No Follow Backlinks क्या हैं, No Follow Backlink कैसे बनाए,2024
क्या आप भी आपके Website की Brand Name को बढ़ाकर में ज़्यादा से ज़्यादा Traffic लाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे No Follow Backlink क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको इन Links से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: No Follow Backlinks कैसे Check करें, No Follow Backlink के फायदे, No Follow Backlink इस्तेमाल कहाँ करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article No Follow Backlink Kya Hai और No Follow Backlink Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से….
No Follow Backlink Kya Hai
No Follow link भी एक प्रकार की बैकलिंक है जो Web Crawlers को बताता है कि उन्हें इस लिंक को Follow नहीं करना है. No Follow टैग का उपयोग करने से पहले आपको उन Website Owners से बात करना जरुरी होता है. आप किसी भी वेबसाइट का No Follow Link उनके Permission के बिना नहीं ले सकते हैं.
इस Link का यह उद्देश्य होता है कि यदि कोई उपयोगकर्ता आपके बैकलिंक पर क्लिक करता है, तो उसकी जानकारी या Feedback आपके Website देखने को नहीं मिलती है. नो फॉलो बैकलिंकों का उपयोग अक्सर वेबसाइटों में Unclaimed या Unwanted Backlinks को रोकने के लिए किया जाता है.
इसके द्वारा, वेबसाइट के Owners अपनी साइट को सुरक्षित रख सकते हैं और अनचाहे Messages या Spam से बच सकते हैं. इसके अलावा, नो फॉलो बैकलिंकों का उपयोग एक वेबसाइट की Accesebility और अच्छी Ranking को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
यदि आप नो फॉलो बैकलिंक प्राप्त करते हैं, तो वह भी आपके वेबसाइट को ट्रैफ़िक और High-Recognition में मदद करती है. यह Link अन्य वेबसाइटों से Affiliate Link लेने और अपने ब्रांड को प्रदर्शित करने का एक माध्यम हो सकता है.
No Follow Link Example: <a href = “https://example.com rel=”nofollow”> Example </a>
<a href = “https://example.com rel=”external nofollow”> Example </a>
तो जैसा की आपने देखा की किसी भी Do Follow Link को No Follow Link बनाने के लिए, हमने HTML के REL Attribute का Use किया है. No Follow Links किसी भी तरह से Harmful नही होते हैं.
- HTML क्या है, HTML कैसे सीखें, File Run कैसे करें, Tags
- HTML से Website कैसे बनाए, Notepad में HTML कैसे बनाए, Tags
- Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके
No Follow Backlinks Kahan Use Kare
Paid Links: अगर आप किसी से पैसे लेकर उनकी Website के Links को अपने Blog पर डालते हैं, तो आपको No Follow Link रखना चाहिए. जैसे कि: Sponsored Posts, Advertisements इत्यादि.
Illegal Site: ऐसी Websites जो Google Adsense की लिस्ट में Black Listed हैं. तो ऐसी Websites के Links को आपको No Follow Link रखना चाहिए. जैसे कि: Gambling, Porn इत्यादि.
Affiliate Links: अगर आप किसी भी Company के Product या Service को Sale करने के लिए Affiliate Links लगते हैं, तो आपको ऐसी Links को आपको No Follow Link रखना चाहिए.
Irrelevant Web Page: अगर आप अपने Blog में किसी ऐसे Web Page का Link देना चाहते जो आपके Blog Niche से Related नहीं है, तो आप ऐसी Links को No Follow Link रख सकते हैं.
Blog Comments: अपने Blog के Comments Section के Links को आप No Follow Link रख सकते हैं.
- SEO Link Juice क्या है, Link Juice कैसे बनाते हैं, फायदे
- Social Media Marketing क्या है, Off Page SEO SMM कैसे करें
- Blogger vs WordPress in Hindi कौन Best है और क्यों ?
No Follow Backlink Kaise Check Kare
No Follow Link को Check करने के लिए आपको उस Link पर Right Click करके Inspect Element में जाना होता है. इसके बाद आपको यहाँ पर उस Link के Attribute में उसका REL Type देखने को मिल जाता है. अगर यह No Follow है तो इसका मतलब आपको No Follow Link दी गई है.
- DoFollow Backlinks क्या हैं, DoFollow Links कैसे बनाएं
- Backlinks क्या है, High Quality बैकलिंक कैसे बनाएं, Tips
- SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download
WordPress Me No Follow Link Create Kaise Kare
आपके Blog में किसी भी Link को Manually No Follow करने के लिए आपको उसका REL Type No Follow रखना होता है. यह Attribute Anchor Tag में Pre-Defined रहता है.
इसके अलावा अगर आप ये काम Plugin की Help से करना चाहते हैं, तो आप WordPress की Ultimate Nofollow Plugin को Use कर सकते हैं. आपको यहाँ पर No Follow के Option पर Tick करना होता है.
- Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tuttorial Hindi
- Programming Code Snippets Add कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi
- Login URL कैसे Change करे WordPress Website Secure कैसे करे
आशा करते हैं आपको No Follow Backlink Kya Hai और No Follow Backlink Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)