एक Niche Decide करें: आपको अपने Reels Video का कोई एक Niche चुनना होगा जिसमें आपका Interest हो और जिसमें आपको Audience मिल सके. Niche का मतलब है कि आप किस Topic पर Video बनाना चाहते हैं जैसे कि Comedy, Education, Fashion, Music, Cooking, Etc. Niche से पैसे कमाने के Top 10 Instagram Reels Niches 1 में से कोई भी चुन सकते हैं.
10-15 Reels Video के Ideas लिखें: आपको Reels Video के Ideas पहले से ही Plan करके रखना होगा ताकि आपको Video Shoot करते समय कोई Problem ना हो Ideas को Unique, Creative, and Trending होना चाहिए जिससे Audience को Attract कर सकें Ideas को Write Down करने से Video Quality में Improvement होता है.
- Mobile से पैसे कैसे कमाए, घर से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
- Amazon से पैसे कैसे कमाए, Amazon से कमाने के 5 आसान तरीके
Instagram Kya Hai
इंस्टाग्राम, Internet पर Photos/ Videos शेयर करने वाला Social Networking ऐप है. इसकी मदद से अपने अच्छे पलों को Capture करके आपके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस App को एक American Company Meta द्वारा Develop किया गया है. आप यहाँ पर उपलब्ध Filters का इस्तेमाल कर इस आपके Pictures को Attractive बना सकते हैं.
Photos शेयर करने के साथ साथ आप इसमें Short Videos, Long Videos, IGTV इत्यादि Share कर सकते हैं. आप उन Content में Hashtags, Audio, Geographical Region Add करके उसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक Share कर सकते हैं.
- Instagram क्या है, Instagram Account कैसे बनाएं, Bio क्या लिखें
- Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Status बंद कैसे करें
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
आशा करते हैं आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye और Instagram Se Kamane Ke 6 Aasan Tarike पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)