CIF Number क्या होता है, SBI CIF Number कैसे पता करें, 5ways,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CIF Number Kya Hota Hai और SBI CIF Number Kaise Pata Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको CIF Number से जुड़ी और भी जानकारी देंगे. जैसे की: CIF Number क्या होता है, CIF Number का क्या Use है, कैसे आप SBI Bank Account और अन्य Banks Account का CIF Number पता कर सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article SBI Bank का CIF Number कैसे पता करें पढ़ने से…..
CIF Number Kya Hota Hai
CIF Number एक Unique Number होता है, जिसमें Account Holder से जुड़े सभी Personal और Banking Details मौजूद होते हैं. यह एक Digital Virtual File होती है जिसे CIF Number या CIF Code कहते हैं. इसका Full Form Customer Information File होता है.
कोई भी Bank अपने System में जैसे ही इस Number को Enter करता है तो इस Number की Help से Bank उस Account Holder का Name, Account Type, Balance, Account Transactions, Loans Details इत्यादि जैसी Information आसानी से पता कर सकता है.
किसी भी Bank के सभी Customers का CIF Number Unique होता है. हर Customer का सिर्फ एक Unique CIF Number होता है. अगर आपके पास Same Bank में एक से ज्यादा Account है, तो आपका एक ही CIF Code होगा और सभी Account उसी CIF Code से Linked होंगे.
SBI CIF Number Kaise Pata Kare
SBI Bank का CIF Number पता करने के आपके पास कई सारे तरीके हैं. जैसे की: आप आपके Bank Passbook से ये पता कर सकते हैं, आप आपके Yono App से पता कर सकते हैं, आप Bank Statement की Sheet से पता कर सकते हैं, आप Internet बैंकिंग की मदद से पता कर सकते हैं.
1: | Passbook में CIF Number कैसे Find करें. |
2: | Internet Banking के जरिए CIF Number कैसे Find करें. |
3: | SBI YONO App में CIF Number कैसे Find करे. |
4: | SBI Customer Care Number के जरिए CIF Number कैसे Find करें. |
Method 1: Passbook में CIF Number कैसे Find करें
किसी भी Bank Account का CIF Number Find करने का ये सबसे आसान तरीका है. इसमें आपको Account Holder के Passbook को Open करके उसका First Page देखना होता है.
जैसा की आप नीचे Image में देख सकते हैं. SBI Passbook के Front Page पर Account Number से Just पहले CIF Number दिया हुआ है. इस तरह आप किसी भी Bank के Passbook में अपना CIF Code Find कर सकते हैं`.
Method 2: Internet Banking के जरिए CIF Number कैसे Find करें
CIF Number Find करने का दूसरा Method है Internet Banking. अब आप सोच रहे होंगे की जब हम आसानी से Passbook में CIF Number Find कर सकते हैं, तो उसे Internet Banking के जरिये क्यों Find करें.
तो आपके Question Answer यह है की पुरानी Passbook में CIF Code Print नहीं होता था. इसके अलावा ये जरुरी नहीं की जब आपको किसी काम के लिए CIF Number की जरुरत हो और उस वक्त आपके पास Bank Passbook मौजूद हो.
इसलिए आपको Internet Banking के जरिये भी CIF Number Find करना आना चाहिए. आइये सीखते है की कैसे आप SBI Net Banking के जरिए CIF Number Find कर सकते हैं:
सबसे पहले आप अपने SBI Internet Banking Account में Login कीजिये. फिर View Nomination and PAN Details पर Click कीजिये.
- अब आपके सामने Nomination and PAN Details Show हो रहा होगा.
- यहीं पर आपको CIF Number Show किया जाता है.
- जैसा की आप नीचें image में देख सकते हैं.
Method 3: SBI Yono App में CIF Number कैसे Find करे
SBI Yono App एक Internet Banking App है. जिन SBI Customers के पास Internet Facility Available है, वो अपने Username और Password से Login कर इस App का लुफ्त उठा सकते हैं.
आप इस App की मदद से किसी भी तरह का Online Banking से Related काम कर सकते हैं. अगर आप भी SBI Yono App User हैं, तो आप भी इस तरह से आपका CIF Number पता कर सकते है:
Step 1: सबसे पहले Yono App Open करें. इसके बाद App में Login कर लें.
Step 2: इसके बाद Dashboard पर उपलब्ध Accounts पर Click करें. इसके बाद आपके Account पर Click करके Transactions पर Click करें. यहाँ पर आपको दो Button देखने को मिल जाते हैं:
- Download as PDF.
- Get on Mail.
Step 3: आप इनमें से कोई भी Option चुनकर Transaction की Sheet प्राप्त कर सकते हैं. इस PDF File के Password में शुरू के 4 अंक आपके DOB के शुरुआती 4 अंक होते हैं. इसके बाद एक @. इसके बाद आपके Mobile Number के आखरी के 4 अंक होते है.
Step 4: इस Transaction Sheet में आपको आपका CIF Number देखने को मिल जाता है.
- YONO SBI क्या है, YONO SBI में Password कैसे बनाएं, Statement
- SBI YONO Lite क्या है, YONO Lite App में Registration कैसे करें
- mAadhaar App क्या है – mAadhaar App में Address . DoB कैसे Change करे
Method 4: SBI Customer Care Number के जरिए CIF Number कैसे Find करें
अपने SBI Account का CIF Number Find करने के लिए आप SBI के Customer Care अधिकारी से बात कर के भी पता कर सकते हैं.
ध्यान रखें कोई भी ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे आपकी गुप्त जानकारी नहीं मांगता है. जैसे की Card Number, CVV, OTP, इत्यादि. SBI CUSTOMER CARE का TOLL-FREE NUMBER 1800 425 3800 है.
Note: नीचें Comments में अपनी किसी भी तरह की Banking Information Share न करें.
CIF Number Kaise Pata Kare
सभी Bank के CIF Number का अलग-अलग Format होता है. यानी कुछ Banks का CIF Number 8 Digit का होता है, तो कुछ का CIF Number 11 Digit का होता है. जैसे की:
- Central Bank of India: 10 Digits
- Axis Bank: 4 Digits
- HDFC: 8 Digits
- SBI: 11 Digits
जैसा आपने देखा की ज्यादातर सभी Banks का CIF Number Format अलग-अलग है लेकिन सभी Banks के Account का CIF Number Find करने का तरीका Almost Same सा ही होता है. नीचें कुछ तरीके बतायें हैं जिनकी Help से आप किसी भी Bank Account का CIF Number Find कर सकते हैं.
- Pass Book के Front Page पर CIF Number होता है.
- Cheque Book के Front Page पर CIF Number होता है.
- Bank Branch में जाकर पता सकते हैं.
- अपने Bank के Customer Care के Toll Free Number पर Call करके पता कर सकते हैं.
- SBI Quick App क्या है, SBI Quick इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
- ATM Card का PIN Change कैसे करें, SBI ATM PIN Change कैसे करें
- Solve No Accounts Mapped for This Username, सबसे आसान तरीका
आप अपने Account Number से CIF Number बड़ी आसानी से पता कर सकते है. सबसे पहले आपको Netbanking में जाना है और इसके बाद आपके Account Number के नीचे CIF Number देखने को मिल जाता है.
CIF Number हमेशा आपके Bank Passbook एवं Transaction Statement में मौजूद होता है.
CIF कम से कम 10 से 15 अंको का होता है.
CIF का Full Form Customer Information File है. इसका मतलब होता है की यह एककस्टमर की फाइल का वह नंबर है जिसमें उसकी इनफार्मेशन मोजूद होती है.
आशा करते हैं आपको CIF Number Kya Hota Hai और SBI CIF Number Kaise Pata Kare Post पसंद आई होगीं.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (45)
Sir aapne dns k baare me kaafi achhi tarah se samjhaya h but sir aur networking se related information chahiye jaise ki router, microwave and radio network Kya h
Ok brother .. main jaldi hi share karunga ~
Thanks sr
बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है आपने, पोस्ट को हम सब के बीच शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
My pleasure brother .. keep visiting ~
Yono app log in krna tha sr plz how will registered yono sbi
really useful information.
thank you ~
Boht achhi jankari share ki hai brother aapne
thank you ~
thanks for sharing information keep on blogging…
thank you ~
bahut hi badhiya info di hai aapne sir.. kab se is bare me saerch kar raha tha..
Thank You ~
Bahut ji behtreen info. share ki hai. Thanks
Your Welcome .. keep visiting ~
SBI ka CIF nambar batao
Post me itne methods btaye hain unhe follow kijiye mil jayega.
sbi ke cif number sabke alag alag hote he kya
Yes …
personal banking के लिए registration करना है लेकिन मेरे पास cif number नही है और
मेरी पासबूक पुरानी है उस पर cif number नहीं है
Aap Apni Bank Branchjakar contact kijiye ….