Paytm For Business क्या है, पेटीएम Merchant चालू कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Paytm Business Kya Hai और Paytm Merchant Account Chalu Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Paytm Business से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Paytm Business से पैसे कैसे निकाले, Paytm Business Account की Limit, Paytm Business Account Delete कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Paytm Business क्या है पढ़ने से………
PayTm Business Kya Hai
Paytm For Business App एक Merchant Account है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी दूकानदार Online Gateway के माध्यम से Payment Accept कर सकते हैं. आसान भाषा में अगर आप एक दूकानदार हैं और आप Offline Payment के साथ साथ Online Payment Accept करने की सुविधा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप Paytm Business में आपका Bank Account Attach कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
आम तौर पर Normal Paytm User को एक दिन कम से कम ₹15,000 से ₹20,000 रूपए तक की धनराशि Transfer करने की Limit मिलती है. लेकिन अगर Paytm का Business Account इस्तेमाल करते हैं तो आप एक दिन ₹50,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक की धनराशि Transfer कर सकते हैं. इस App का इस्तेमाल कर आप किसी से भी आपका QR Code Scan करा कर Payment Accept कर सकते हैं.
Paytm Business App की सबसे ख़ास बात है की यह छोटे व्यापारियों से Settelment Charges भी नहीं लेता है. आप इसे Direct आपके Paytm Payments Bank या किसी भी Other Linked Bank Account में भेज सकते हैं. Paytm Business आपको QR Code के साथ साथ Sound Box, EID Machine इत्यादि जैसी सुविधाएँ भी देता है. आप इन Machines की मदद से User से Direct Card अथवा Tap to Pay सुविधा से Payment ले सकते हैं.
Paytm Merchant Account Chalu Kaise Kare
Paytm Business Account बनाने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:
Total Time: 4 minutes
1. Create New Account
इस App को Open करते ही आपसे Login अथवा Signup का पूछा जाता है.
आप यहाँ पर अपने Normal Paytm Account का Mobile Number अथवा Password Enter करके Login कर सकते हैं.
अगर आपका Paytm पर Account नहीं है तो आप Create New Paytm Account पर Click कर आगे बढ़ सकते हैं.
2. Add Details
इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Name, Email ID, Mobile Number, Aadhaar Card अथवा PAN Card Details भरना होता है.
3. Enter Your Business Details
इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Business से जुड़ी Details Enter करनी होती है. जैसे की: Business का Name, आपके Business का Display Name, आपके Business का Type, Category, PAN Number, Location इत्यादि.
4. Re-Login Again
5. Add Bank Details
इसके बाद आपको आपके Business से Paymnet लेने के लिए Bank Details की जानकारी भरनी होती है. जैसे की: Bank Account Number, IFSC Code इत्यादि इसके बाद Add Bank Button पर Click करना होता है.
6. Paytm Business Account Created Successfully!!
इसके बाद आपके सामने Merchant Account का QR Code Show होने लग जाता है. आप इसे Printout निकाल कर इस्तेमाल सकते हैं. अगर आपका Business एक Fixed Location से संचालित किया जाता है तो इस QR का Hard Pad आपके Location पर भेज दिया जाता है.
- NAVI App क्या है, NAVI App से Loan कैसे लें, Download
- Udaan B2B App क्या है, उड़ान ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Anar Business App क्या है, अनार ऐप से पैसे कैसे कमाए, Real-Fake
Paytm Business Se Paise Kaise Nikale
Paytm Business से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Login करें. आपको यहाँ पर Direct Payments अथवा Settelment का Option देखने को मिल जाता है. Settelment Section में जो भी Bank आपके Account से Attached होता है उसमें Instant Settelment हो जाती है. इसके बाद आप आपके Bank से पैसे निकाल सकते हैं.
- IndiaMART क्या है, इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए, Download
- WhatsApp Business क्या है, बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं, APK
- Instamojo क्या है, Instamojo पर Account कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए
Paytm Business Account Delete Kaise Kare
Paytm Business Account Delete करने के लिए सबसे पहले App Open करें. यहाँ पर Top में आपको Merchant Settings देखने को मिल जाता है. इसपर Click करते ही आपको Business Profile का Option देखने को मिल जाता है. यहाँ पर सबसे Last Option Deactivate My Business Profile पर Click कर आप आपका Account बंद कर सकते हैं.
- IAMO Bazaar क्या है, IAMO Bazaar App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें
- Bikayi App क्या है, बिकाई ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
Paytm Business App Download
Paytm Business App हर तरह के Android अथवा IOS Devices के लिए उपलब्ध है. आप इस App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
- mAadhaar App क्या है – mAadhaar App में Address . DoB कैसे Change करे
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- BillDesk क्या है, BillDesk इस्तेमाल कैसे करें, Account कैसे बनाए
App Name: | Paytm for Business |
App Size: | 128 MB |
Developer: | Paytm – One97 Communications Ltd. |
Release Date: | August 2010 |
- PayTm पर Account कैसे बनाए, PayTm से UPI Payment कैसे करें
- Jio Pay App क्या है, Jio Pay कैसे Use करें, फायदे, Download
- Payu क्या है, PayU Money पर Account कैसे बनाएं, पैसे निकाले
Merchant Account Kya Hota Hai
Merchant account एक special type का bank account होता है जो businesses को अपने customers से payments लेने की सुविधा देता है | इसका इस्तमल businesses credit card, debit card, और digital wallets के through online payments accept करने के लिए करते हैं | अगर आप अपना business run करते हैं और online हैं, और online payment gateway की जरूरत है, तो आपको merchant account की जरूरत पड़ेगी |
Paytm का Business Number: 01204440440 है.
जब तक आप प्रतिदिन का ₹50,000 या उससे ज़्यादा की धनराशि नहीं कमाने लगते हैं, Paytm Merchant Account इस्तेमाल करने के कोई भी Extra Charges नहीं हैं.
Merchant को हिंदी में व्यापारी कहते हैं. कोई भी व्यक्ति जो Shop के माध्यम से सामान की बिक्री करता है उसे Merchant कहते हैं.
Paytm मे account बनाने के लिए :-
Paytm app download करें |
“Sign Up” पर click करें |
अपना mobile number डालें और OTP verify करें |
अपना नाम, email और password सेट करें |
Bank account link करें (optional).
आपका Paytm account तैयार हो जाएगा |
आशा करते हैं आपको Paytm Business Kya Hai और Paytm Merchant Account Chalu Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (23)
Neeraj bhai mere nye blog ki ek post search result men show to ho rahi lekin usme post title na show hoke uncategorized archive jese word show ho rahe hain iski kya vajah ho sakti .
Aap kahe to mein aapko screen shot bhi bhej dunga please help me .
Aap muje screenshot send kar dijiye brother ~
Bahut hi badhiya article sir….Kya aap mujhe bata sakte hai ki Gyanians par Kaun sa Font Use ho rha hai?
Brother main Google Laila Font use karta hun ~
Sorry bhai ab meri vo post search result mein show nahi ho rahi hai mein aapko screenshot nahi bhej sakta hai iam sorry .
Ab show ho to btana ~
bahut achhi jankari share ki hai bhai thanks for sharing neel brother
your welcome brother .. keep visiting ~
bro kya paytm me ek bank account se money add karne ke baad others bank me transfer kiya ja skta hai..jaise BOB To SBI Account
Yes u can …
sir mai apne original site me(www.example.com) me wp install kiya hua hai,ab m chahta hu ki public_html folder ke andar ek folder create karke new wp install karu manully,but without creating subdomain….suppose maine help folder create ki h….so meri site http://www.example.com/help toh open hogi…toh m yah janana chahta hu ki “help” directory ke andar ke contet hai ya fir post unhe search engine me madad milegi ya nahi…aapka kya suggestion h…?
Yes mil jayengi brother ~
ssearch engine me madad se mera matlab DA & PA se hai…?
DA & PA kahan show nhi ho rahi?
DA & PA maine bus aisy assume kiya tha,aapko question samajhne ke liye…..toh sir jo main domain rhegi ex.
http://www.example.com toh iska DA & PA ka help http://www.example.com/help site ko bhi milegi na,search engine me result prapat karne ke liye…?
Yes brother ~
Paytm business account mai account number kaise change kare
Paytm Bhim option open karne par aapko account change ka option mil jayega ~
Nice information sir!
Thank You ~