WordPress में New User Add कैसे करें, Permission कैसे दें

जैसा की आप जानते हैं Blogs को Manage करना कितना मेहनत का काम है. अगर ध्यान से देखा जाए तो इसमें Designing, Content Writing, Maintenance, Marketing, Security इत्यादि जैसे बहुत सारे काम आते हैं. अगर आप भी WordPress में New User कैसे जोड़ें से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WordPress Me New User Add Kaise Kare और Permission Kaise De की पूरी जानकारी. तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से….
New User Add Kaise Kare
किसी भी New User को WordPress में Add करने के लिए Dashboard में Login करें, फिर Users >> Add New पर Click करें. अब आपके सामने Add New User का Form आ जाता है. यहाँ पर आप उसकी Information भरकर एक नया User Add कर सकते हैं.

Enter New Username: | यह नाम ऐसा रखें, जो Unique हो एवं Login करते वक़्त याद रखना आसान हो. |
Enter Email ID: | आपको यहाँ उस User की Mail ID डालनी होती है जिससे अगर वह कभी Password भूल जाए तो उसका Password Reset कर सके. |
Enter First Name, Last Name: | यहाँ पर आपको उसकी नाम लिखना होता है जिसे आप Add कर रहे हैं. |
Enter Website: | यहाँ पर आपको उस Website की Link डालनी होती है, जिसपर वह काम करने वाला है. |
अब आपको New User के लिए एक Strong Password Enter करना है इसके लिए आप Show Password पर Click करके एक Strong Password Type कर सकते हैं. अगर आप चाहते है कि आप जिसका New Account Create कर रहें है उसके Credentials उसके Email ID पर जाए तो Send User Notification के Check Box पर Click करना होता है.
अब आपको उस को User Role Assign करना होता है. अलग Tier के Users को WordPress में अलग अलग Fascilities दी जाती है. आप उस User के काम के हिसाब से उसे Role Assign कर सकते हैं. अंत में आपको Add New User Button पर Click करना है.
इसके बाद उस User की ID Create हो जाती है. वह यहाँ पर Login करके उसके Assigned Roles के हिसाब से यहाँ से वो काम कर सकता है.
- SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download
- Google AdSense क्या है, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए, कार्य
- WordPress.Org vs WordPress.Com में अंतर क्या है की पूरी जानकारी
WordPress Me User Ko Remove Kaise Kare
Step 1: WordPress blog में से users delete करने के लिए सबसे पहले आप अपने dashboard में as a administrators login करिये.
Step 2: उसके बाद आप Users >> All Users में जाकर जिस User Account को Delete करना चाहते हो उसपर Mouse ले जाकर Delete Link पर Click कर दीजिये.

Step 3: Delete Link पर Click होते ही आपके सामने 2 Options आयेंगे जिसमे आपसे पूछा जायेगा की जिस User को आप Delete कर रहें हो उसके Contents (Posts, Comments Etc) का क्या करना चाहते हो. दोनों Options को मैंने नीचें Details से Explain किया है.

I) Delete All Content: मुझे नही लगता की कोई भी Bloggers इस Option को Select करेगा क्योंकि इस Option को Select करके User Delete करने से उस User का सभी Posts Etc भी Delete हो जायेंगी और आपके Blog पर बहुत सारे 404 Errors आ जायेंगे.
Ii) Attribute All Content To: इस Option को Select करके User Delete करने के लिए आप एक Other Blog User को Select (assign) करना होगा जिससे की जिस User को आप Delete कर रहें है उसके सभी Contents पर Selected User को Assigned हो जायेगा.
Word Press User Account Delete करने के लिए आपको 2 No. के Option Attribute All Content To की Dropdown से New User के Username को Select करना है और फिर Last में Confirm Deletion Button पर Click पर Click करना है.
- WordPress Plugins क्या होता है, Plugins Install करने के 4 तरीके
- Bootstrap क्या है, Bootstrap के फायदे, इस्तेमाल कैसे करें
- Testing Environment Create कैसे करे – WordPress Tutorial in Hindi
आशा करते हैं आपको WordPress Me New User Add Kaise Kare और Permission Kaise De, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
very very amazing post
thanks … keep visiting ~
Thank you bro awesome .. Make a post on how to optimise Newspaper 8 Theme for google Insight Score in both mobile and desktop version.
thanks for compliment .. i added this topic in my list so i will post soon ~