OTG क्या होता है, OTG कैसे चलाते हैं, Uses, कीमत, Full Form,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की OTG क्या होता है और OTG कैसे चलाते हैं की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको OTG से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: OTG का मतलब क्या होता है, OTG के Uses, OTG की कीमत कितनी है, OTG कैसे बनता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article OTG क्या होता है पढ़ने से….

OTG Kya Hota Hai

OTG Cable Hardware Device है. यह Cable Short Length Cable होती है एवं यह Phone और Tablet जैसे Device के लिए Supportive Adaptor है. इस Cable की मदद से Keyboard, Mouse, Pen Drive, Camera, Hard Disk, Power Bank, Speaker इत्यदि Device को Connect किया जा सकता है.

OTG का पूरा नाम On The Go है. OTG का अविष्कार साल 2001 में हुआ था. इसका इस्तेमाल Smart Phone और Tablet के लिए किया गया है. इसकी मदद से Device को आपस में Connect कर Data को Transfer और Connected Devices को Directly उपयोग कर सकते हैं.

इस Cable का उपयोग Smart Phone को दूसरे Device जैसे- Keyboard, Mouse, Power Bank, Hard Disk को Connect करने में किया जाता है. इसकी Data Transfer Speed 480 Mega Bits per Second तक होती है.

OTG Ka Kya Matlab Hota Hai

OTG एक Support Cable Device है. इसे USB OTG Cable भी कहते हैं. OTG Cable की मदद से हम अपने Smart Phone और Tablet को Keyboard, Mouse, Power Bank से Connect करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

OTG USB Data Cable की तरह ही होती है. OTG Cable को Adaptor भी कह सकते हैं. इस Connector Cable के द्वारा हम दूसरे Device को Connect करके High Speed में Data Exchange कर सकते हैं. इस Cable की लम्बाई 4 Inch से 10 Centimeter तक हो होती है.

OTG Kaise Chalate Hain

OTG को चलाने के लिए Smart Phone को Other Device से Connect करना होता है, इसके बाद हम इसे चला सकते हैं.

Other Device जैसे- Keyboard, Mouse, Power Bank, External Hard Disk, Game Controller इत्यदि को Smart Phone या Tablet से Connect करके Data का Transfer कर सकते हैं.

OTG Cable Uses in Hindi

OTG Cable Uses इस प्रकार हैं-

  • Smart Phone से Keyboard Connect करने में.
  • USB Fan Connect करने में.
  • Phone से Power Bank Connect करने में.
  • Digital Camera Connect करने में.
  • USB Light Connect करने में.
  • Game Controller Connect करने में.
  • Tablet में Data Transfer करने में.
  • Smart Phone में Keyboard या Mouse Connect करने में.
  • External Hard Disk को Connect करने में
  • Wi-Fi Dongle Connect करने में.
OTG Kaise Use Kare

OTG Use करने के Steps कुछ इस प्रकार हैं:

  1. USB OTG Cable को लें.
  2. इस Cable में दो Connector Ports होते हैं और दोनों Ports में एक छोटा Port और दूसरा Port बड़ा होता है.
  3. OTG के एक Port को Phone के Charging Port से Connect कर दें.
  4. इसके बाद OTG के दूसरे Port को Other Device से Connect कर दें.
  5. OTG के दोनों Port Device से Connect करने के बाद Smart फ़ोन को on करें.
  6. इसके बाद फ़ोन में उपलब्ध Setting Option को Select करें.
  7. Setting Option में दी गई Additional Setting को Select करना हैं.
  8. Additional Setting में OTG Connection का Option होगा.
  9. OTG Connection के सामने दिए गए Enable Option को on कर दें.
  10. OTG Connection on होते ही यह Automatic Device से Connect हो जाएगा
  11. इसके बाद आप OTG की मदद से Connect Device का उपयोग कर सकते हैं.

OTG Kaise on Kare

OTG on करने के कुछ Steps इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले Smart फ़ोन और Other Device को OTG Cable से Connect कर दें.
  2. इसके बाद अपने Smart फ़ोन को on कर लें.
  3. फ़ोन में उपलब्ध Setting Option को Select करें.
  4. Setting Option में दी गई Additional Setting को Select करना हैं.
  5. Additional Setting में OTG Connection का Option होगा.
  6. OTG Connection के सामने दिए गए Enable Option को on कर दें.
  7. Enable करते ही OTG on हो जाएगा.
OTG Cable Kaise Banaye

OTG USB Cable में लगे Connectors Ports का काम बेहद बारीकी से किया जाता है. इसलिए इसे घर पर बना पाना आसान नही है. आप चाहें तो इसे Market से खरीद सकते हैं. OTG Cable Market में बहुत कम कीमत में उपलब्ध है.

OTG Ka Price

OTG का Price 20 रु से 500 रू तक होता है.

OTG Kitne Ka Aata Hai

OTG ₹60 से 500रू तक का आता है.

OTG Ka Full Form Kya Hai

OTG का Full Form On-The-Go है.

OTG Connection Kya Hota Hai

OTG Connection फ़ोन या Tablet को दूसरे Device जैसे- Computer Keyboard और Mouse, Digital Camera, Power Bank को Connect कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट OTG Kya Hota Hai और OTG Kaise Chalate Hain, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *