TrueCaller क्या है, ट्रूकॉलर से Delete नंबर कैसे निकालें, Record,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे TrueCaller Kya Hai और TrueCaller Se Delete Number Kaise Nikale की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको TrueCaller से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: TrueCaller App Download Kaise Kare, TrueCaller Name Change Kaise Kare, ट्रूकॉलर आईडी कैसे बनाएं, TrueCaller Se Delete Number Kaise Nikale इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article TrueCaller क्या है के बारे में पढ़ने से…

TrueCaller Kya Hai

TrueCaller, किसी भी Unknown Caller की Identification बताने वाला Application है. इसका इस्तेमाल कर हम किसी भी Un-Identified Calls, Spam Calls, Robot Calls इत्यादि का पता लगा सकते हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से आप Call Recording कर सकते हैं, Instant Messaging, Auto Block Spam Calls इत्यादि का लुफ्त उठा सकते है

यह App सभी Platforms के लिए Free में उपलब्ध है. इस App को पहले बाद सन 2009 में Release किया गया था. इस ऐप के Developer Team का नाम True Software Scandinavia AB है. यह एक Freeware Software है.

Truecaller Se Delete Number Kaise Nikale

1.Contacts Se Number Nikale.
2.Search Box Se Number Nikale.
1. Contacts Se Number Nikale

Truecaller से Delete Number निकालने के लिए सबसे पहले आपको Contacts में जाना होगा. इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Identified Numbers के Option पर Click करें. इसमें आपको वो सभी Contacts मिल जाते हैं, जिन्हे आपने अब टक्क Truecaller पर खोजा है. इस List से आप Deleted Numbers खोज सकते हैं.

2. Search Box Se Number Nikale

आप Truecaller Open करके, ऊपर दिए Search Box में उस व्यक्ति के Number के कुछ अंक डालकर ढूंड सकते हैं. अगर आपके Number से कभी भी उस व्यक्ति को Call गया होगा या Call आया होगा तो आपको उसके Number का Suggestion देखने को मिल जाता है.

Truecaller Premium Ke Fayde

1. किसी भी अनजान Caller का नाम बताता है.

2. किसी भी Spam/ Marketing Caller को Directly Block कर देता है.

3. आपके दोस्तों को Instant S.M.S. भेजने की सुविधा देता है.

4. Auto Call Pickup के साथ Assistant Voice Reply का Support.

5. कॉल अटेंड नहीं कर पाने की स्तिथि में Auto Reply की सुविधा.

6. कॉल करने वाले का नाम बताने की सुविधा.

7. ग्रुप S.M.S. की सुविधा.

8. आप यहां पर मैसेज रिप्लाई भी कर सकते हैं, उन मैसेज पर React कर सकते हैं.

9. आप स्टीकर, GIF, Image, Video इत्यादि भेज सकते हैं.

10. आपके Number को किसने खोजा है या किसका Call आने वाला है के बारे में जानकारी देता है.

Truecaller Par Number Kaise Dekhe

Truecaller पर नंबर देखना बहुत आसान है. इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। इसके बाद यह खुद से ही आपके कॉल हिस्ट्री में उपलब्ध Unknown Callers का नाम दिखाने लगता है. इसके अलावा आप यहाँ पर उपलब्ध Search Bar की मदद से Truecaller पर कोई भी Number Search कर सकते हैं.

आपको यहां पर उस व्यक्ति का नंबर लिखना होता है, फिर आपको उसका Real नाम देखने को मिल जाता है. इस एप्लीकेशन पर उसके नाम के साथ साथ, आपको उसकी Email ID, नंबर, स्टेट (Loacation) की जानकारी भी देखने को मिल जाती है.

Truecaller Me Call Recording Kaise Kare

Truecaller में Call Recording के लिए सबसे पहले आपको Trucaller को Default Calling App बनाना होगा. इसके बाद जब भी किसी का Call आता है या आप किसी को Call करते हैं, तो आपके Calling Screen पर आपको Toggle Button Dekhne को मिल जाता है.

आप इस Toggle Button पर Click करके आपके Trucaller की Call Recording शुरू कर सकते हैं.

Truecaller Par Location Kaise Dekhe

Truecaller पर हम किसी की रियल टाइम लोकेशन नहीं देख सकते, पर हम इतना जरूर जान सकते हैं कि वह किस राज्य/ देश से हमें Call कर रहा है. साथ ही वह Number किस Area का है.

Truecaller Kaise Download Karen

आप TrueCaller को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके आप TrueCaller App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Truecaller टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Truecaller: Caller ID & Block App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Truecaller App Install हो जाता है.
Truecaller Deactivate Kaise Kare

Truecaller डीएक्टीवेट करने का तरीका ऊपर आर्टिकल में विस्तार में दिया गया है आप उसे ऊपर आसानी से पढ़ सकते हैं.

Truecaller Name Change Kaise Kare

सबसे पहले Truecaller Open करें, फिर Top Left में उपलब्ध Icon पर क्लिक करें. इसके बाद Edit Profile पर Click करके आप यहाँ से Truecaller का Name Change कर सकते हैं.

Someone You May Know Truecaller Meaning in Hindi

इसका मतलब वह कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे आप जानते हैं.

Truecaller Kis Desh Ka Hai

ट्रूकॉलर Sweden देश का ऐप है

आशा करते हैं आपको TrueCaller Kya Hai और TrueCaller Se Delete Number Kaise Nikale, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *