WhatsApp Hack कैसे हटाए, Whatsapp हैक कैसे पता करें,2024
क्या आपको भी ऐसा लगता है किसी ने आपका Whatsapp Hack कर रखा है? या कोई आपके हर Whatsapp Activity पर नज़र रख रहा है? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे WhatsApp HAck कैसे हटाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको आपके WhatsApp को सुरक्षित कैसे रखना है, WhatsApp पर किस तरह की Activity उसके Hacked होने का संदेह कराती है, WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें इत्यादि की जानकारी के बारे में विस्तार में बताएँगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Whatsapp Hack Kaise Hataye और Whatsapp Hack Kaise Pata Kare के बारे में पढ़ने से…
WhatsApp Hack Kaise Hataye
अगर आपको ऐसा लग रहा है की आपका WhatsApp Hack हो गया है, तो आप निचे दिए Steps को Follow करके अपने WhatsApp Account को और सुरक्षित कर सकते है:
1. सबसे पहले Backup बनाए
WhatsApp पर हमारा Data कभी भी Server पर Store नहीं होता. इसलिए हमे किसी भी तरह की Data Clear या Cache Clear जैसी Activity करने से पहले इसका Backup जरूर ले लेना चाहिए आप यह Backup आपके Google Drive को Connect करके Directly ले सकते हैं.
2. WhatsApp App को Uninstall करें
जैसे ही आपका Backup पूरा हो जाए आप आपके WhatsApp को Uninstall कर दें. अगर आप फिर से Whatsapp को Install करके इस्तेमाल करते हैं तो इस से एक नया Session Create होता है. ऐसे में अगर आपका Whatsapp किसी ने Hack किया हुआ होगा तो उसे इस New Session को Verify कराना होगा.
3. 2-Step Verification को On कर दें
यह आपको WhatsApp अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षित बनाने में मदद करता है. इसके लिए, WhatsApp >> Settings >> Account का चयन करें. इसके बाद Two-Step Verification ऑप्शन को चुनें, Verification कोड Enter करें और इसे Save करें.
इसके बाद कोई दूसरा व्यक्ति अगर आपका WhatsApp खोल भी लेता है तो वह आपके secret code के बिना आपका Whatsapp Access नहीं कर सकता है.
4. Delete WhatsApp Account कर दें
ऊपर बताए गए Steps के बाद भी अगर आपको तसल्ली नहीं है तो आप अपने WhatsApp Account को Permanent Delete करके राहत पा सकते हैं. एक बार जब आप आपका WhatsApp Account Delete कर देते है,तो आप सभी Groups से भी Remove हो जाते हैं.
5. WhatsApp Update करें
इसके अलावा अपने सभी Social Media Applications को Update रख कर भी आप सुरक्षित रह सकते हैं. अगर आप WhatsApp का Official App इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी सुरक्षा का सबसे बेहतरीन ख़याल रखता है.
Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi
आपका WhatsApp Hacked है या नहीं, यह पता लगाने के 2 तरीके हैं:
- Suspicious Activities देख कर.
- Linked Devices की Lists देख कर.
अगर आपके WhatsApp में कुछ ऐसी Activities हो रही हैं जिन्हें आपने नहीं किया है, जैसे: किसी को खुद से Message भेजना, भेजे हुए Messages का Delete होना,अनजान Groups में Join होना, आदि,
तो इसका मतलब है कि आपका WhatsApp किसी अन्य के Control में हो सकता है। ऐसे में, आप तुरंत ऊपर बताए गए Steps को Follow करें।
इसके अलावा, आप अपने Settings >> Linked Devices >> Active Devices में जाकर जांच सकते हैं। अगर यहां पर कोई ऐसी Devices दिख रही हैं, जो आपने नहीं जोड़ी हैं, तो इसका मतलब है कि कोई और आपके WhatsApp पर नजर रख रहा है। इससे छुटकारा पाने के लिए, आप वहां पर उपलब्ध Logout Button का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किसी का WhatsApp कैसे Hack करें, 10 WhatsApp Hacking Tricks
- WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका
- WhatsApp से Payment कैसे करें, व्हाट्सऐप Pay इस्तेमाल करें
Whatsapp हैक पता करने के लिए ऊपर बताए गए सभी तरीकों से आपको पता चल जाएगा की आपका Whatsapp Hacked है या नहीं.
अपने Whatsapp को हमेशा Updated रखें एवं हमेशा Official Apps का ही प्रयोग करें.
WhatsApp hack का पता लगाने के लिए Linked Devices check करें; कोई अनजान डिवाइस हो तो उसे unlink करें। बैटरी जल्दी खत्म हो, अजीब गतिविधियाँ दिखें, या सेटिंग्स बदल रही हों तो 2-Step Verification चालू करें।
आशा करते है आपको Whatsapp Hack Kaise Hataye और Whatsapp Hack Kaise Pata Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)