TFT क्या है, जाने टीएफटी डिस्प्ले के #5 फायदे, उपयोग
आज हम Article की मदद से जानेंगे TFT Kya Hai और TFT Display Kya Hota Hai.
इसके साथ ही हम आपको TFT से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: TFT Display Ke Fayde, TFT Display Ke Nuksaan, TFT Display Kahan Istemal Hoti Hai, TFT Display Ka Avishkaar Kab Hua इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
TFT Kya Hai
TFT एक Active-Matrix Display Technology है. इसमें Semiconductor की एक Thin Layer होती है जो हर Pixel Display को Color प्रदान करता है. यह Liquid Crystal Display में इस्तेमाल की जाने वाली डिस्प्ले तकनीक है. इसमें लगे प्रत्येक Pixel को Transistor के द्वारा Control किया जाता है.
प्रत्येक Pixel पर एक Transistor इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से इसे Active Metrics के नाम से जाना जाता है. TFT, LCD डिस्प्ले का एक प्रकार है. जिसके नीचे Semiconductor की एक पतली परत होती है. यह हर Pixel पर रंगों को Control करने का काम करती है.
TFT और Amoled में आने वाले Active Matrix दोनों का काम एक सामान होता है. TFT का Full Form Thin Film Transistor होता है.
TFT Display Kya Hota Hai
इसका उपयोग High Quality, Flat Panel के LCD Display में किया जाता है. Thin Film Transistor, आधारित Display में प्रत्येक Pixel के लिए एक Transistor होता है. यह Electricity Flow को Fast Speed में चालू और बंद करने की सुविधा देता है.
यह Screen Display की Technology है जिसका उपयोग Mobile Phone, Television Computer Monitor इत्यादि में किया जाता है. यह एक प्रकार का Liquid Crystal Display है. इसमें Semiconductor की पतली परत होती है जो प्रत्येक Pixel के Color को Control करने का काम करता है.
यह किसी भी Image की Quality को बेहतर बनने के लिए Thin Film Transistor का उपयोग करता है.
TFT Display Ke Fayde
1. TFT Display में Image Quality अच्छी होती है. क्योंकि प्रत्येक Pixel को अलग-अलग Control किया जाता है.
2. Response Time कम होता है, जिससे (Fast Moving Scenes, Video या Games को Fluid और Clear देखा जाता है.
3. Pixel की संख्या ज़्यादा होती है. जिससे स्क्रीन पर प्रकाशित हुए पिक्सेल के बीच की दूरी कम होती है.
4. LCD डिस्पले बिजली की खपत कम करते है.
5. Display Screen बहुत पतली होती है, जिसके कारण यह कम जगह लेते हैं.
TFT Display Ke Nuksaan
1. TFT Display का Viewing Angle कम होता है. जिससे Screen को अलग-अलग कोणों से देखने पर रंग, चमक और Contrast में फर्क नज़र आता है.
2. इसका Response Time ज़्यादा होता है, जिससे अगर आप Fast Moving Scenes, वीडियो या गेम्स देखते हैं, तो Motion Blur का सामना करना पड़ता है.
3. पिक्सेल की संख्या कम होती है, जिससे स्क्रीन पर Displayed हुए पिक्सेल के बीच की दूरी ज़्यादा होती है और स्क्रीन पर Smooth Curve नहीं मिलते हैं.
4. पावर की ख़पत ज़्यादा होती है. क्योंकि प्रत्येक पिक्सेल को प्रकाशित करने के लिए पीछे से Backlight की ज़रुरत होती है, जो Battery Life को कम करता है.
TFT Display Kahan Istemal Hoti Hai
1. Computer Monitor
2. Laptops और Tablet
3. Mobile Phone
4. Projectors
5. Video Game Systems
6. Navigation Systems
7. Dashboard in Automobile
8. Televisions
TFT Display का आविष्कार 1960 में हुआ था.
TFT Display के आविष्कारक Paul K. Weimer है.
TFT Display की कीमत ₹8,000 से ₹15,000 रुपये होती है.
TFT Display 30 से 40-Watt बिजली का प्रयोग करते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट TFT Display Kya Hota Hai पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)