Water Drop Notch क्या है, वॉटरड्रॉप नॉच के #8 प्रकार

| | 7 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Water Drop Notch Kya Hai और Water Drop Notch Display Ke Fayde.

इसके साथ ही हम आपको Water Drop Notch Display से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Water Drop Notch Display Kya Hota Hai, Water Drop Notch Display Kahan Istemal Hota Hai, Water Drop Notch Display Ke Nuksan, Notch Display Kitne Prakar Ka Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Water Drop Notch Kya Hai

Waterdrop Notch Display एक Design/ Shape है जिसमें कैमरा को Notch के अंदर सेट किया जाता है. यह पानी की बून्द की Shape में होता है. इससे Display का Screen Space बढ़ जाता है. इस डिस्प्ले की शुरुआत Oppo कंपनी ने की थी. जिसमें उन्होंने Oppo F9 मॉडल में सबसे हटकर और अलग नॉच दी थी.

ये नॉच दिखने में बिल्कुल Water Drop की तरह होती है. जिसकी वजह से इसका नाम Water Drop Notch डिस्प्ले रखा गया हैं. इसके अलावा यह Normal Notch Display से काफी छोटा नॉच होता है जो फ़ोन Screen को अलग और नया Look देता है.

इसमें Selfie Camera के साथ Sensors भी लगाए जाते है.

Water Drop Notch Display Kya Hota Hai

यह एक ऐसा Display Design है जिसमें Screen के ऊपर के हिस्से में एक छोटा सा Notch होता है, जो कि Front Camera को Accommodate करता है. इसका Notch Shape पानी का बूंद की तरह होता है इसलिए इसे Water Drop Notch Display कहा जाता है.

यह Screen Space Increase और Display को Bezel-Less Look देता है.

Water Drop Notch Display Ke Fayde

1. यह Screen-To-Body Ratio को Improve करता है जिससे User Experience Enhance होता है.

2. Status Bar Space Preserve करता है जिससे User Notifications, Battery Level, Network Signal इत्यादि को Easily Access और देख सकता है.

3. Water Drop Notch Display Aesthetic Appeal Provide है, जिससे Phone Design Modern और Premium Look में Feel होता है.

Water Drop Notch Display Kahan Istemaal Hota Hai

वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का ज्यादातर इस्तेमाल Smartphones और Tablets में किया जाता है. साथ ही इसका उपयोग कई कंपनियां अपने Latest Smartphone में कर रही हैं जैसे कि Oppo, Oppo F9 Pro इत्यादि. इसके अलावा Vivo कंपनियाँ भी अपने फ़ोन में इस फीचर का इस्तेमाल कर रही है.

Water Drop Notch Display Ke Nuksaan

1. Screen Symmetry Disturb करता है जिससे User Content Viewing और Gaming में Distraction Feel होता है.

2. Sensors और Earpiece Accommodate करने में Limited होता है जिससे Phone Functionality Compromise होता है.

3. Water Drop Notch Display Software Optimization Require करता है, जिससे की Apps और Games Notch Area को Properly Support और Adjust नहीं करता है.

Notch Display Kitne Prakaar Ka Hai

Notch Display अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिसमें Infinity V, O, U और New Infinity Notch शामिल हैं. Infinity O में Notch थोड़ा गोलाकार होता है. वही Infinity U में इसका आकार थोड़ा लंबा होता है.

इसके अलावा New Infinity Display में कंपनी Bezel को पूरी तरह से हटाकर Screen के अंदर ही Notch की सुविधा देती है. Notch Display:

  1. Notch Display
  2. Small Notch
  3. Medium Notch
  4. Punch Hole Notch
  5. Dew Drop Notch
  6. Halo Notch
  7. Water Notch
  8. V, U, O और Infinity Notch
Water Drop Notch Display Kitne Ka Hai

Water Drop Notch Display वाले Smartphone की कीमत ₹4,299 से ₹81,500 रुपये होती है.

अगर आपको Water Drop Notch Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *