Jio Cloud App क्या है, जिओ क्लाउड इस्तेमाल कैसे करें, फायदे,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Jio Cloud App Kya Hai और Jio Cloud App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Jio Cloud से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Jio Cloud Download कैसे करें, Jio Cloud के फायदे, Jio Cloud पर Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Jio Cloud क्या है के बारे में पढ़ने से…..
Jio Cloud App Kya Hai
Jio Cloud, Cloud Storage की सुविधा प्रदान कराने वाली Application है जिसमें हम किसी भी तरह की Information को Cloud पर Save कर सकते हैं. इस App को Reliance Company द्वारा बनाया गया है. इस App का ज्यादातर वही इस्तेमाल करते हैं, जिनके फ़ोन में स्टोरेज की बहुत समस्या है.
Jio Cloud Se Kya Hota Hai
अगर आपने कोई पुराना Smart Phone लिया है या फिर काफी वक़्त से अपना फ़ोन Change नही किया है, तो आम तौर पर आपको इसमें कई सारे जरुरी इनफार्मेशन रखने में दिक्कतें आती हैं, इसके साथ ही कई बार Storage Full की Notification भी आने लगती है.
अगर आप इन सब परेशानियों से तंग आग गए हैं अथवा आप नया फ़ोन लेने में भी सक्षम नही हैं तो, यह App आपके लिए Jiocloud एक Best Platform है. इसपर आप आपके सारे बेहद जरुरी, Senstive Information को Save कर, आपके फ़ोन का स्टोरेज बचा सकते हैं.
Jio Cloud Istemal Kaise Kare
Jio Cloud App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet Connection का होना बहुत ही जरुरी है. Jio Cloud को Open करते ही आपको Login/ Sign Up का पूछा जाता यही, इसके लिए आप, आपके Jio के नंबर से OTP Verification कराकर इस App में Login कर सकते हैं.
इसके बाद आपसे कुछ Permission मांगी जाती है :
- Quality
- Auto – Upload
Quality: इस सेक्शन में आप ये सेलेक्ट करते हैं की आप किस Quality की Picture/ Video को Cloud पे Upload करना चाहते हैं.
- High Quality: इस Format में इमेज की साइज़ वो खुद से कम कर देता है अथवा Picture की Quality में कोई भी हनी पहुंचाए.
- Original Image: इस फॉर्मेट में इमेज में बिना कोई Changes के Upload कर देता है.
Auto – Upload: इस सेक्शन में आप जिस भी File Automatic Upload कराना चाहते हैं, करा सकते हैं.
इस Feature का यह फायदा की आपको हर बार आपके Photos/ Videos को Manually Upload नही करना पड़ता है. अगर कभी गलती से आपका फ़ोन टूट/ ख़राब हो जाता है, तो आपको आपके डाटा की चिंता नहीं करनी पड़ती, वह पहले से Cloud पर उपलब्ध रहता है.
इस App के होम स्क्रीन की बात करें तो, इस App मे 3 सेक्शन हैं.
- Home
- Boards
- My Files
Home: इस सेक्शन आपको आपके पहले से Upload किए फाइल्स दिखाए जाते हैं, साथ ही आपको Backup की Settings व Promotional बैनर देखने को मिल जाता है.
Boards: इस सेक्शन में आपके पास एक फोल्डर होता है. आप इस Folder का Link जिसे भी शेयर करते हैं वो सभी लोग इसमें Original Quality की Images Upload अथवा Download कर सकते हैं.
My Files: इस सेक्शन में आपको आपके सभी Files व Folders Offline मोड में यहाँ पर दिखाए जाते हैं.
- JioTV क्या है, JioTV कैसे चलाए, Search Channel, App Download
- Jiomeet App क्या है – Jiomeet कैसे Use करें . Jiomeet App Download
Jio Cloud Ke Fayde
1. इस App का इस्तेमाल कर आप आपका डाटा Cloud पे सुरक्षित रखते हैं.
2. इस App की मदद से आप आपका डाटा कहीं से कभी भी Access कर सकते हैं.
3. इस App की सबसे ख़ास बात ये है कि यह आपके फोन का Physical स्टोरेज बचने में मदद करता है.
4. इस App को आप आपके दोस्तों को Refer करके आपकी स्टोरेज Limit बढ़ा सकते हैं.
5. इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह App JIO फ़ोन के लिए भी उपलब्ध है.
6. इस App में आप हर तरह का डाटा Auto/ Manually तरीके से Sync कर सकते हैं. (Audio, Video, Image, Documents, Contacts, Messages, नोट्स, कॉल Recordings, Recordings, इत्यादि)
- Zerodha क्या है, Zerodha में Demat Account कैसे बनाए, APK
- Png क्या है, Png का मतलब क्या है, कैसे Convert करें, Full Form
Jio Cloud App Download Kaise Kare
Jio Cloud App को आप निचे दिए Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या इन तरीकों को Follow कर आप Jio Cloud डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
- फिर टॉप पे टाइप करें Jio Cloud.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में JioCloud – Your Cloud Storage नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Jio Cloud Install भी हो जाता है.
- Google Drive क्या है, गूगल ड्राइव उपयोग कैसे करें, Backup
- JIO Phone से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से कमाने के 5 आसान तरीके
App Name: | JioCloud – Your Cloud Storage |
App Size: | 45 MB |
Developer: | Jio Platforms Limited |
Release Date: | May 4, 2016 |
Jio Cloud में लॉग इन करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको इस App में आपका मोबाइल नंबर Enter करना होता है, इसके वेरीफाई होते ही आप Login हो जाते हैं.
यह App एक तरह Online स्टोरेज प्लेटफार्म है जिसमें आप आपके ढेरों जरुरी Information को Cloud पर Store कर, कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Jio Cloud Kya Hai और Jio Cloud Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)