Web Hosting क्या है, Hosting कैसे करते हैं, Unlimited,2024
क्या आप भी Internet पर आपकी Website Host करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Web Hosting क्या है कि पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Web Hosting से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Domain Name Kya Hota Hai, Domain Name Kaise Banaye, Sub Domain Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Web Hosting Kya Hai और Hosting Kaise Karte Hain के बारे में पढ़ने से…
Web Hosting Kya Hai
Web Hosting एक Online Service है जिसका इस्तेमाल कर हम Internet पर Websites को Publish कर हर किसी के लिए जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं. इसकी मदद से हम अपने एवं Clients की Website को Host करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक तनकारी पहुंचा सकते हैं. यह Website दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से Access की जा सकती है.
Simple भाषा में Hosting Company आपको अपने Special Computers (Servers) में कुछ Storage Space एवं Traffic को Manage करने कि सुविधाएँ उपलब्ध कराती हैं. आप इन Servers पर अपनी Website का Data Store करके रखते हैं.
जब भी कोई User अपने Browser से आपके Website का Link Type करके, Server पर Request Send करता है, तो आपका Hosting Server, उस Request के According Webpages पर Response Return कराता है. यह Website दुनिया के किसी भी कोने से Access किया जा सकता है.
Hosting Kaise Karte Hain
1: | अपना Hosting Server चुनें. |
2: | Web Hosting Schemes का चयन करें. |
3: | अपना DNS पता बदलें. |
4: | अपनी Website को Upload करें. |
1: अपना Hosting Server चुनें:
Hosting Server दो प्रकार के होते हैं. आप इनमें से कोई भी चुनकर आपकी Website को Host कर सकक्ते हैं:
1.1: Linux Hosting: यह आपको PHP, Perl, Python इत्यादि में लिखी गई Script चलाने की सुविधा देता है. आमतौर पर आप यह PostgreSQL और MySQL डेटाबेस को Support करता है. आज के समय में यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला Hosting Platform है.
1.2: Windows Hosting: यह आपको .NET एवं Microsoft से जुड़ी Technologies का उपयोग करके ASP Scripts को चलाने की सुविधा देता है. यह ज़्यादातर Microsoft SQL Server और Express Database का समर्थन करता है.
2: Web Hosting Schemes का चयन करें
2.1: Shared Hosting: इसमें आप Physical Server Storage को अन्य वेबसाइट Owners के साथ शेयर करते हैं. हालाँकि, इसमें हर किसी का अलग अलग Account होता है, पर Shared Hosting ज़्यादा सुरक्षित नहीं होती और यह बहुत सस्ती होती है. इसमें Server का Running Cost कई सारे Owners के बीच Split हो जाता है.
2.2: VPS Hosting (Virtual Private Server Hosting): इसमें Websites को एक शक्तिशाली सर्वर पर Store किया जाता है. इन Servers को Virtual Compartments में Devide किया जाता है. यह काम एक Dedicated Server Managing Software की मदद से किया जाता है. यह Method High Security के लिए बेहतर माना जाता है.
2.3: Dedicated Hosting: यह सुविधा आपको एक संपूर्ण Server प्रदान कराती है, जिससे यह बाकी सुविधाओं के मुकाबले अधिक तेज़, सुरक्षित और महंगी होती है. यह बड़े Organisations और High Traffic वाली Websites के लिए Best माना जाता है. यह आपको Max Customization, Configuration एवं Installation कि सुविधा देता है.
2.4: Cloud Hosting: यह तरीका आपको Host करने के लिए कई सारे Virtual Servers के साथ काम करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह अचानक में आने वाले Traffic को सँभालने क्षमता प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल करके Host की गई Websites एक Server तक सीमित नहीं रहती हैं.
- Jio Cloud App क्या है, जिओ क्लाउड इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
- SQL क्या है, एसक्युएल कैसे सीखें, Setup कैसे करें, Cammands
3: अपना DNS पता बदलें
एक बाद Website Host होने के बाद इसका Domain Name बदलना जरुरी है. अगर यह नाम आम जिंदगी में इस्तेमाल करना आसान है तो आपके Website का Traffic इससे बढ़ता है. इसके लिए आपको सबसे पहले Domain के Control Panel पर जाना होगा. इसके बाद अपनी Mail ID और Password डालकर Login करें.
उस Domain के Name पर क्लिक करें जिसे अपने हाल में Host किया है. इसके बाद Domain Registration के Section में >> Name Server पर Click करें. अब अपने मौजूदा Web Hosting के Name को Change करें. इसके बाद Update Name Server के Button पर क्लिक करें. अब आपका Domain Name Change हो जाता है.
4: अपनी Website को Upload करें
CPanel का उपयोग करके Website Upload करने के लिए सबसे पहले अपने C Panel में Login करें. इसके बाद File Manager पर Click करें. अब Webroot का चयन करें और Go पर क्लिक करें. इसके बाद सभी Files और Folders को public html और उनसे संबंधित Domain Folder में जोड़ें.
इसके बाद आपकी Files, Host होने के लिए तैयार है. FTP Client का उपयोग करके Website को Upload करने के लिए, आपको सबसे पहले FileZilla Install करना होगा. इसके बाद इसे Open करें. अब File Menu >> Site Manager >> New Site पर क्लिक करें.
इसके बाद नई साइट के लिए एक नाम का चयन करें. फिर FTP Address में अपनी Website का IP Address दर्ज करें, अब आपके पास एक Welcome Confirmation आ जाता है. इसमें आप आपका Username और Password Enter करें और Port को 21 रख दें. Last में Connect पर Click करें.
एक बार आपका FTP जुड़ जाता है, तो आप अपने Files एवं Folders को Manage कर सकते हैं.
- DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार
- MySQL क्या है, MySQL Install कैसे करें, Setup कैसे करें
Domain Name Kya Hota Hai
Domain Name आपकी Website का Primary नाम होता है. इसे हम वेबसाइट का URL भी कहते हैं. लगभग सभी Hosting Company से Server Space Buy करने के लिए आपके पास एक Domain होना जरुरी है. अगर आपके पास Domain Name नही है, तो Hosting Company आपको पहले Domain Name Buy करने के लिए Offer देती है.
Important: CPanel में उपलब्ध /public_html Folder आपके Domain Name का Root Folder होता है. अगर आप किसी भी तरह Changes आपकी Website/ Blog में करन चाहते हैं तो आपको इसके लिए /public_html में Changes करना होता है.
- Hostgator Hosting Par WordPress Kaise Install Kare
- Godaddy Hosting Par WordPress Kaise Install Kare
- WordPress ko Localhost Computer par kaise Install karte hai
Domain Name Kaise Banaye
अगर अपने अपनी वेबसाइट के लिए Domain नहीं ख़रीदा है तो आप Hosting खरीद कर उसमे ही अपना एक Domain बना सकते है. आज के समय में सभी Hosting Compnay आपको Hosting पर Free Domain देती है.
तो आप Hosting में जाकर Direct ही Domain बना सकते है या फिर Hosting खरीद ते वक्त Domain ले सकते है. अगर आपके पास पहले से कोई Domain है तो उसे भी आप अपनी Hosting में Add कर सकते है. Domain कैसे Add करे इसकी Steps नीचे दी गई है.
- Google Drive क्या है, गूगल ड्राइव उपयोग कैसे करें, Backup
- HTML क्या है, HTML कैसे सीखें, File Run कैसे करें, Tags
- HTML से Website कैसे बनाए, Notepad में HTML कैसे बनाए, Tags
आशा करते हैं आपको Web Hosting Kya Hai और Hosting Kaise Karte Hain, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (25)
Nice Post Sir Ji,
Very helpfull me internet par yahi search kar rahan tha but ek bhi post nahi mili .
Thankyou !
your welcome brother .. keep visiting ~
Gyani sir ????bahut acchi information aur bahut achhe se smjhya . Me bhi soch Raha tha apna website WordPress se sift Kru. ????
thanks brother… aapko move krne me kisi bhi tarah ki help chaiye ho to muje jarur btaiyega ~
great article brother.. thanx for sharing
1-Brother aapki site ki loading speed bahut fast hai.. plz meri website ko zara open kar ke dekhiye aur bataiye ki mai apni site ki loading speed kaise improve karu.
2- aapne present time me kaun kaun se plugins install kiye hai?
1. Aapki site open ki mere computer pr bahut fast open hui ….
2. Main is time 5 plugin use kar raha hun 1. Crayon Syntax Highlighter 2. W3 Total Cache 3. WPS Hide Login 4. Yoast SEO 5. WP-PageNavi
and thanks for compliment … keep visiting ~
Hello Neel bro aapki is website ki konsi hosting plan hai aur kaha se li hai
Brother main VPSDime use karta hun jo ki meri company ka server hai ~
very nice information bro…….
thanks brother ~
Sir Jaise main agar yek hosting pe 2 website host karta hu to to meri pahli wali website pe koi effect to nahi padega naa?
nhi brother …
Awesome….you deserve 1000+ Ratings.Bahut badhiya thank u sir ji aap ne mere bhut sare confusion dur kar diye thanks u agian
Thanks for compliment ~ keep visiting ~
bahut hi badiya article hai sir aur sir ye method kisi bhi webhosting provider ke cpannel mein kar saktey hai
Thanks for compliments and yes is method ko aap kisi bhi hosting ke cPanel me use kar skte ho~
मेरी एक कुकिंग वेबसाइट हैं और मेने इसकी होस्टिंग एक व्यक्ति से ली है और उनसे ही मेने अपनी वेबसाइट बनवाई हैं। वेबसाइट बनवाने के लिए उनसे जितने पैसो की बात (मौखिक )हमारी हुई थी मेने उन्हें उतने पैसे दे दिए हैं। लेकिन अब वो मुझसे ज़्यादा पैसे मांग रहे हैं और इस कारन मेरी वेबसाइट को उन्होंने बंद कर दिया हैं। क्या आप मुझे बता सकती हैं की मैं अब कया करू ? क्या उनपर कोई क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं।
Agar aapke pass written bills hai to aap kanuni karwayi kar skt ho .. otherwise nhi…
Oh Niche ka padha nhi tha addomain par bhi WordPress install kar skte hai..
mujhe ye puchna tha kya pahile website me buy ki hue theme dubara use kar skte hai kya free me….without buying..
aur mujhe ye puchna tha schema theme kaisi hai…
Fully coded Hai…Mtlb sirf hme setting karni hai aisa padha to hai..
Yes .. u can use … and Schema theme bahut popular theme hai…