OLED Display क्या होता है, ओलेड डिस्प्ले के प्रकार, #8 फायदे

| | 7 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे OLED Display Kya Hota Hai और OLED Display Ke Prakar.

इसके साथ ही हम आपको OLED Display से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: OLED Display Ke Fayde, OLED Display Kahan Istemal Hota Hai, OLED Display Ki Kimat, OLED Display Kaise Lgate Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

OLED Display Kya Hota Hai

OLED Display एक Flat-Screen Display है जो विद्युत धारा से Inspired Carbon-Based Materials से बनी होती है. यह Lights का Emissions करता हैं. इस Display को किसी प्रकार की Backlight की आवश्यकता नहीं होती है. इसमें प्रत्येक Pixel स्वयं प्रकाशित होते हैं.

यह Emissive डिस्प्ले है जिन्हें Backlight की जरूरत नहीं होती है. इसके साथ ही यह दिखने में बहुत पतले और अन्य डिस्प्ले की तुलना में Efficient होते है. इसे डिस्प्ले को 2 Conductors के बीच में एक Organic पतली फ़िल्म की एक Series को रखकर बनाया जाता हैं.

सन 1987 में इसे Ching W. Tang और Steven के द्वारा Develop किया गया था. OLED का फुल फॉर्म Organic Light Emitting Diode होता है. यह डिस्प्ले Organic Materials के द्वारा तैयार किए जाते है. ये डिस्प्ले Light Emit तभी करते है. जब इनमें Electricity Supply की जाती है.

OLED Display Ke Prakar

1. Passive Metric OLED- Passive Matrix Organic Light Emitting Diode

Passive Metric OLED में Cathode Strip, Organic Layer और anode की पट्टी होती है. इसमें एनोड पट्टी को, कैथोड पट्टी के Perpendicular Arrange किया जाता है. इससे Cathode और Anode एक Pixel बनाते है.

यहाँ पर Emit Light होती है वहीं दूसरी ओर External Circuit एनोड और कैथोड के Selected पट्टी पर Current को Supply किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि कौन से Picture on और कौन से Pixel Off होते हैं.

2. Active Matrix OLTD – Active-Matrix Organic Light Emitting Diode

इसमें Cathode का एक पूरा Organic Molecules एवं Anode की पूरी Layer होती है. यहाँ पर Anode Layer Thin Film Transistor Array को Overlay करता है जिससे Matrix बनाता है. इसमें TFT Array ही निश्चित करता है कि Image बनाने के लिए कौन सा Pixels on रहेगा.

यह PMOLED की तुलना में कम Current, Consume करता है. इसलिए बड़े Display Boards में PMOLED की तुलना में Amoled का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.

उदाहरण: Computer का Monitor, बड़े Screen वाला TV, Electronic Signs Boards Hoardings आदि.

OLED Display Ke Fayde

1. OLED डिस्प्ले दिखने में पतले और हल्के होते हैं.

2. यह Cold Lighting Source है, जो चलने के दौरान Heat Produce नहीं करते हैं.

3. Brighter होने के कारण इन्हें Backlight की जरूरत नहीं पड़ती है.

4. ये बिजली की खपत कम करते है. जिससे इनकी बैटरी Life अच्छी होती है.

5. Refresh Rate, LCD डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा होता है.

6. अन्य डिस्प्ले के Comparison इसके निर्माण में कम खर्चा आता है.

7. ये बहुत ही Versatile होते हैं. जिसके कारण यह अलग-अलग Colors में उपलब्ध है.

8. OLED डिस्प्ले Instantly Start हो जाते हैं. इन्हें चालू होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

OLED Display Kahan Istemal Hota Hai

1. OLED Display: इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा अन्य Electronic Gadgets में किया जाता है. जैसे कि Laptop Computer, Portable Device, Digital Camera Tablets आदि.

2. Smart Phone: apple और Samsung जैसी बड़ी कम्पनियाँ OLED का इस्तेमाल अपने फ़ोन Devices में करती है.

3. Digital Watches: लाइट वेट और Foldable होने की वजह से इसका इस्तेमाल Apple की स्मार्ट Watch में किया जाता है.

4. OLED Television: Wide View Angle के साथ बेहतर Quality के चलते इसका इस्तेमाल टेलीविज़न में किया जाता है.

OLED Display Kya Hai

यह एक Flat Light Emitting तकनीक है. जिसे दो Conductors के बीच में Organic Material की पतली फ़िल्म की एक पूरी Series को रखकर बनाया जाता हैं. इसमें Electricity Supply होने पर यह Light Emit करता है.

OLED Full Form in Hindi

OLED का हिंदी में Full Form जैविक प्रकाश उत्सर्जक Diode होता है.

OLED Display Ki Kimat

OLED Display की कीमत ₹499 से ₹50,000 रुपये होती है.

OLED Display Kaise Lgate Hai

OLED डिस्प्ले बड़े और Digital Devices में मशीन के द्वारा लगाए जाते है. इसके अलावा मोबाइल फ़ोन में यह डिस्प्ले फ़ोन कारीगर द्वारा फिट किए जाते है.

OLED Display Kahan Se Kharide

OLED Display आप Online Platform या मार्केट से Direct खरीद सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट OLED Display Kya Hota Hai पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *