WordPress Thank You Page कैसे बनाए, Auto Reply On 1st Comment,2024

| | 10 Minutes Read

Comment Section किसी भी Blog का एक Important Aspect होता है. इसके जरिए Bloggers अपने Readers के साथ Discussion करके Website पर एक अच्छा Relation बना सकते हैं. अगर आप भी आपके Blog पर 1st Comment करने वाले User को एक Auto Thanks भेजने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम सीखेंगे WordPress Blogs में First Comment करने वाले को Thank You Page पर Redirect कैसे करें की पूरी जानकारी. First Comment करने वाले व्यक्ति को Thank You Page पर Redirect करके आप Users के साथ एक अच्छा Relation बना सकते हैं.

इस तरह आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आपने Blog पर Engage कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं, जानने से कि 1 Comment पर Auto Redirect कैसे करें के बारे में पढ़ने से…..

First Time Commenters Ko Thank You Page Par Redirect Kaise Kare in hindi

WordPress Thank You Page Kaise Banaye

Thank You Page बनाने के लिए सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में Login करें. फिर Sidebar में उपलब्ध Pages >> Add New पर Click करके, Page Create करें.

create thank you page

इस Page को Attractive बनाने के लिए, आप इस Page के Content Style को Customize कर सकते हैं. यह ज्यादा से ज्यादा Users को Attract करने में आपकी मदद करता है.

Thank You Message: Thank You Page आपकी Website में Promotion का एक Important Part है इसलिए आपको इसे User Friendly Style में लिखना होगा. इसके लिए आप यहाँ पर कुछ Click, Scrolls, Alert, Animation इत्यादि की मदद ले सकते हैं.

Email Subscriber Form: आप ऐसे Users को अपने Email Subscriber List में Add कर सकते हैं, जो आपके सभी Articles में सबसे पहले Comment करते हैं. इसके लिए आप उनसे Email Subscribtion का Form भी भरवा सकते हैं. आप इन 1st Comment करने वालों को RSS Feed के जरिए Latest Post की Notification भेज सकते हैं.

Social Media: आप आपके Thank You Page में आपके Social Media Accounts का Button भी Add कर सकते हैं. इससे आपको आपके Social Media Platforms पर बढ़ता Traffic देखने को मिलता है.

Most Popular Posts: आप Thank You Page पर अपने Blog की Most Popular Posts के कुछ Glimps Add कर सकते हैं. इस से आपके Blog के नए Posts को भी वह लोग पढ़ेंगे और वहां Comment करेंगे. इस प्रकार आपके Site की Engagement बढ़ती है और हर User आपके Articles में पहले Comment करने के लिए उन्हें पढ़ता है.

Products or Services: ऊपर बताए गए Points के अलावा आप, Thank You Page पर कुछ Products के Affiliate Links भी Add कर सकते हैं. इससे आपकी Passive Income बढ़ जाती है.

Yoast Comment Plugin Use Kaise Kare

1: सबसे पहले Yoast Comment Hacks Plugin को Download एवं Activate करें. उसके बाद Settings >> Comment Hacks पर Click करके Plugin Settings Page Open करें.

Yoast Comment Hacks Plugin

2: इसके बाद Comment Redirect Tab >> Redirect >> Drop-Down Menu पर Click करें.

Yoast Comment Hacks Settings

3: इसमें आपको Thank Page Select करना है, जिसपर आप 1st Time Comment करने वाले लोगों को Redirect कराना चाहते हैं. फिर Save Changes पर Click करके इसके Save करदें.

4: अब जब भी कोई आपके Blog पर First Time Comment करेगा तो, वह आपके Thank You Page पर Redirect हो जाता है. आप इसे किसी भी Email ID से Comment करके Check कर सकते हैं.

Redirect to Thank You Page Without Using Plugin

बिना Plugin के Thank You Page पर Redirect करने के लिए WordPress में Login करें. फिर Appearance >> Editor में Functions.php File को Open करें. अब नीचे दिए Code को Copy करके आपके Functions.Php File में Paste कर दें. Update File पर Click करके Changes Save कर दें.

// Redirect first time commenter on WordPress
function gyanians_redirect_first_time_commenters( $location, $comment ) {

 // get count of user comments
 $comment_count = get_comments( array( 'author_email' => $comment->comment_author_email, 'count' => true ) );

 // check if it's the user first time comment, then redirect to a "custom" page
 if ( 1 == $comment_count ) {
     $location = 'http://your-domain.com/thank-you-for-commenting/';
 }

 return $location;
}

add_filter( 'comment_post_redirect', 'gyanians_redirect_first_time_commenters', 10, 2 );
paste first time commenter redirect code

**Note: ध्यान रखें your-domain.com की जगह आपको आपके Domain की Link Add करनी हैं. इसके बाद आपके Blog पर 1st Time Comment करने वाला व्यक्ति इस Page पर Redirect कर दिया जाता है.

आशा करते हैं आपको WordPress Thank You Page Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (51)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *