JioTV क्या है, JioTV कैसे चलाए, Search Channel, App Download,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे JioTV Kya Hai और JioTV Kaise Chalaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको JioTV से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Jio Tv Download Karo, JioTv Ke Fayde, Jio Phone Se Tv Kaise Chalaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article JioTV क्या है के बारे में पढ़ने से…
JioTV Kya Hai
JioTV, भारतीय Online Television Streaming की सुविधा देने वाला Application है जिसमें आप 1,000+ Indian TV Channels Free में देख सकते हैं. इस App में आप Live TV Channels देख सकते हैं. इसके साथ ही आप अगर थोड़ा कुछ Miss कर जाते हैं, तो आप पीछे जाकर भी देख सकते हैं. यह App सभी Android, IOS एवं KaiOS Devices के लिए Free में उपलब्ध है.
यह एक भारतीय App है जिसे Reliance JIO कंपनी द्वारा Launch किया गया है. इस App की मदद से आप हर तरह के डिवाइस में कभी भी कहीं भी अगर आपके पास Internet Connection की सुविधा है तो आप Live Tv चैनल्स का लुफ्त उठा सकते हैं. यह App भारत का पहला Live Telivision Streaming App है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ Internet Connection एवं Smartphone कि जरुरत होती है. अगर आपके घर में WIFI Connection है, तो आपको DTH Connection लगवाने कि जरुरत नही. इस App में आप सभी Channels Free में देख सकते हैं.
आप इस App का इस्तेमाल कर आपके Smart TV में बड़े Screen का लुफ्त उठा सकते हैं.
JioTv Kaise Chalaye
Jio टीवी App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App को Open करते से आपको इसमें आपके Jio Number से Login करना होता है. अगर आपके पास JIO की SIM नही है तो आप किसी के भी JIO की SIM से OTP करा कर इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस App में 4 सेक्शन उपलब्ध हैं.
- Home
- Movies
- Games
- Music
Home: इस सेक्शन में आपको सभी Trending Videos, TV Channel देखने को मिल जाते हैं. आप यहाँ आपके पसंद का कोई भी टीवी चैनल चुनकर उसपर दिखाए जाने वाले कंटेंट देख सकते हैं.
- Rizzle App क्या है, रिज़्ज़्ल ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download
- OYO क्या है, OYO Rooms में क्या होता है, Book कैसे करें
For You: इस Category में आपको यह App खुद से Suggestion देता है की आपको आम तौर पे ज्यादा किस तरह के Videos देखना पसंद हैं. साथ ही आपका रिकॉर्ड बनाए रखता है की आप किस तरह के Shows ज्यादा देख रहे हैं , किस चैनल पे ज्यादा एक्टिव हैं इत्यादि.
Tv Guide: इस Category में आपको लाखों चल रहे हर तरह के चैनल अथवा उनपे चल रहे Shows, अगले आने वाले Shows, पहले जो Shows ख़त्म हो गए उन सभी की जानकारी उपलब्ध है.
Shows: इस Category में टीवी Serials जो कभी नही ख़त्म होने वाले Shows, Family टीवी Serials जैसे Content उपलब्ध रहते हैं.
News: इस Category में जैसा की नाम से ही समझ आ रहा, यहाँ के हर तरह न्यूज़ चैनल उपलब्ध हैं साथ ही जो भी Trending में न्यूज़ उसका Banner.
Sports: इस Category में हर तरह के खेल से संभंधित चैनल अथवा हर तरह की खेल की जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है.
Darshan: इस Category में हर तरह के पुराने Free चैनल्स जो Locally Broadcast किए जाते हैं, उनके बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध है.
Movies: इस सेक्शन में हर तरह ही Market में चार रही Movies के रिकॉर्डिंग उपलब्ध हैं. जिसे आप कभी भी कहीं से भी देख सकते हैं. वो भी बार बार बिना किसी Ad से परेशान हुए.
Games: इस सेक्शन में आपको ढेरों Games देखने को मिल जाते है, जिसे आप Online तथा ऑफलाइन भी खेल सकते हैं.
इस सेक्शन को ख़ास तौर से बच्चों के लिए बनाया गया है एवं इस में उन्ही के खेलने के लायक छोटे छोटे Attractive Games ज्यादातर दिए हुए हैं.
Music: इस सेक्शन में आप आपके मन पसंद कोई भी Music सुन सकते हैं वो भी Free. यह सेक्शन आपके Jio Music से Sync होता है. साथ ही अआप इस सेक्शन में आपके नंबर के लिए कॉलर Tune भी चुन सकते हैं , एवं ये सुविधा भी Free है.
- Vidmate क्या है, ओरिजिनल विडमेट कैसे डाउनलोड करें, APK
- Resso App क्या है, Resso App कैसे चलाते हैं, Features, Download
- VI App क्या है, Vodafone Idea Recharge कैसे करें, पूरी जानकारी
JioTv Ke Fayde
- इस App का इस्तेमाल आप किसी भी प्लेटफार्म पे कर सकते हैं.
- यह App Jio के Sim वाले उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह से Free है.
- इस App में आप एके पिछड़े पुराने Shows भी देख सकते हैं.
- इस App में आपको हर बार धुन्दना नही पड़ता अपने जो Video जहाँ से छोड़ा आप वो वही से Resume कर के देखना शुरू कर सकते हैं.
- यह App Jio फ़ोन के लिए भी Free में उपलब्ध है.
- KineMaster क्या है, काईनमास्टर से Watermark कैसे हटाएं, उपयोग
- Dhani App क्या है, धनी से Personal Loan कैसे लें, पैसे कमाएं
- Rooter App क्या है, रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाए, Earn Coins
App Name: | |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Eyecon Phone Dialer & Contacts |
Release Date: | 31-Aug-2016 |
- Voot App क्या है, वूट ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK
- Khabri App क्या है, खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके
JioTV App Download Kaise Kare
आप JioTV App को निचे दिए Button पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या निम्न स्टेप्स Follow करके आप JioTV App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोलें.
- फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और JioTV टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में JioTV App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में JioTV App Install हो जाता है.
- Chingari App क्या है, Chingari App से पैसे कैसे कमाए, तरीके
- Netflix क्या है, Netflix की ID कैसे बनाते हैं, Recharge करें
हाँ आप JioTv App का इस्तेमाल हर Smart डिवाइस पे कर सकते हैं.
Jio Phone से आप टीवी नही चला सकते पर आप Jio फ़ोन में Jio Tv का पूरा आनंद ले सकते हैं.
आप आपके Laptop
आशा करते हैं आपको JioTV Kya Hai और JioTV Kaise Chalaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)