अपनी Website का Traffic कैसे Check करें, Plugins Install करें

लगभग सभी Bloggers, Google Analytics की Help से उनके Blog का Traffic देखते हैं. कुछ Bloggers उनका Real Time Data, Users को भी Show कराते हैं, अगर आप भी आपका Data Show कराने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह हैं. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे अपनी Website का Traffic कैसे Check करें के बारे में पूरी जानकारी.
जैसे लोग उनके Blogs पर उनके Subscribers, Followers, Facebook Fans इत्यादि Show करते हैं, ठीख ऐसे ही वह Real Time Online Users का Data भी उनके Readers को Show करा सकते हैं. इस Data से Readers को आपके Blog के Popularity के बारे में पता चलता है.
यह सुविधा हमें ज्यादातर Discussion Forums, Community Boards, Shopping Sites इत्यादि में देखने को मिल जाती है. आप भी WP-User Online Plugin की Help से अपने Blogs में किसी Specific Page या Widget Area में Real Time Online Users Show कर सकते हो.

Blog पर Real Time Online Users Show करने के लिए Wp-User Online Plugin सबसे Best Plugin है. इसे अब तक 30,000+ से ज्यादा Bloggers अपने Blog पर Use किया है. आप इस Plugin की Settings को अपनी Requirements के अनुसार Change कर सकते हैं.
जैसे कि: Real Time Online Users को Category (Guest, Members and Search Bots) में Show करना, इसके अलावा User किस Page पर Visit कर रहा है इत्यादि. वैसे इसकी Default Settings ज्यादातर सभी Blogs के लिए सही Work करती है.
- Read: WordPress Comments Email Addresses Export Kaise Karte Hai?
- Read: Bloggers Ke Blogging Me Fail Hone Ke 5 Biggest Reasons
- Read: Sirf 1 Seconds Me Free Unlimited WordPress Testing Environment Create Kare
Website Ka Traffic Kaise Check Kare
1: सबसे पहले WordPress में WP-User Online Plugin Install करें. Plugin Activate करने के बाद आप Settings >> User Online पर Click करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2: अब अपने Blog में Real Time Users Show कराने के लिए WP-User Online Plugin के Settings Page पर जाएँ.
3: वहां UserOnline Templates Section में Anchor Tag को Remove कर दें.
4: फिर Scroll Down करके Save Changes Button पर Click करें.

5: इसके बाद Appearance >> Widget में जाकर UserOnline Widget को Sidebar में Add करना है.
6: फिर Widget का Title और Counter का Type Select करके Save Button पर Click करें.

7: आप आपके Blog के Widget Area में Real Time Online Users count देखने को मिल जाता है.
- Google Analytics क्या है, गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है
- YouTube Live Subscriber कैसे देखें, YouTube Subscriber Counter
आशा करते हैं आपको Website Ka Traffic Kaise Check Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Helpfull for me
thank u … keep visiting ~
Aisa blogspot me kaise kare?….
no idea about blogger ~