PNG क्या है, PNG का मतलब क्या है, कैसे Convert करें, Full Form,2024
आपने आमतौर पर PNG का नाम Image इत्यादि Files में कई बार सुना होगा. पर आपको क्या वाकई में पता है की PNG Image क्या है ? अगर नहीं, तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की PNG क्या है और PNG Image किस काम आता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको PNG से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: PNG File क्या होता है, PNG को Convert कैसे करे, PNG का उपयोग कैसे एवं कहाँ करें, PNG का Fullform क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article PNG क्या है पढ़ने से…..
PNG Kya Hai
PNG एक Raster Image Format है जो किसी भी Image को Raster में Store करने का काम करता है. Raster का मतलब यह Image के Pixel को कम किए बिना उसे Edit करता है. यह Loss Less Data Compression को Support करता है.
loss less data compression की वजह से यह image की quality को कम किए बिना उसे edit कर देता है इसमें किसी image को बार बार edit किया जा सकता है जिससे image quality में कोई effect नही पड़ता है.
इसका पूरा नाम Portable Network Graphic है. PNG किसी Image को उसके Row और Column में उपलब्ध Pixel को कम किए बिना Image को Edit करता है. PNG का उपयोग Graphics Create करने के लिए किया जाता है.
PNG का Editing Format Transparent होता है. Video Editing और Image Editing के लिए PNG Image Format को सबसे बेहतर माना जाता है.
PNG File Kya Hota Hai
जब किसी image file को portable network graphics में save किया जाता है तो इस file को png file कहते है. यह एक transparent image होती है जिसका उपयोग background वाली जगह में ज्यादा किया जाता है.
png में किसी image का background transparent होता है जिसके कारण किसी image editing और video editing करने में आसानी होती है. png file में image को बार-बार editing करने पर भी image के pixels loss नही होते है यह image की picture quality को कम किए बिना editing कर देता है.
PNG Ka Full Form Kya Hai
PNG का Full from Portable Network Graphics है. PNG को पीऐनजी से भी जाना जाता है.
इस File Formation का उपयोग Graphics Create करने में किया जाता है. जैसे की: Visiting Cards, Banners आदि.
PNG Ka Matlab Kya Hai
Gif का एक Advance Feature है PNG, लेकिन PNG Single File Format है इसका उपयोग Photo, Graphics, Banner इत्यदि Create करने में किया जाता है.
PNG का पूरा नाम ‘portable Network Graphics’ है. यह Loss Less Data Compression को Support करता है आज कल Internet में PNG का बहुत उपयोग किया जा रहा है क्योंकि इसमें Image Background Transparent होता है जिससे Image या Graphics की Pixel Quality बेहतर दिखती है.
PNG का उपयोग कब करें
जब image को बार-बार edit किया जाता है तो उससे image की picture quality में effect पड़ता है जिससे image के pixel कम हो जाते है. image के pixel कम होने से उसकी quality low हो जाती है और image खराब दिखने लगती है.
इसलिए, जब आप किसी image पर काम कर रहें है और उस image को बार-बार edit करने की जरुरत पड़ रही है और आप यह भी चाहते है की image की picture quality loss हुए बिना वह edit हो जाए. तब आप png का उपयोग कर सकते हैं.
PNG फाइल को कैसे कन्वर्ट करें
PNG File को किसी भी Format में आसानी से Convert किया जा सकता है. जैसे की: JPEG, GIF, PDF, doc इत्यादि. इसके लिए आप किसी भी Online Converter Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप किसी PNG File को JPEG में Convert करना चाहते हैं तो आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले वह PNG File चुन लें जिसे आपको JPEG में बदलना है.
- इसके बाद इस Website पर जाएँ.
- यहाँ पर उस PNG File को Upload कर दें.
- इसके बाद Convert Button पर Click करें.
- ऐसा करते ही आपका PNG File, JPEG में Convert हो जाएगा.
- इसके बाद आप इसे Download Button पर Click कर Download भी कर सकते हैं.
PNG गैस कैसे बनती है
PNG Gas का पूरा नाम Piped Natural Gas है. PNG गैस का उपयोग- घरों में, Commercial और Industrial Area में किया जाता है. यह गैस Natural Gas होती है.
PNG गैस को बनाया नही जाता है. यह प्राकृतिक रूप से पेट्रोलियम से निकाला जाता है. इसमें Methane और Ethane दोनों गैस शामिल होती है.
ज्यादातर Natural गैसों में Methane और Ethane गैस ही होती है. इन्हे Pipe के द्वारा घरों में Supply किया जाता है. यह बहुत हल्की गैस होती है जिसे कहीं भी आसानी से भेजा जा सकता है.
- Devops क्या है, Devops क्यों इस्तेमाल किया जाता है, Tools
- Copyright Free Images Download कैसे करें, 10+ Websites
- WPS Office क्या है, WPS Office का उपयोग कैसे करें, Download
PNG के क्या फायदे हैं
Portable Network Graphics के कई फायदे है जो इस प्रकार हैं:
- PNG Format में Image को बिना Background के Save किया जा सकता है.
- यह Loss Less Data Compression को Support करता है.
- हम किसी भी PNG Image को बार-बार Edit कर सकते है इससे image की picture quality में कोई effect नही पड़ता.
- Image Pixel कम किए बिना उसे Edit कर सकते है.
- इसमें Image Editing और Video Editing करना आसन होता है.
- Background Transparent होने से इसका उपयोग Logo और Icon बनाने में किया जाता है.
- PNG Graphics, Banner के Pixel Range को बेहतर बनता है.
- Edit Image की Pixel Quality को Zoom करने पर भी वह Change नही होता है.
- इसमें Image को किसी भी Shape और Size में Save किया जा सकता है.
- इसके Background की Transparency को Change किया जा सकता है.
- JPG क्या है, जेपीजी File कैसे बनाएं, Image Size कैसे कम करें
- Gallery में Photo कैसे छुपाए, 2 Sec में Photos Hide कैसे करें
- Net क्या है, Net कैसे चलता है, क्यों नहीं चल रहा, लाभ हानि
PNG फॉर्मेट के नुकसान क्या हैं
PNG Format से जुड़े कुछ नुक्सान जो इस प्रकार है:
- यह Professional Quality वाले Print Graphics के Support नहीं करता है. जैसे की: Cmyk (Cyan Magenta Yellow Black).
- PNG में Loss Less Data Compression होने की वजह से यह Space ज्यादा लेता है.
- यह Gif को Support नही करता.
- PNG एक बड़ी File Size है जो सिर्फ Digital File को Compress करता है.
- SSL Certificate क्या है, कैसे Install करे, Expiry Check करे, TIPs
- Call Transfer कैसे करे, कैसे हटाए, क्या होता है, Tricks
- CMS क्या है, CMS का मतलब क्या होता है, जरुरत क्यूँ पड़ी, फायदे
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट PNG क्या होता है और PNG कैसे काम करता है, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)