SIM Card क्या होता है, SIM Card Number कैसे निकाले, फायदे,2024

| | 18 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की SIM Card क्या होता है और SIM Card Number कैसे निकाले की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको SIM Card से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: SIM Card किस नाम से है कैसे पता करे, SIM Card के फायदे, कौन सा SIM Card Best है, SIM Card का Lock कैसे तोड़े इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article SIM Card क्या होता है पढ़ने से…

Prepaid SIM Kya Hota Hai

Prepaid SIM एक ऐसा SIM है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Recharge करना होता है. SIM Recharge करने बाद ही हम Calling, Sms और Internet Use कर सकते है. Prepaid SIM का उपयोग हर कोई कर सकता है.

Prepaid SIM में सस्ते Plan की सुविधा मिल जाती है. लेकिन ज्यादा Call या Internet का Use करने वालों के लिए यह SIM थोड़ा महंगा पड़ सकता है.

Prepaid SIM में Recharge न होने पर Call नहीं किया जा सकता है. लेकिन इस सिम Emergency होने पर 10 से 20 रुपए तक की Loan Services Provide दी जाती है. जब कभी Emergency हो तब Prepaid SIM से 10-20 Rs तक का Loan भी ले सकते है.

Emergency Loan Phone Call और Internet के लिए अलग-अलग होता है और Recharge ख़त्म हो जाने पर दोबारा Recharge कर आप Calling, Message और Internet का उपयोग कर सकते है.

SIM Card Kis Name Se Hai

सिम कार्ड किस नाम से है या यह किसके नाम से है इसके लिए आप जिस भी सिम कार्ड का Use कर रहें है जैसे- Airtel, Jio, Bsnl या Vi आदि की Offical Website में जाकर Check कर सकते है. जैसे-

  • SIM Card की Official Website पर जाएँ.
  • उसके बाद आपकी Screen पर Website Home Page खुल जाएगा.
  • Home Page में आपको Screen का Option दिखाई देगा.
  • Screen Option पर Click करते ही आपकी Screen पर Login Form खुल जाएगा.
  • Login Form में अपना Mobile Number Enter करें.
  • Mobile Enter करते ही उस Number पर Otp आयेगा.
  • Login फॉर्म में Option OTP Enter करें.
  • OTP Enter के Option के नीचे Login Option पर Click करें.
  • Profile खुलने के बाद आप जान सकते SIM किसकी है और किसके नाम से जान सकते है.

SIM Card Ke Fayde Kya Hai

सिम कार्ड से जुड़े कई फायदें है जो इस प्रकार है-

  • सिम कार्ड में सिम User से जुडी जानकारी Save होती है
  •  user सिम कार्ड में Contact Number, SMS, और Video Call, Voice Call और Internet Use करने की Facility दी जाती है.
  • सिम के माध्यम से आप सिम User की Information निकल सकते है.
  • SIM कार्ड में Internet Recharge होने पर Mobile में मौजूद बाकि Feature का Use कर सकते है.
  • सिम कार्ड में Voice Calling या Video Calling के लिए सिम Card में Recharge होना जरुरी है.
SIM Card Number Kaise Nikale

किसी भी सिम कार्ड का Number जानने के लिए आप इन तरीको का Use कर जान सकते है जो इस प्रकार है-

  • आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को फ़ोन कर अपना SIM Number जान सकते हैं.
  • सिम कार्ड Packaging के जरिए भी आप अपना सिम कार्ड का Number जान सकते है.
  • जिस भी Company का आप SIM Card Use करते है, उसकी Customer Care Service का उपयोग कर सिम Number पता किया जा सकता है.
  • Recharge Shop जाकर भी सिम कार्ड Number का पता लगा सकते हैं.
  • सिम कार्ड के USSD कोड के जरिए भी सिम कार्ड का Number देख सकते है.
  • सिम कार्ड Number Check से भी सिम कार्ड का Number जान सकते है.
  • सिम कार्ड के Number Check Code हर सिम के अलग होते है. जैसे:
    • *555 #
    • *131*0#
    • *777*0#
    • *555*0#
    • *111*2#
SIM Card Ke Kya Fayde Hain

सिम कार्ड से जुड़े फायदे कुछ इस प्रकार है:

  • सिम कार्ड के जरिए आप सिम User की Information को निकाल सकते हो.
  • सिम कार्ड में हम Contact Number, SMS, Voice Call, Video Call इत्यदि Service का उपयोग कर सकते है.
  • सिम कार्ड के जरिए आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • सिम कार्ड में Internet Recharge कर आप Online Platform का Use कर सकते है.
  • सिम कार्ड से हम कॉल या मैसेज के साथ इसमें SMS को Store भी कर सकते है.
  • अपनी सुविधा के मुताबिक़ इसमें Recharge करा सकते है.
  • बिना Recharge के हम सिम कार्ड में Internet. Call और SMS का उपयोग नही कर सकते है, इसमें Recharge जरुरी है.

Meri SIM Ka Number Kya Hai

कई बार ऐसा भी होता है की हम अपने ही सिम कार्ड का Number भूल जाते है. तो इसके लिए आप सिम के USSD Number को Dial कर सिम का Number देख सकते है.

अपनी सिम का Number जानने के लिए फ़ोन की Setting > सिम कार्ड Status के जरिए आप सिम कार्ड का Number देख सकते है. इसके अलावा आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के Number पर फ़ोन कर सिम कार्ड का Number पूछ सकते है.

आप जिस भी Company का सिम कार्ड Use करते है उसका SIM Number Check कोड Dial कर अपने Number को देख सकते है या फिर Customer Care Number का उपयोग कर आप सिम Number जान सकते है.

Konsa SIM Best Hai

Trai(telecom Regulatory Authority of India) की Report के मुताबिक Vodafone Idea(vi), Airtel दोनों ही 17.9 Mbps और 13.7 Mbps की Speed से Average Download Speed देती है.

जबकि Jio 4G Speed की बात करें तो इसमें Average Download Speed 21.1 Mbps की है. इसका मतलब Jio SIM सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला SIM है और यह Speed के मालमे में भी बेहतर है तो Best सिम के मामले में Jio सिम Best है.

Vivo Mobile Me SIM Kaise Lagaye

Vivo Phone में SIM Insert करने के लिए –

  • सबसे पहले अपने Vivo फ़ोन को Off कर दें.
  • Vivo Phone दिए गए SIM Slot में SIM को लगाए.
  • फ़ोन को ON करें.
  • फ़ोन होने के बाद सिम Status को Check करें की सिम Solt में ठीक से लग चुकी है या नही.

SIM Card Kiske Name Se Hai Kaise Pata Kare

हम जो SIM Card Use करते है. उस SIM को खरीदने के लिए हमे अपनी Id के साथ Information भी देनी होती है. अब ऐसे ही किसी और के नाम से ली गई SIM की जानकरी जनाने के लिए कई तरीके है हम Online भी इसकी जानकारी ले सकते है  जैसे –

  • SIM किस नाम से जानने के लिए सबसे पहले. Truecaller पर जाना होगा.
  • उसके बाद SIM कार्ड किस नाम से है पता करने के लिए उस SIM Card का Number Search Box में Enter कर Search करें.
  • फिर Sign in करने के Option पर Click करें.
  • Sign in With Google पर Click करके Sign in हो जाए.
  • Sign in होते ही आप को पता चल जाएगा, किस नाम से सिम कार्ड है.
SIM Card Ka Lock Kaise Tode

कभी-कभी फ़ोन Setting का Use करते वक्त खुद की लापरवाही से SIM Lock हो जाती है. तो चलिए जानते है की यदि किसी SIM में Lock लग जाए तो उसे Unlock कैसे करे:

  • सबसे पहले Mobile की Setting में जाए.
  • इसके बाद Security Option चुनें.
  • Security Option में जाकर SIM Lock के Option on की जगह दोबारा से उस Option को Off कर दे.
  • Off करते Time आपसे वही SIM Card Code माँगा जाएगा.
  • SIM Lock लगाते समय जो Code अपने Enter किया था उसी Code को दोबारा Enter करें.
  • उसके बाद SIM से Lock हट जाएगा.

इसके Option के अलावा आप जिस भी Company का सिम कार्ड Use करते है उस सिम कार्ड के Customer Care Number पर Call करके सिम कार्ड को अनलॉक करा सकते है.

SIM Card Kaise Check Kare

सिम कार्ड Check करने के लिए आप इसे अपने फ़ोन के सिम Slot में लगा कर Check कर सकते है:

  • आपने फ़ोन को OFF कर दे.
  • इसके बाद फ़ोन में दिए गए सिम Slot में सिम कार्ड Insert करें.
  • सिम Insert करने के बाद फ़ोन को दोबारा से on करें.
  • फ़ोन ON करके सिम Status को Check करें.
  • यदि फ़ोन Screen पर सिम का Symbol Show होगा तो सिम कार्ड ठीक से लग गया है.

5G SIM Card Kab Launch Hoga

इस वक्त हम 4g Network का Use कर रहे है. वैसे 5G नेटवर्क भारत में आधिकारिक रूप से Launch हो गया है लेकिन Telecom Operator अभी 5G Service Provide नहीं कर रहे है. कुछ  लोगो के SIM Card में 5G Signal आने लगा है.

5G Signal, की बाट करें तो भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G Services Launch कर दी गई है. दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition के साथ ही Digital India के लिए नई 5G क्रांति शुरू हो गई है.

5G Services Launch के अन्तर्गत 13 शहर चुने गए है.  जिनमे Jio ने दिल्ली और वाराणसी सहित चार भारतीय शहरों में अपना 5G Role-Out शुरू किया है.

SIM Card Ki Details Kaise Nikale

कई बार हमारी गलती या लापरवाही से SIM Card खो जाता है, जब SIM Card मिलता है तो हमें पता नहीं चलता है की SIM किसे के नाम से है या उसका Number क्या है. Company के SIM Card की Details को आसानी से जान सकते है-

  • सबसे पहले हमें किसी भी SIM Card का Number पता होना चाहिए तभी उसकी Details जान सकते है
  • SIM को Phone में Insert करने के बाद किसी दूसरे Phone से Call कर Phone Number  निकाल सकते है.
  • SIM किस नाम से है. ये जानने के लिए Truecaller की Official Site पर जाना होगा.
  • उसके बाद SIM Card का Number Search Box में Enter कर, पता किया जा सकता है की किस का Number है।
  • इसके अलावा Bharatcaller App का Use कर Number या SIM की Details जान सकते है.
  • Bharatcaller App भी Truecaller App की तरह काम करता है.
SIM Card Kis Company Ka Hai

जब आप किसी भी Company का सिम कार्ड लेते है तो उस सिम कार्ड में सिम की Company को नाम लिखा होता है. हम जो भी सिम कार्ड लेते है या जिस भी Company का सिम कार्ड चाहे वह VI, Airtel, JIO या फिर BSNL हो इन पर लगी Packing में इनकी Company का नाम और कोड Inbuilt होता है.

SIM Card Ki Full Form

SIM Card का Full Form Subscriber Identification Module या Subscriber Identity Module होता है.

SIM Card Kya Hota Hai

सिम कार्ड एक प्रकार की Electronic Chip है जो हमें एक Network से Connect करता है. Network से Connect होने के बाद सिम के माध्यम से आप Voice कॉल कर सकते है और आने वाले Phone Calls को रिसीव भी कर सकते है.
इसके अलावा हम Sms और Internet की Services का Use भी कर सकते है.

Kya SIM Card Badalne Se IP Address Badal Jata Hai

हाँ, SIM Card बदलने से SIM का IP Address बदल जाता है. एक Network के भीतर सभी Devices को अलग-अलग Ip Address दिए जाते है.

Insert SIM Card Ka Matlab Kya Hota Hai

Mobile फ़ोन में सिम कार्ड को लगाना SIM Insert है या जब हम Mobile के SIM Slot में SIM को लगाते है तो उसे SIM Insert कहते है.

SIM Card Ko Hindi Me Kya Kehte Hai

SIM Card को हिंदी में ग्राहक पहचान Module कहते है.

Konsa SIM Best Hai

Jio सिम 4G Speed से काम करता है जिसकी Download Speed 21.1 Mbps तक है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट SIM Card Kya Hota Hai और SIM Card Number Kaise Nikale, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *