JIO Phone से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से कमाने के 5 आसान तरीके
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye और Jio Phone Se Paise Kamane Ke 5 Aasan Tarike की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको JIO Phone से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Whatsapp Group se Paise Kamaye, Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye, WhatsApp Link Se Paise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article JIO Phone में WhatsApp से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ने से…
JIO Phone Se Paise Kaise Kamaye
1. | JIO Phone Se Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye |
2. | JIO Phone Me Whatsapp Link Share Karke Paise Kamaye |
3. | JIO Phone Me Whatsapp Status Se Paise Kaise Kamaye |
4. | JIO Phone Me Link Shortener Se Paise Kamaye |
5. | JIO Phone Se Whatsapp Par Products Bechkar Paise Kamaye |
1. JIO Phone Se Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye
WhatsApp द्वारा आप बहुत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी Company के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है, इसके बाद आपको वहां पर आपका Account बनाकर आपके Documents Upload करने होते हैं.
एक बार आपके Documents Verify हो जाते हैं, इसके बाद आप इस लिंक की मदद से पैसे कमा सकते है. भारत में कई सारी Companies के एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध हैं. जैसे कि:
- Amazon Associates
- Clickbank
- Rakuten Marketing Affiliates
- ShareASale Affiliates
- eBay Partners
- Shopify Affiliate Program
- JotForm Affiliate Program
- Leadpages Partner Program.
आप आपके Link की मदद से जितने ज़्यादा Sales कराते हैं, आप उतना ज़्यादा कमीशन कमा सकते हैं.
- Flipkart Seller Hub क्या है, Flipkart Seller Use कैसे करें
- WhatsApp ID कैसे बनाएं, Whatsapp Group कैसे बनाएं, 2 Min. में
- Mobile से पैसे कैसे कमाए, घर से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
2. JIO Phone में Whatsapp Link Share Karke Paise Kamaye
आप Whatsapp में Links Share करके पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर ऐसी कई वेब्सीटेस हैं, जिनके लिंक Share करने पर आपको पैसे कमाने का मौक़ा मिलता है. इन Websites को हम Link Shortner के नाम से भी जानते हैं. आप निचे बताई गई कुछ Sites की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
- adf.ly
- shorte.st
- bit.ly
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
- WhatsApp Business क्या है, बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं, APK
3. JIO Phone में Whatsapp Status Se Paise Kaise Kamaye
इन्टरनेट पर बहुत सी एसी Websites हैं, जो आपको उनके द्वारा दिए फोटो/ लिंक को स्टेटस पर डालने के पैसे देती हैं. आप इन Sites पर Register करके JIO Phone से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए कुछ Apps भी उपलब्ध हैं. जैसे कि: Stato – Earning Money From Whatsapp Status.
आप इस App को अपने Android Mobile में Install करके पैसे कमा सकते हैं. आप यहाँ पर आपके Mobile नंबर से OTP Verify कराकर Account बना सकते हैं. इसके बाद आपको इनके द्वारा दिए व्हाट्सऐप स्टेटस को आपके WhatsApp पर Share करना होता है.
- WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका
- Win Trade App क्या है, Win Trade से पैसे कैसे कमाए, APK
- Xender क्या है, जेंडर कैसे डाउनलोड करें, पैसे कैसे कमाए
4. JIO Phone में Whatsapp Link Shortener Se Paise Kamaye
आप Link Shortener URL की मदद से JIO Phone में Whatsapp पर Share करके पैसे कमा सकते हैं. इन Links पर जितने ज़्यादा से ज़्यादा Users Click करते हैं, आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं. जब भी कोई User इनपर Click करता है तो उन्हें कई सारे Ads दिखाए जाते हैं.
फिर जब User उन Ads पर Click तो आपको इसका कुछ Percentage Share किया जाता है.
- MPL से पैसे कैसे कमाए, MPL में Team कैसे बनाएं, 6 आसान तरीके
- Jiomeet App क्या है, जिओ मीट इस्तेमाल कैसे करें, APK
- WhatsApp Biography in Hindi, WhatsApp की Success Story
5. JIO Phone में Whatsapp Par Products Bechkar Paise Kamaye
अगर आप कोई Offilne Business करते हैं तो आप आपके Products के Details Whatsapp पर Share करके पैसे कमा सख्त हैं. अगर आप कोई ऐसा सामान बेचते हैं जो लोग प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए खरीदते रहते हैं तो आप इससे काफी ज़्यादा Earning कर सकते हैं.
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए, फाइवर से कमाने के 7 आसान तरीके
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
Jio Phone Me WhatsApp Kaise Banaye
JIO Phone में Whatsapp बनाने के लिए, सबसे पहले आपके पास एक Active Mobile Number होना अनिवार्य है. इसके बाद आपको आपके JIO Phone में Whatsapp Download करना होता है. आप इसके JIO Phone के App Store से Download कर सकते हैं.
इसके बाद इसे Open करके उसमें आपका Number Enter करें. फिर आपके पास एक OTP आएगा, इसे Enter करते ही आपका JIO Phone में Whatsapp बन जाता है. इसके बाद आपको यहाँ आपका Name Enter करना होता है और एक Profile Pic Add करनी होती है.
- Telegram क्या है, टेलीग्राम कैसे चलाते हैं, ID कैसे बनाए
- Fiverr क्या है, Fiverr पर GIG कैसे बनाए, काम कैसे करें
- OneCode App क्या है, OneCode से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके
आशा करते हैं आपको Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye और Jio Phone Se Paise Kamane Ke 5 Aasan Tarike पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)