WhatsApp से Payment कैसे करें, व्हाट्सऐप Pay इस्तेमाल करें,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी बिना किसी 3rd Party App का इस्तेमाल किये बिना आपके Chatting App से Online Payment का लाभ लेना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WhatsApp Se Payment Kaise Kare और WhatsApp Pay Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको WhatsApp Payment से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: WhatsApp Me Payment Kaise Kare, WhatsApp Payment Kya Hai, WhatsApp Se Payment Kaise Karen, WhatsApp Se Payment Kaise Karte Hain, WhatsApp Se Paise Kaise Transfer Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article WhatsApp Payment क्या है के बारे में पढ़ने से…

WhatsApp Se Payment Kaise Kare

सबसे पहले, आपने Phone में WhatsApp >> Settings >> Payments Option पर जाए. इसके बाद आपको Add Payment Method पर क्लिक करके अपना बैंक खाता WhatsApp से जोड़ना होगा. WhatsApp पर किसी भी तरह का Transaction करने के लिए इसी खाते का इस्तेमाल किया जाता है.

WhatsApp UPI Payments Feature step 1

इसके बाद आपको इसमें UPI PIN सेट करना होता है. UPI PIN सेट करने के बाद आप WhatsApp Pay को Use कर सकते हैं. आप जिसको भी पैसे भेजने हैं, उसका Chat खोलें. फिर Attachment Button पर क्लिक करके Payment Option Select करें.

WhatsApp Se Payment Kaise Kare

इसके बाद आप जितने पैसे भेजना है वह Amount Enter करें. Amount Enter करने के बाद Send Button पर Click करें. आपको अब UPI PIN Enter करके Payment Confirm करना होगा. यह Confirm होते ही आपका Payment Transfer हो जाता है.

WhatsApp Pay Se Paise Kaise Transfer Kare

WhatsApp Pay से पैसे Transfer करने के लिए सबसे पहले WhatsApp Open करें. इसके बाद उस Contact को Select करें, जिसे आप Payment करना चाहते हैं. फिर Attachment >> Payment >> Enter Amount पर Click करें. इसके बाद अपनी UPI PIN Enter करें और Confirm करें.

यह Confirmation होते ही आपका Payment Transfer हो जाता है. आप यहाँ पर किसी भी UPI App पर पैसे Transfer कर सकते हैं. आप यहाँ से QR Scan करके Direct Payment Transfer कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको WhatsApp Se Payment Kaise Kare और WhatsApp Pay Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (36)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *