PayTm पर Account कैसे बनाए, PayTm से UPI Payment कैसे करें,2024

| | 11 Minutes Read

क्या आप भी Cash का इस्तेमाल करते करते थक गए हैं एवं अब आप Online Transaction करने से जुडी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Post की मदद से बताएँगे Paytm ID कैसे बनाएं की पूरी जानकारी.

Paytm का नाम आज के वक़्त में हर किसी ने सुन रखा है क्योंकि हर जगह TV से लेकर Newspaper तक इसके साथ ही, Social Media, Coffee, Cafe, Restaurant इत्यादि जगहों पर आपको Paytm का विज्ञापन देखने को मिल जाता है.

इसके अलावा आपको बता दें, जबसे ₹500/- और ₹1000/- रुपये के नोट बंद हुए उसके बाद से तो Paytm के Users में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली, इसके साथ ही हर जगह Paytm की Tag Line #paytmkaro दिखाई एवं सुनाई दे रही थी. यह देखते ही देखते आज Paytm पूरे भारत का सबसे बड़ा Online Payment Platform बन चुका है.

आज के वक्त में आपको Mobile Recharge करना हो, Taxi Book करना हो, Movie की Tickets Book करनी हो या किसी भी तरह का Payment करना हो हर जगह आप Paytm का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं. अगर आप भी Paytm इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Paytm Par Account Kaise Banaye और Paytm Se UPI Payment Kaise Kare के बारे में पढ़ने से……

Paytm Par Account Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले अपने Smart Phone में Paytm App Install कर लें. इसके बाद Paytm App को Open करें.

Step 2: इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Bank से Registered Mobile Numbe से ID बनानी होगी.

Step 3: इसके बाद जब आप Paytm App को Open करेंगे तो आपको First Row में PAYTM UPI नाम का एक Feature देखने को मिल जाता है.

Step 4: अगर आपकी Paytm App में यह Icon Show नहीं हो रहा तो आपको आपका Paytm App Update करना होगा.

Step 5: इसके बाद Paytm UPI Option पर Click करें. इसके बाद आपके सामने Link Your Bank Account with Paytm UPI का Page Open हो जाता है.

Step 6: यहाँ पर आपको अपनी Bank की Details डालनी होती है और Bank से Registered Mobile Number का OTP Verification कराना होता है.

ध्यान रखे यह OTP तभी Verify होगा जब आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला SIM आपके Bank से Registered होगा, इसके साथ ही यह Sim Recharge भी होना चाहिए.

Setup Paytm BHIM UPI ID step 1

Paytm Par UPI ID Kaise Banaye

Step 7: जैसे ही आपका Bank Account यहाँ पर Register हो जाता है आपकी UPI ID Automatically बन जाती है. आम तौर पर आपकी ID आपके Mobile Number से बनती है.

  • यह ID देखने में कुछ इस प्रकार से दिखती है: 812xxxxxxx@paytm.

Step 8: इसके बाद आपको आपके Debit/ Credit Card के आखरी के 5 अंक डालने होते हैं. इसके बाद आपको Payment करने के लिए एक Unique PIN Set करना होता है. ध्यान रखे यह PIN हर Online Money Transfer करने वाली App में Same होता है.

Step 9: इस PIN का Registration सिर्फ एक बार करना होता है. अलग अलग App में आपको इसका बार बार Registration करने की जरुरत नहीं पड़ती है.

इसके बाद Congratulations !! आपकी PAYTM UPI ID Successfully बन गई है. अब आप इस ID की मदद से किसी को भी आसानी से Free में पैसे भजे सकते हैं अथवा आप किसी से भी पैसे Receive भी कर सकते हैं.

Setup Paytm BHIM UPI ID step 2

जिस तरह हर किसी के घर का एक Unique पता होता है, उसी तरह हर किसी के बैंक खाते का एक Unique Account Number होता है. यह Address हर किसी के बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है.

एक व्यक्ति एक बैंक में कई सारी UPI ID की मदद से Transaction कर सकता है. ध्यान रखे अगर किसी व्यक्ति के एक बैंक में कई सारे खाता हैं एवं वे सभी एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हैं तो उसके Number पर UPI सुविधा शुरू करवाना संभव नहीं है.

Paytm Se UPI Payment Kaise Kare

सबसे पहले Paytm App को Open करें. इसके बाद Scan QR पे Click करें. अब उस व्यक्ति का क़्र Code Scan कराएं जिसे Paymnet करना है. इसके बाद भेजने वाली धनराशि लिखें, आपका Bank Select करें और UPI Pin डालें.

एक बार Verification Process पूरा होते ही उसके Account में पैसे Transfer हो जाते हैं.

Paytm Me UPI ID Kaise Change Kare

Paytm में UPI ID Change करने के लिए सबसे पहले Paytm App Open करे. फिर UPI Settings पर Click करें. यहाँ पर आपको Add More UPI Pin का Option देखने को मिल जाएगा. आप यहाँ पर किसी भी Unique नाम से आपकी UPI ID Set कर सकते हैं.

App Name:Paytm App
App Size:45 MB
Developer:Paytm – One97 Communications Ltd.
Release Date:Apr 30, 2012
Paytm Ka UPI ID Kya Hota Hai

जिस तरह बाकी अन्य UPI ID होती है ठीक उसी तरह Paytm की भी अपनी एक Unique UPI ID होती है. जब भी आप किसी Online Payment App के अन्दर अपना UPI Account बनाते हैं, तो वह App आपके Bank Account से Connect होने के उपरांत अपने आप एक New UPI ID Generate कर देता है.

  • BHIM UPI ID Kya Hai

    Bhim UPI एक तरह का Unified Payment Interface है जो आपके Mobile में UPI App की Help से एक Bank Account से दुसरे Bank Account में Instant Money Transfer करने की Service Provide करता है.

  • UPI ID Kya Hoti Hai

    UPI ID एक Unique Id होती है जिसकी Help से किसी को भी UPI Payment App की मदद से Payment Send अथवा Receive कर सकते हैं.
    UPI ID को हम Virtual Payment Address (VPA) भी कहते है. Paytm UPI पर By Default आपकी UPI ID Create करदी जाती है. वह ID कुछ इस तरह की होती है yournumber@paytm.

आशा करता हूँ आपको Paytm Account Kaise Banaye और Paytm UPI Kaise Use Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (16)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *