Oxygen OS क्या है, जाने ऑक्सीजन ओएस के #4 ख़ास Features,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Oxygen OS Kya Hai और Oxygen OS Ke Features Kya Hai.

इसके साथ ही हम आपको Oxygen OS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Oxygen OS Ke Kya Fayde Hain, Oxygen OS की History क्या है, Oxygen OS Kitna Achha Hai, Oxygen OS Ke Bare Mein Kya Khaas Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Oxygen OS Kya Hai

Oxygen OS एक Android-Based Operating System है जो One Plus कंपनी द्वारा अपने Smartphones के लिए बनाया गया है. ऑक्सीजन OS को Chinese कंपनी One Plus ने अपने Smart Phone के लिए Develop हैं. यह OS देखने में Stock Android की तरह है.

Oxygen OS में बहुत सारे Features उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से Smartphone Ux और भी बेहतर हो जाता है. यह Google के Android OS पर आधारित है. जिसे Android Operating System को Modify करके बनाया गया है.

3 September साल 2016 को Oxygen OS को Launch किया गया था. Oxygen OS 12 को 27 January 2022 को Launch किया गया था. यह Version, Android 12 पर आधारित है.

Oxygen OS Ke Features Kya Hai

1. Oxygen OS Android के Stock Version से Inspired होता है जिसमें Minimal Bloatware, Clean Ui, Fast Performance, Frequent Updates इत्यादि मिलते है.

2. Customization Options हैं. जिससे User को Theme, Icon Pack, Accent Color, Font, Gesture, Navigation Bar इत्यादि Change सकते हैं.

3. यूजर को Always-On Display, Zen Mode, Gaming Mode, Shelf, Parallel Apps, App Locker, Screen Recorder, Dark Mode इत्यादि सुविधा दी जाती है.

4. Oxygen OS में Security Features मिलते हैं. जैसे कि Face Unlock, Fingerprint Scanner, Password Protection, Privacy Alert इत्यादि.

Oxygen OS Ke Kya Fayde Hain

1. Oxygen OS में Minimal Bloatware, Clean Ui, Fast Performance, Frequent Updates इत्यादि मिलते हैं.

2. इसमें उपयोगकर्ता Theme, Icon Pack, Accent Color, Font, Gesture, Navigation Bar इत्यादि बदल सकते हैं.

3.  ऑक्सीजन OS में Advanced Features मिलते हैं. जिससे आप को Always-On Display, Zen Mode, Gaming Mode, Shelf, Parallel Apps, App Locker इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं.

4. Security Features की सुविधा दी जाती हैं जैसे कि Face Unlock, Fingerprint Scanner, Password Protection, Privacy Alert इत्यादि.

Oxygen OS की History क्या है

Oxygen OS की History में One Plus का Software Development का सफर Cyanogen OS से Oxygen OS और Hydrogen OS से Oxygen OS 11 तक है. Oxygen OS एक Android Based Operating System है. इसे Chinese Smartphone बनाने वाली Company One Plus ने  अपने Smart Phones के लिए बनाया था.

One Plus का पहला स्मार्टफोन One Plus One साल 2014 में लॉन्च हुआ था, जो Cyanogen OS पर चलता था. July साल 2021 में One Plus के Oxygen OS और Oppo के Color OS Merge किए गए थे.

दोनों ही Company इस Merge OS का इस्तेमाल करती है. Oneplus Global Market में बिज़नेस करता है, जबकि Oppo Chinese Market पर Focus करता है.

Oxygen OS Kitna Achha Hai

Oxygen OS एक Mid Budget Phone के लिए बनाया गया था. इसका User Experience बहुत ही Premium Feel देता है. जिसकी वजह से User द्वारा इसे बहुत पसंद किया जाता है. इसके कई ऐसे खास Feature है, जो बाकी OS से इसे अलग बनता है.

Oxygen OS का Setting, Gesture, Speed, Dark Mode Feature बाकी फ़ोन के OS से बेहतर बनाता है.

Oxygen OS Ke Bare Mein Kya Khaas Hai

Oxygen OS One Plus कंपनी द्वारा अपने Smartphones के लिए इसे Develop किया गया था, जो Android के Stock Version से Inspired है. लेकिन इसमें कई अलग-अलग Features उपलब्ध है. जैसे कि Customization Options, Security Features इत्यादि.

इसकी खासियत है कि यह Android Experience को Smooth, Stable, Seamless और Burdenless बनाता है. जिससे User को Fast Performance, Frequent Updates, Minimal Bloatware इत्यादि की सुविधा मिलती है.

यह Light Weight है जिससे Phone की Performance Fast हो जाती है. दूसरी सबसे ख़ास बात है इस OS का Zen Mode है. Zen Mode को साल 2019 में Launch किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य Phone Addict लोगों की मदद करना था.

जो लोग Phone Addict हो चुके है, वह Zen Mode की मदद से आप अपने Phone को कुछ समय के लिए Lock कर सकते है. एक बार Zen Mode on करने पर आप केवल Call कर सकते हैं. इसका Zen Mode फ़ोन को बाकी OS से अलग बनाता है.

अगर आपको Oxygen OS Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *